इराकी सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, आईएस के 80 आतंकियों को मार गिराया

 इराकी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान ताल अफार के पास सोमवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आीएश) के 80 आतकंवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के बयान के हवाले से बताया कि 15 इन्फेंट्री डिविजन के जवा

Update: 2017-09-12 07:47 GMT

बगदाद: इराकी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान ताल अफार के पास सोमवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आीएश) के 80 आतकंवादियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) के बयान के हवाले से बताया कि 15 इन्फेंट्री डिविजन के जवानों ने आईएस के 65 आतंकवादी और विस्फोटक पेटी पहने 15 आत्मघताी हमलावरों को मार गिराया।

ये भी पढ़ें... उत्तर कोरिया पर यूएनएससी के नए प्रतिबंधों पर चीन ने जताई सहमति

बयान के मुताबिक, जवानों ने आईएस के दो वाहन और चार ठिकाने भी नष्ट कर दिए।

बयान के मुताबिक, कई आतंकवादी भागने में कामयाब रहे और कुर्दिश पेशमर्गा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

ये भी पढ़ें... राहुल गांधी भी हुए पीएम मोदी के मुरीद, कहा- मुझसे भी बेहतर वक्ता हैं

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने 31 अगस्त को ताल अफार और इसके आसपास के क्षेत्रों को आईएस के चंगुल से पूर्ण आजाद कराने का ऐलान किया था।

Similar News