×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Violence: दिल्ली के बाद आंध्र प्रदेश में हिंसा, हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में हुई पत्थरबाजी

Hanuman Janmotsav Violence : हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri Violence) के अलावा आंध्र प्रदेश के कुरनूल से भी हिंसा की खबरें आई सामने।

Bishwajeet Kumar
Published on: 17 April 2022 8:01 AM IST
Violence
X

हिंसा (प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया)

Hanuman Janmotsav Violence : देश के बीते कुछ वक्त से कई राज्यों में धार्मिक उत्सव पर उपद्रव और हिंसा का बादल छाया रहा है। जहां पहले रामनवमी के दिन मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से हिंसा की खबरें आई, वहीं हनुमान जन्मोत्सव पर राजधानी दिल्ली जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) से देर शाम हिंसा (Delhi Violence) की खबर आई इसके अलावा आंध्र प्रदेश से भी हिंसा (Andhra Pradesh Violence) की खबर आयी।

आंध्र प्रदेश में हिंसा

हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के मौके पर राजधानी दिल्ली जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा पथराव और उपद्रव की खबरें सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश के कुरनूल से भी हिंसा की खबर सामने आई है। बताया जा रहा कि कुरनूल में हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस का आयोजन किया गया था। इस दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी किये। इस हिंसक झड़प में दोनों गुटों की ओर से कई लोग घायल हो गए।

कल काम हुआ था दिल्ली में हिंसा

राजधानी दिल्ली में कल हनुमान जयंती के मौके पर एक बार फिर और सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई। कल हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली के कई हिस्सों में जुलूस और शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसी तरह उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी धार्मिक संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर एक शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें दो समुदायों के लोगों के बीच किसी बात को लेकर भिड़ गए। देखते ही देखते यह घटना एक हिंसा का रूप लेने लगी थोड़े ही वक्त में दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई और हथियार भी चलें।

पुलिसकर्मी हुए घायल

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर देर शाम करीब 5:30 बजे हनुमान जयंती की शोभायात्रा कुशल सिनेमा के तरफ से गुजर रही थी। उसी वक्त शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया। इस पथराव के बाद उपद्रियों ने रास्ते पर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी अपना निशाना बनाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ उसे आग के हवाले कर दी गई। यह सब अराजक घटना होते ही मौके पर भीड़ इधर-उधर भागने लगी भगदड़ का माहौल मर जाने के बाद कुछ पुलिसकर्मी लोगों को रोकने के लिए सड़कों पर आएं मगर इस हिंसा के दौरान उपद्रियों धारा पुलिसकर्मी पर भी हमला किया गया। इस हमले में करीबन 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा एक अन्य आम नागरिक भी हिंसा का शिकार हुआ।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story