Election Analysis Video: देश के सबसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में है ‘मिनी इंडिया’
Telangana Lok Sabha Election 2024: इस लोकसभा क्षेत्र की जनसंख्या विविधता ब्रिटिश काल से शुरू हुई ।
Telangana Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना की राजधानी से लगभग 15 किमी दूर एक ‘मिनी इंडिया’ है - विविधता और एकता दोनों से भरपूर। तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, बंगाली और उड़िया बोलने वाली विविध आबादी के साथ मल्काजगिरि का 32 लाख मतदाताओं के साथ सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र होने का भी दावा है।
इस लोकसभा क्षेत्र की जनसंख्या विविधता ब्रिटिश काल से शुरू हुई । जब बड़ी संख्या में तमिल लोग रेलवे प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए आ गए। ये रक्षा बलों का भी एक केंद्र बना । इस जिसमें सिकंदराबाद छावनी शामिल है। बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के जवान मल्काजगिरि में बस भी गए।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन या ईवीएम बनाने वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयाँ केरल, कर्नाटक और अन्य राज्यों के नौकरी चाहने वालों के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बन गईं। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक भी यहीं मौजूद है।