सोमालिया के होटल पर अल शबाब का हमला, अंधाधुंध फायरिंग में 20 की मौत

Update: 2016-01-25 08:30 GMT

मोगादिशू : अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के एक होटल में चरमपंथी संगठन अल शबाब ने हमला कर दिया। हमले में बीस से अधिक लोग मारे गए। पुलिस ने बताया कि अल शबाब के आतंकवादियों ने होटल को अपने कब्जे में ले लिया था। तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस ने होटल को मुक्त कराया। इस दौरान चरमपंथियों ने कई विस्फोट भी किए। चरमपंथी जिस वक़्त अधाधुंध फायरिंग कर रहे थे उस वक़्त होटल में एक समारोह चल रहा था।

हमले के दौरान क्या हुआ

- सोमालिया के एक होटल में चरमपंथियों का हमला।

-हमले में 20 से ज्यादा मरे।

-चरमपंथियों ने होटल में कस्टमर की तरह प्रवेश किया

-घुसते ही चरमपंथियों ने गोलियां चलाई।

-अंधाधुंध फायरिंग में 20 लोग मरे।

-सुरक्षा बलों के साथ चरमपंथियों की मुठभेड़ हुई।

-तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बल ने होटल को मुक्त कराया।

-सुरक्षा बलों ने होटल में फंसे कई लोगों को बचाया।

- हमले की जिम्मेदारी अल शबाब ने रेडियो के माध्यम से ली।

अल शबाब पहले भी कर चुका है इस तरह के हमले

-अल शबाब ने पिछले सप्ताह केन्या के एक सैन्य ठिकाने पर हमला किया था।

-अल शबाब का दावा कि उसने 100 सैनिकों को मारा।

-केन्या ने हमले की पुष्टि की लेकिन मारे गये लोगों की संख्या के बारे में नहीं बताया।

-पिछले साल नवंबर में वित्तीय राजधानी बामाको के रीडेसन होटल पर भी हमला किया था ।

-हमले में 14 विदेशियों और हमलावर समेत 21 लोग मारे गए थे।

Tags:    

Similar News