Kanpur Dehat News: ऑटो चालक की नृशंस हत्या, सड़क किनारे मिला शव, राजफाश करने में जुटी पुलिस

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक सुनसान सड़क पर ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Update:2023-08-17 15:42 IST

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक सुनसान सड़क पर ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हत्या किस वजह से की गई, अभी इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क किनारे पड़ा मिला शव, पास ही खड़ा था ऑटो

मामला डेरापुर थाना क्षेत्र के बिवापुर गांव के पास पुखरायां रोड का है। यहां सिकंदरा निवासी सोहित कुमार का शव सूनसान सड़क पर पड़ा मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव के पास मृतक सोहित का ऑटो भी खड़ा हुआ था जिसको सोहित चलाता था। शव मिलने की सूचना पर सीओ एडिशनल एसपी और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड के साथ मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक सोहित की गला रेतकर हत्या कर दी गई है, हत्या क्यों और किस वजह से हुई, इस बात की जानकारी के लिए पुलिस जांच कर रही है। ऑटो चालक मृतक सोहित के परिजनों ने बताया कि सोहित सवारी लेकर निकले थे, पर यहां कैसे पहुंचे जानकारी नहीं हो पाई है। देर रात घर न पहुंचने पर रात से ही उनकी तलाश की जा रही थी। मोबाइल से घटना की जानकारी होने पर सभी लोग मौके पर पहुंचे।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, पुलिस ने कहा जल्द करेंगे राजफाश

मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि थाना डेरापुर के बिवापुर रोड पुखरायां जाने वाली रोड पर सूचना मिली एक डेड बॉडी मिली है। मौके पर हम सभी लोग मौके पर पहुंच गए हैं, मामले में फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड से भी जांच की जा रही है। मामले में पता चला है कि मृतक का नाम सोहित जोशी सिकंदरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, जिनके आधार पर जल्द ही हत्या का राजफाश कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News