कर्ज से परेशान युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले मां को भेज दिया बाहर
टेनरी में मजदूरी का काम करने वाला रवि मां निर्मला और छोटे भाई शिव शंकर के साथ रहता था। मां के मुताबिक घरेलू काम के लिए उसने ब्याज पर करीब बीस हजार रुपए लिए थे।;
कानपुर: चकेरी थाना इलाके के जाजमऊ तिवारीपुर में रहने वाले एक बीस वर्षीय युवक रवि वर्मा ने मंगलवार को अंगौछे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से परेशान था।
-टेनरी में मजदूरी का काम करने वाला रवि मां निर्मला और छोटे भाई शिव शंकर के साथ रहता था।
-मां के मुताबिक घरेलू काम के लिए उसने ब्याज पर करीब बीस हजार रुपए लिए थे।
दरवाजा बंद फांसी पर झूला
-रवि मंगलवार को काम पर नहीं गया। किसी बहाने से मां को घर से बाहर भेज दिया।
-इसके बाद उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया।
-आधे घंटे तक आवाज नहीं आने पर दरवाजे को तोड़ा गया। रवि का शव फांसी पर झूल रहा था।