योगी सरकार की बड़ी तैयारी, युवाओं को जल्द लगेगी कोरोना वैक्सीन

प्रदेश की योगी सरकार ने कहा है कि युवा वर्ग परेशान न हो जल्द ही उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Shraddha
Update: 2021-04-16 16:00 GMT

योगी सरकार ने कहा युवा वर्ग को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन फाइल फोटो 

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने कहा है कि युवा वर्ग परेशान न हो जल्द ही उनका भी टीकाकरण किया जाएगा। सरकार की तरफ से कहा गया कि जो युवा वर्ग के लोग हैं वो अपनी बारी का इन्तजार करें। इस समय युवाओं को चाहिए कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों में रह रहे बुजुर्गों का कोविड वैक्सीन कराने में सहयोग करें। प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक 88,09,638 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 14,87,037 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी है। इस प्रकार कुल 1,02,96,675 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,23,307 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,78,14,182 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 95,000 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 27,426 नये मामले आये है। प्रदेश में 1,50,676 कोरोना के एक्टिव मामले में से 77,146 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2,435 लोग तथा शेष मरीज चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,429 तथा अब तक 6,33,461 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,05,869 क्षेत्रों में 5,37,420 टीम दिवस के माध्यम से 3,23,79,073 घरों के 15,68,39,178 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रसाद ने बताया कि कई जनपदों से केस ज्यादा देखने को मिल रहे है। प्रदेश में कोविड श्रृंखला को तोड़ना बहुत ही जरूरी है।

युवा बुजुर्गों का कोविड वैक्सीन कराने में सहयोग करें फाइल फोटो 

उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। अपने हाथ को साबुन-पानी से निरन्तर धोते रहें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गों का टीकाकरण अवश्य कराएं।   

Tags:    

Similar News