UNSC Meeting: भारत का पाकिस्तान को सख्त संदेश, खाली करना होगा PoK, यूएन में पड़ोसी मुल्क को जमकर लताड़ा

UNSC Meeting: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान भारत की ओर से एक बार फिर पीओके को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया गया है।;

Update:2025-03-25 13:31 IST

UNSC Meeting   (photo: social media )

UNSC Meeting: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। भारत ने अपने पड़ोसी को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और इस हिस्से को पाकिस्तान को खाली करना ही पड़ेगा। पिछले दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीओके को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान भारत की ओर से एक बार फिर पीओके को लेकर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया गया है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवतानेनी हरीश ने बैठक में कहा कि पाकिस्तान बार-बार जम्मू कश्मीर का नाम लेकर अपने अधिकारों और नैतिकता दोनों का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान को यह बात समझ लेनी चाहिए कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और आगे भी बना रहेगा। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के जिस हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है,उसे वह भी खाली करना होगा।

जम्मू-कश्मीर का राग अलापने पर जमकर लताड़ा

सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान भारत ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बार-बार झूठ बोलने से वह सच नहीं हो जाएगा। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का राग अलापे जाने पर भारत ने जमकर खरी-खोटी सुनाई जिससे पाकिस्तान की पोल एक बार फिर खुल गई। भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता रहा है और उनके जरिए सीमा पार से आतंकवाद की गतिविधियां चलाता है।

हरीश ने कहा कि भारत की संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाला कोई भी बयान हमें मंजूर नहीं है और इसीलिए भारत हर अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर ऐसे बयानों का विरोध करता रहा है। उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि उसे पीसकीपिंग की चर्चा को डाइवर्ट नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है और पाकिस्तान को यह कब्जा हटना होगा। पिछले दिनों भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पीओके को वापस लेने पर जोर दिया था जिस पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी।

बढ़ते आतंकवाद पर भारत में जताई चिंता

भारत ने बढ़ते आतंकवाद और हथियारों के इस्तेमाल पर चिंता भी जताई। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि मौजूदा चुनौतियों का सामना करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सुरक्षा के लिए सेना, पुलिस और पर्याप्त बजट की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि शांति प्रक्रिया में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। कई कठिन ऑपरेशन में महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है। इसलिए यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि पीसकीपिंग की प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण नहीं है।

आतंकी घटनाओं से पाकिस्तान खुद बेहाल

उल्लेखनीय बात यह है कि सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान इन दिनों आतंकी घटनाओं से खुद बेहाल दिख रहा है। हाल में पाकिस्तान में कई आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें काफी संख्या में लोग मारे गए हैं। देश में कई स्थानों पर आतंकी सेना को निशाना बनाने में जुटे हुए हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है।

दरअसल पाकिस्तान को आतंकवाद पर अपना चेहरा बेनकाब होने का डर सताता रहता है। हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर का राग अलापा जाता है जिस पर भारत की ओर से उसे हमेशा मुंहतोड़ जवाब मिलता रहा है।

Tags:    

Similar News