Pakistani Girl Ayesha Video: पाकिस्तानी वायरल गर्ल का एक और वीडियो मचा रहा धमाल, करोड़ों लोग देख रहे

Pakistani Girl Ayesha Viral Video: इससे पहले वाले वीडियो में आयशा सिंगल डांस कर रही थी, लेकिन इस वीडियो में आयशा अपने दोस्तों के साथ मिलकर ग्रुप डांस कर रही है।

Written By :  Anjali Soni
Update:2022-11-27 19:36 IST

Pakistani Girl Ayesha Viral Video (video-social media)

Pakistani Girl Ayesha Viral Video: पिछले कुछ दिनों पहले पाक में रहने वाली आयशा नाम की लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें आयशा लता मंगेशकर के एक पुराने गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही थी। वह मेरा दिल ये पुकारे आजा सॉन्ग पर मजेदार कर रही थी, उनका डांस सोशल मीडिया पर आते ही इतनी तेजी से वायरल हो गया था। कि हर कोई उन्ही के गाने और डांस स्टेप को फॉलो कर वीडियो बना रहा था। ऐसे में हर कोई उनके न्यू डांस वीडियो की तलाश में था और अब ये इंतज़ार खत्म हुआ, बता दें कि सोशल मीडिया पर पाक गर्ल का एक और वीडियो धमाल मचा रहा है।

वायरल हुआ आयशा का ग्रुप डांस वीडियो, देख कर फैंस हुए एक बार फिर दीवाने

वायरल वीडियो में लड़की किसी शादी के अंदर डांस करते हुए नजर आ रही है। इससे पहले वाले वीडियो में आयशा सिंगल डांस कर रही थी, लेकिन इस वीडियो में आयशा अपने दोस्तों के साथ मिलकर ग्रुप डांस कर रही है। इस बार आयशा अपने दोस्तों के साथ मिलकर किसी पंजाबी सॉन्ग पर डांस कर रही है। यह वीडियो भी उसी फंक्शन का है जहां से पहले वाला वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भी आयशा उसी स्लोमोशन अंदाज में डांस कर रही है, सबकी नजर आयशा पर ही थमी हुई है।

आयशा के इस कमाल वीडियो को सोशल मीडिया पर enayat_jafri ने शेयर किया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा एक और डांस उफ़, वीडियो पर अब तक 58,622 लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो ने भी आते ही इंस्टाग्राम पर धमाल मचा दिया है, यूजर्स वीडियो पर बहुत ही मजेदार कमैंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यह भी उस वीडियो की तरह बहुतअद्भुत है। सभी यूजर्स पाकिस्तानी गर्ल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News