पीएम मोदी पहुंचे गुयाना, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने किया स्वागत

PM Modi in Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 वर्षों में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-20 08:45 IST

PM Modi in Guyana:

PM Modi in Guyana: ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद देश के प्रधानमंत्री पांच दिनों की यात्रा के लिए गुयाना पहुंचे हुए हैं। जहाँ आज यानी बुधवार के दिन जॉर्जटाउन पहुँचने के बड़ा गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि इरफान अली ने खुद पीएम मोदी की आगवानी की और गुयाना की धरती पर कदम रखते ही जोरदार स्वागत किया। वहीँ जानकारी के लिए बता दें कि 56 वर्षों में गुयाना की यात्रा करने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री है। 

पीएम मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 वर्षों में गुयाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी गुयाना की यात्रा पर है जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ वहीँ जॉर्जटाउन में  गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। बता दें कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। साथ ही संसद की विशेष बैठक को भी सम्बोधित करेंगे। वे दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ भी शामिल होंगे। 

CARICOM समिट में लेंगे हिस्सा  

गुयाना की बता करे तो यहाँ लगभग 40 फ़ीसदी आबादी भारतीय मूल की है। यहाँ तक की वहां के राष्ट्रपति इरफ़ान अली भी भारतीय मूल के ही है। उनके पूर्वज 19वीं सदी की शुरुआत में गिरमिटिया मजदूर के तौर पर गुयाना पहुंचे थे। आपको बता दें कि गुयाना की संसद को भी पीएम मोदी सम्बोधित करेंगे साथ ही दूसरे भारत-CARICOM समिट में भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी पांच दिनों की यात्रा पर गुयाना पहुंचे हुए हैं। ये ब्राजील से सीधे गुयाना की यात्रा पर है। 

Tags:    

Similar News