फिलीपींस: मैंगखुट तूफान- भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हुई

Update:2018-09-24 10:46 IST
फिलीपींस: मैंगखुट तूफान- भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हुई
  • whatsapp icon

मनीला: फिलीपींस में पिछले सप्ताह मैंगखुट तूफान आने के बाद दो बड़ी भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि रविवार रात तक खनन के लिए मशहूर इटोगोन टाउन से 49 शव निकाले गए।

यह भी पढ़ें .....फिलीपींस : तूफान में मृतकों की संख्या बढ़कर 81 हुई

बचावकर्मियों ने नागा शहर से भूस्खलन की जगह से 46 अन्य शव निकाले हैं। इटोगोन में एक अधिकारी ने कहा कि 19 अन्य अभी लापता हैं।

बचावकर्मी नागा शहर में भूस्खलन की घटना में लापता 40 अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। भूस्खलन के चलते करीब 30 घर नेस्तनाबूद हो गए। रहात कार्यो से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि मैंगखुट तूफान और दो भूस्खलन की घटना में करीब 200 लोग मारे गए हैं।

मैंगखुट के चलते करीब 16 लाख किसान और मछुआरे प्रभावित हुए हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News