Lucknow Zoo: गर्मी में वन्य-जीवों की देखभाल को लेकर चिड़ियाघर ने उठाए अहम कदम, टाइगर-तेंदुआ के बाड़ों में बनाई गई नई गुफाएं

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में टाइगर, जिराफ, हिरन और षुतुरमुर्ग जैसे विशाल वन्य जीवों के लिए बाड़ों में स्प्रिंकलर सिस्टम लगाये गए हैं।;

Update:2025-04-08 20:13 IST
Lucknow News

Lucknow News: Photo-Social Media

  • whatsapp icon

Lucknow Zoo: अप्रैल माह में बढ़ती गर्मी को लेकर लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान ने अपने वन्य जीवों के लिए विशेष उपाय अभी से शुरू कर दिया है। इन उपायों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गर्मी में कोई भी जीव असुविधा का सामना न करे और वे अपनी प्राकृतिक अवस्था में स्वस्थ रहें। गर्मी के इस मौसम में प्राणी उद्यान ने वन्य जीवों के लिए स्वच्छ पीने का पानी सुनिश्चित किया है। साथ ही शाकाहारी वन्य जीवों के आहार में मौसमी फल और सब्ज़ियों को शामिल किया गया है, जिससे उनकी सेहत बनी रहे।

स्प्रिंकलर सिस्टम से ठंडक का एहसास

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में टाइगर, जिराफ, हिरन और षुतुरमुर्ग जैसे विशाल वन्य जीवों के लिए बाड़ों में स्प्रिंकलर सिस्टम लगाये गए हैं। इससे ये जीव ठंडे पानी का आनंद ले सकते हैं और कभी-कभी पानी में भीगकर खुद को ठंडा रख सकते हैं। अक्सर हिरनों को स्प्रिंकलर के नीचे खेलते हुए देखा जाता है, जो उनके लिए एक प्राकृतिक ठंडक का अनुभव होता है।

डक पॉण्ड में पक्षियों के लिए लगाया गया हरा पर्दा

स्प्रिंकलर सिस्टम के जरिए वन्य जीवों के बाड़ों में सूक्ष्म जलवायु को नियंत्रित किया गया है और आर्द्रता को कम किया गया है, जिससे गर्मी से निजात मिलती है। इसके अलावा डक पॉण्ड में पक्षियों के लिए हरा पर्दा लगाया गया है, जो उन्हें धूप और गर्मी से बचाता है। वहीं वन्य जीवों के बाड़ों में पॉण्ड्स की मरम्मत की गई है, ताकि जीव उसमें नहा सकें और गर्मी से राहत पा सकें। टाइगर और तेंदुआ के बाड़ों में नई गुफाएं बनाई गई हैं, जहां ये आराम से रह सकते हैं।

कूलर्स और अन्य गर्मी से बचाव उपाय

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में गर्मी से बचाव के लिए लगभग 50 कूलर्स लगाए गए हैं, जो वन्य जीवों को ठंडक प्रदान करते हैं। पक्षी बाड़ों में भी गर्मी से बचाव के लिए हरा पर्दा, चटाई और खस का उपयोग किया गया है। तो वहीं चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों के लिए भी पीने का पानी मुहैया कराया गया है, ताकि उन्हें कोई समस्या न हो। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान ने इस गर्मी में वन्य जीवों और दर्शकों की भलाई के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जो इस मौसम में गर्मी से राहत दिलाने में सहायक होंगे।

Tags:    

Similar News