Pakistan News: पाकिस्तान में 40 साल की हिंदू महिला की बेरहमी से हत्या, सिर व ब्रेस्ट काटा, उधेड़ दी चमड़ी

Pakistan News: महिला की हत्या इतनी बर्बरता के साथ की गई है कि हत्यारे ने महिला का सिर काट दिया है उसके शरीर से खाल को छील दिया है साथ ही ब्रेस्ट को भी काट दिया गया है।;

Report :  Jugul Kishor
facebook icontwitter icon
Update:2022-12-29 12:21 IST
hindu widow women brutally murdered in Pakistan

hindu widow women brutally murdered in Pakistan (Pic: Social Media)

  • whatsapp icon

Pakistan News: पाकिस्तान में हिंदू महिला की हत्या करने का एक मामले सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध में 40 साल की हिंदू महिला की हत्या कर दी गई है। महिला की हत्या इतनी बर्बरता के साथ की गई है कि हत्यारे ने महिला का सिर काट दिया है उसके शरीर से खाल को छील दिया है साथ ही ब्रेस्ट को भी काट दिया गया है। महिला की पहचान हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दया भील के रुप में हुई है, जो सिंध की सिंझोरो की रहने वाली हैं।  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधवा महिला का क्षत विक्षत शव बुरी हालत में सरसों के खेत में बरामद हुआ है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक महिला के शव से सिर और ब्रेस्ट अलग था और उसके शरीर की खाल छिली हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृत महिला के घर भी पूछताछ के लिए पहुंची है।  

बता दें कि हिंदू महिला की हत्या के बाद पाकिस्तान की हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी मौके पर पहुंची है। सांसद कृष्णा कुमारी ने घटनास्थल पर लोगों से बातचीत की है, साथ ही मदद् का आश्वासन भी दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं।  

पाकिस्तान के संघर जिले के पिपल्स पार्टी ऑफ माइनॉरिटजी विंग के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने उन्हे मामले की जानकारी दी और बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News