योगी गोरखपुर के आसपास के जिलों के गन्ना किसानों को देने जा रहे हैं फायदा कैसे
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अपने गढ़ गोरखपुर में हैं। यहां उन्होने पिपराइच चीनी मिल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति कार्यो को जाना। योगी ने कहा कि प्रदेश की सभी चीनी मिलें 25 नवंबर से चालू हो जाएंगी।
गोरखपुर में नाम बदलने की सियासत का लिटमस टेस्ट
सीएम योगी ने मीडिया से बात चीत में बताया कि पिपराइच चिनी मिल 282 गांव में जितना गन्ना का उत्पादन होता होगा अकेले चीनी मिल उसको पेरने का छमता रखता होगा आसपास के चारो जनपदो कुशीनगर देवरिया गोरखपुर महराजगंज के किसानो को लाभ होगा।
कमल संदेश यात्रा: सीएम योगी को छोड़ पूरी सरकार बाइक पर सवार
इस चीनी में मिल से इथनाल को भी बनाने की व्यवस्था चल रही है जब हम गन्ने से सीथे इथेनाल बनाना शूरू कर देंगे तो डीजल और पेट्रोल की खपत कम होगी।
उन्होंने कहा कि इथनाल पर्यावरण हितैशी भी होगा और साथ ही साथ जो भारत का बड़ा पैसा विदेश में जाता है वो पैसा भारत में ही रह जाेएेगा 25 हजार किसानों की सीथे फायदा पहुंचेगा और 5 हजार युवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ेंगे।