अब सीरिया का सिर्फ 8 प्रतिशत हिस्सा IS के नियंत्रण में : रूस

रूसी सेना का कहना है कि सीरियाई क्षेत्र के आठ प्रतिशत से भी कम हिस्से पर ही आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नियंत्रण बचा है क्योंकि सीरियाई सरकारी बलों ने रूसी विमानों की मदद से देश के ज्यादातर भाग को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया है।

Update:2017-10-14 15:40 IST

माॅस्को : रूसी सेना का कहना है कि सीरियाई क्षेत्र के आठ प्रतिशत से भी कम हिस्से पर ही आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नियंत्रण बचा है क्योंकि सीरियाई सरकारी बलों ने रूसी विमानों की मदद से देश के ज्यादातर भाग को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सशस्त्र बल जनरल स्टाफ के मुख्य संचालन निदेशालय के प्रमुख सर्गेई रुदस्कोई ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि पिछले महीनों में आईएस के कब्जे वाले 5,841 वर्ग किलोमीटर इलाकों में कमी आई है और 142 इलाकों को मुक्त कराया गया है।

यह भी पढ़ें ... इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी का दावा: इस साल इराक से IS का पूरा सफाया

उन्होंने कहा कि सीरियाई सैनिक हजारों आईएस आतंकवादियों के हमलों को नाकाम करते हुए देश के पूर्वी भाग में आगे बढ़ रहे हैं। रुदस्कोई ने कहा कि सरकारी बलों ने मध्य सीरिया में अकेरबाट शहर में आईएस का पूरी तरह सफाया कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सीरियाई सैनिक और रूसी वायु सेना आईएस आतंकवादियों और अन्य आतंकवादी संगठनों के पूरे सफाये तक उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे। सीरिया में जारी गृह युद्ध की शुरुआत 2011 में हुई थी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News