Video Viral: स्कूल ड्रेस में छोटी बच्ची ने परिवार संग गाया भजन, वीडियो देख कर बन जाएगा दिन

Video Viral: वायरल वीडियो में सत्संग के दौरान क्यूट छोटी बच्ची भजन गा रही है। वहीं वहां पर मौजूद सभी लोग उस बच्ची का अनुसरण करते हुए नजर आ रहे हैं, बच्ची स्कूल ड्रेस पहन रखी है, और भगवान की भक्ति में लीन होकर मजे से भजन गा रही है।;

Written By :  Anjali Soni
Update:2022-12-01 13:37 IST

Little Girl Video(video-social media)

Little Girl Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो चेहरे पर मुस्कान के आते हैं। अक्सर लोग अपने खाली समय में सोशल मीडिया का ज्यादा यूज़ करते हैं, और कुछ ऐसे वीडियो की तलाश में होते हैं। जिसे देख कर उन्हें मजा आ जाए। ऐसे वीडियो ज्यादातर बच्चों के होते हैं, क्योंकि वह वीडियो में कुछ ऐसी क्यूट हरकत करते हैं। जिसे देख कर आनंद आ जाता है, ये वीडियो कभी डांस के होते हैं। तो कभी बहुत फनी होते हैं, बच्चों में भी ऐसा टैलेंट होता है। जिसे देख कर हर कोई हैरान हो जाता है। सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसी ही टैलेंटेड क्यूट बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है।

छोटी बच्ची की आवाज में भगवान हनुमान जी का भजन सुन हो जाएगा दिल खुश, देखे वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में सत्संग के दौरान क्यूट छोटी बच्ची भजन गा रही है। वहीं वहां पर मौजूद सभी लोग उस बच्ची का अनुसरण करते हुए नजर आ रहे हैं, बच्ची स्कूल ड्रेस पहन रखी है, और भगवान की भक्ति में लीन होकर मजे से भजन गा रही है। बच्ची को एक दादी पैसे भी दे रही है, परन्तु वह सिर्फ भजन गाने में ध्यान देती है और पैसे लेने से इंकार कर देती है। बच्ची को ऐसा करता देख सभी लोग बहुत हंस रहे हैं, बच्ची हनुमान जी का भजन छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।' दिलचस्प बात है कि बच्ची शानदार लय और ताल के साथ यह भजन गा रही है। जिसे सुनकर हर किसी को आनंद आ जाएगा।

इस क्यूट वीडियो को सोशल मीडिया पर adultsociety ने शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा क्यूट, वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं, यूजर्स वीडियो पर क्यूट कमैंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा जिस तरह से वह पैसे लेने से इंकार कर रही है, वह बहुत अच्छा लगा, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इस सबसे प्यारे वीडियो को देखकर मेरे दिन की शुरुआत एक मुस्कान के साथ हुई, एक ने लिखा बहुत प्यारा इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया।

Tags:    

Similar News