देहरादून में स्कूल 24 जनवरी को बंद,शीतलहर ठंड का प्रकोप अधिक

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टे भारी बारिश एवं पर्वतीय क्षेत्रों में आलोवृष्टि की चेतावनी दी गयी है। वर्तमान में शीतलहर एवं वर्षा होने से ठंड का प्रकोप अधिक होने की सम्भावना को देखते हुए ठण्ड से बच्चों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने

Update: 2018-01-23 14:33 GMT
देहरादून में स्कूल 24 जनवरी को बंद,शीतलहर ठंड का प्रकोप अधिक

देहरादून:मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घण्टे भारी बारिश एवं पर्वतीय क्षेत्रों में आलोवृष्टि की चेतावनी दी गयी है। वर्तमान में शीतलहर एवं वर्षा होने से ठंड का प्रकोप अधिक होने की सम्भावना को देखते हुए ठण्ड से बच्चों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने जनपद में संचालित कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी शासकीय/गैर शासकीय समस्त शैक्षिक संस्थानों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 24 जनवरी 2018 को 1 दिन का अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जनपद में आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिये है, तथा शिक्षा केन्द्रों पर सभी शिक्षक एवं स्टाप उपस्थित रहेगें।

Tags:    

Similar News