Video Viral: IAS अफसर के घूंघट से मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
Video Viral: ब्यूरोकेसी में 2021 बैच की महिला IAS अफ़सर कृर्ति राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / SDM सदर फिरोजाबाद के घूंघट की चर्चा खूब हो रही है।;
महिला IAS अफ़सर के घूंघट से मचा हड़कंप: Photo - Social Media
Video Viral: ब्यूरोकेसी में 2021 बैच की महिला IAS अफ़सर कृर्ति राज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / SDM सदर फिरोजाबाद के घूंघट की चर्चा खूब हो रही है। UP के फिरोजाबाद जिले में स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले में तैनात IAS महिला SDM औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं। निरीक्षण के लिए ज्वांइट मैजिस्ट्रेट घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं।
घूंघट वाली महिला कोई और नहीं
न्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं। शुरूआत में उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया। लेकिन जब खुलासा तब हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि SDM मैडम निकलती हैं, फिर क्या वहाँ तो मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए। SDM को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिलीं