अभी तक तहसील नहीं बन पाया मसूरी, मंडलायुक्त से मिल की मांग

Update:2017-12-19 15:12 IST
अभी तक तहसील नहीं बन पाया मसूरी, मंडलायुक्त से मिल किया अनुरोध

देहरादून: मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने मंडलायुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर से मुलाकात कर मसूरी को तहसील बनाए जाने, मसूरी एवं सहस्रधारा की पार्किंग का कार्य अतिशीघ्र कराए जाने सहित अन्य विकास कार्यों को कराए जाने की मांग की है।

गणेश जोशी ने कहा, कि इन क्षेत्रों के लोगों को अपने छोटे से कार्य के लिए भी देहरादून तहसील आना पड़ता है। इस वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी असुविधा होती है। पूर्व आयुक्त द्वारा मसूरी को तहसील बनाए जाने को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन अभी तक तहसील में काम शुरू नहीं हो पाया है।

विधायक ने मसूरी एवं सहस्रधारा में 13वें वित्त से बन रही मल्टी स्टोरी पार्किंगों के निर्माण कार्य को अतिशीघ्र कराए जाने की बात भी आयुक्त के सामने की। उन्होंने कहा, कि 'मसूरी पर्यटक स्थल है। गर्मी के सीजन में पार्किंग की कमी से पर्यटकों को असुविधा होती है। उन्होंने कहा, कि मसूरी पार्किंग का ढांचा वहां की भौगोलिक स्थिति के विपरीत है जिस कारण पार्किंग का कार्य अधर में लटका हुआ है। विधायक ने पार्किंग के मानचित्र में संशोधन करते हुए आवश्यक धनराशि जारी करने का अनुरोध भी किया।

Tags:    

Similar News