Ind Vs SA: बड़ी खबर! सवालों के घेरे में टीम इंडिया, बीच सीरीज बदल सकता है कप्तान
Ind Vs SA:
Ind Vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भी टीम इंडिया ने गँवा दिया। इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका को 149 रन का आसान सा लक्ष्य दिया जिसे साउथ अफ्रीका ने अठारवें ओवर की दूसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया। गौर करने वाली बात ये है कि भारत की तरफ से बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए जहाँ Bhuvneshwar Kumar ने चार ओवर में तेरह रन देकर चार विकेट लिए तो वहीं Avesh Khan और Harshal Patel ने तीन तीन ओवर्स डालकर सिर्फ सत्रह रन दिए। सवाल ये उठता है कि अगर Team India के गेंदबाज़ी क्रम ने इतनी अच्छी गेंदबाज़ी की तो गलती कहाँ हुई , क्या कप्तानी सही नही हुई या अब तक भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी मैच न जीत पाने का प्रेशर आपको बीच मझधार में डुबोता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ये लगातार सातवीं हार है, घरेलू मैदान पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कोई सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में Rishabh Pant की कप्तानी में ये कारनामा होना लगभग नामुमकिन सा लगता है खासकर तब जब इंडियन टीम पहले ही दो मैच हार चुकी है। अगर टीम इंडिया आगामी तीसरा मैच भी हारती है तो सीरीज साउथ अफ्रीका की झोली में जा गिरेगी। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद Rishabh Pant को पहली बार किसी फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था। ऐसे में Rishabh Pant के पास ये बहुत बड़ा मौका था जब वो अपनी दावेदारी कप्तान के रूप में साबित कर सकते थे पर उनका प्रदर्शन बल्लेबाज़ी और कप्तानी दोनों में निराशाजनक रहा। Axar Patel को सिर्फ एक ओवर देना और और प्रमुख गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन करने के बावजूद सात- सात गेंदबाजों का इस्तेमाल करना भी उनकी कप्तानी पर एक प्रश्नचिन्ह लगाता है।