मेक्सिको के बार में अज्ञात शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, हमले में 6 की मौत

Update:2017-06-04 09:22 IST
मेक्सिको के बार में अज्ञात शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, हमले में 6 की मौत
  • whatsapp icon

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के चिहुआहुआ के एक बार में शनिवार को हुए हमले में छह की मौत हो गई जबकि 21 घायल हो गए। अभियोजक कार्यालय के मुताबिक, यह हमला शनिवार सुबह हुआ, एक अज्ञात शख्स चिचो नाम के नाइट क्लब में घुसा और भीड़ पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उसने एके-47 असॉल्ट राइफल से हमला किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस घटना के बाद रेड क्रॉस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल भेजना शुरू कर दिया।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कथित बंदूकधारी से जुड़े साक्ष्यों को जुटाना शुरू कर दिया है।

हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान उजागर नहीं हो सकी है।

सौजन्य: आईएएनएस

Tags:    

Similar News