गोरखपुरः बेलीपार में हरदिया गांव के पास रोडवेज बस से हुई टक्कर में तेज रफ्तार फॉर्चूनर के चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घायल युवक फॉर्चूनर में फंस गया।
काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया जिला अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया
इस हादसे में फॉर्च्यूनर सवार बड़हलगंज के सिद्ध बाबा निवासी राम जी पांडे के पुत्र विंध्याचल पांडे और 30 वर्षीय चालक की मौत हो गई। फिलहाल चालक का नाम पता नहीं मालूम हो सका है और बड़हलगंज के वरुण मिश्रा 35 वर्ष फॉर्च्यूनर में सवार थे ।वह गंभीर रूप से घायल है उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
फॉर्चूनर में बड़हलगंज से गोरखपुर जा रही थी जबकि गोरखपुर से सिविल लाइंस इलाहाबाद डिपो की बस बड़हलगंज जा रही थी चश्मदीदों के मुताबिक फॉर्च्यूनर की गति काफी तेज थी बस के चालक ने सड़क पर बने गड्ढे से बचने के लिए गाड़ी दाहिनी तरफ मोड़ इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही फॉर्च्यूनर बस से टकरा गई। टक्कर के बाद एयर बैग खुला था। लेकिन रफ्तार की वजह से फट गया जिससे चालक और बगल में बैठे युवक की मौत हो गई