Saharanpur : आखिर क्यों गौतस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस पर चला रहे ताबड़तोड़ गोलियां || Newstrack ||

cow smugglers पुलिस को देख कर गौ तस्करों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग एक कॉन्स्टेबल घायल बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते इंस्पेक्टर की बची जान।;

Report :  Neena Jain
Update:2022-06-08 16:50 IST
  • whatsapp icon

Saharanpur के थाना बिहारीगढ़ और एसओजी टीम की गौ तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन गो तस्कर गिरफ्तार एक फरार, पुलिस को देख कर गौ तस्करों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग एक कॉन्स्टेबल घायल बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते इंस्पेक्टर की बची जान। सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ के ताल्हापुर जंगल में देर रात पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त रूप से गौतस्करो के साथ मुठभेड़ हो गई पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी पुलिस और बदमाशों के बीच कई घंटे तक मुठभेड़ चली मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश सलमान हसीन और शोएब को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल करें बदमाश सलमान और हसीन गोली लगने से घायल हो गए जबकि इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक कॉन्स्टेबल देवेंद्र भी घायल हुआ है देवेंद्र की दाहिनी बाजू में गोली लगी है वही एक बदमाश सद्दाम फरार होने में कामयाब रहा है पुलिस ने बदमाशों से गोवंश तथा एक कार एक बाइक एक जिंदा गाय और अवैध असलहा बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान जब कॉन्स्टेबल देवेंद्र को बाजू में गोली लगी तो में तेजी से चीखने लगा जिस पर इंस्पेक्टर कॉन्स्टेबल के पास पहुंचा तो बदमाशों ने गोली इंस्पेक्टर पर भी चला दी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण इंस्पेक्टर की जान बच गई। दो घायल बदमाशों के साथ कॉन्स्टेबल को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तीनों का इलाज चल रहा है

Tags:    

Similar News