T20 World CUP 2021: इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड, देखें विश्व कप के योद्धाओं के रेकॉर्ड

T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पहले स्थान पर हैं।;

Written By :  Divyanshu Rao
Update:2021-11-12 19:57 IST
टी20 वर्ल्ड कप 2021 की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

T20 World CUP 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कौन से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कौन से टॉप पांच बल्लेबाजों (t20 world cup 2021 most runs player) और गेंदबाजों (t20 world cup 2021 most wicket taker bowler) के बारे में...

बाबर आजम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) पहले स्थान पर हैं। बाबर आज़म ने टी20 विश्व कप 2021 में 6 मुकाबले खेले हैं। इन 6 मैचों में बाबर आज़म ने 60.6 की बेहतरीन औसत से 303 रन बनाए। इस दौरान बाबर आज़म ने 4 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जिसकी मदद से इस विश्वकप में सबसे अधिक बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर है।

बल्लेबाजी करते बाबर आजम की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

मोहम्मद रिजवान

दूसरे नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज पाकिस्तान के सलामी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) है। मोहम्मद रिजवान ने 6 मैचों में 70 की औसत से 581 रन बनाए हैं। इस दौरान रिजवान ने चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

मोहम्मद रिजवान की  तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

जोस बटलर 

आईसीसी टी20 विश्व कप में एक मात्र शतक जड़ने वाले इग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। जोस बटलर ने टी20 विश्व कप 2021 में छह मैचों में 89.66 की औसत से 269 रन बनाए हैं। इसमें जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ 60 गेंदों पर शानदार शतकीय पारी खेली हैं।

जोस बटलर बल्लेबाजी करते हुए (फोटो:सोशल मीडिया)

वानेंदु हसरंगा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के वानेंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) हैं। हसरंगा ने इस विश्व कप में 8 मैचों में 5.20 की बेहतरीन इकोनॉमी से 16 विकेट लिए हैं।

एडम जम्पा 

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। एडम जम्पा ने इस टी20 विश्व कप में 6 मैचों में 5.69 की शानदार इकोनॉमी से 12 विकेट लिए हैं। एडम जम्पा ने इस विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

एडम जम्पा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)


 


Tags:    

Similar News