भारत को बेल्ट एंड रोड पहल को लेकर गलतफहमी: चीन

चीन ने बेल्ट एंव रोड फोरम (बीआरएफ) की  के बहिष्कार करने की कथित योजना को लेकर आयी रपटों पर दबी प्रतिक्रिया करते हुए केवल इतना कहा है कि भारत ने एक क्षेत्र ए

Update:2019-04-15 20:10 IST

बीजिंग: चीन ने बेल्ट एंव रोड फोरम (बीआरएफ) की के बहिष्कार करने की कथित योजना को लेकर आयी रपटों पर दबी प्रतिक्रिया करते हुए केवल इतना कहा है कि भारत ने एक क्षेत्र एक सड़क पहल (बीआरआई) को गलत समझा है और उसे ऐसा फैसला लेने से पहले "इतजार करना चाहिए" का सुझाव दिया है।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2013 में सत्ता में आने के बाद अरबों डॉलर की इस परियोजना की शरुआत की थी। यह परियोजना दक्षिणपूर्व एशिया , मध्य एशिया , खाड़ी क्षेत्र , अफ्रीका और यूरोप को सड़क एवं समुद्र मार्ग से जोड़ेगी।

यह भी पढ़ें......‘अंधाधुन’ ने चीन में मचाई धूम, 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार

बीआरएफ की दूसरी बैठक 25 से 27 अप्रैल तक होने की संभावना है। चीन ने कहा कि 100 देशों के प्रतिनिधियों समेत दिग्गज नेताओं ने बैठक में शामिल होने की सहमति जताई है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू कांग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि ' एक क्षेत्र एक सड़क ' पहल आर्थिक सहयोग परियोजना है और इसमें क्षेत्रीय विवाद शामिल नहीं हैँ।

यह भी पढ़ें......चीन के एक शहर ने उत्तर कोरिया के लिए एक नई सीमा खोली

उन्होंने कहा , " बीआरआई में शामिल नहीं होने की भारत की टिप्पणी के विभिन्न कारण है। मैं कहना चाहता हूं कि बीआरआई एक खुली एवं समावेशी आर्थिक सहयोग पहल है। इसमें क्षेत्रीय और समुद्री विवाद की जगह नहीं है। "

भारत के बैठक के बहिष्कार की योजना पर कांग ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत इस बारे में ज्यादा अच्छा जवाब दे सकता है।

यह भी पढ़ें......आईएमएफ, विश्व बैंक ने चीन के कर्ज को लेकर सावधानी बरतने का आग्रह किया

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीआरआई पर कुछ पक्षों को गलतफहमी हो सकती है और इस तरह कुछ गलत निर्णय हो सकते हैं। चीन साझा लाभ के लिए सहयोग और परामर्श के सिद्धांत पर चलता है और यह सिद्धांत नहीं बदलेगा।

(भाषा)

Tags:    

Similar News