TRENDING TAGS :
Andhra Road Accident: आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा, ट्रक और बस के बीच भिड़ंत, 9 लोगों की मौत, 20 जख्मी
Andhra Road Accident: हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 20 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें कईयों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
Andhra Road Accident (photo: social media )
Andhra Road Accident: आंध्र प्रदेश से एक अत्यंत ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। यहां एक ट्रक और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बड़े पैमाने पर जनहानि हुई। घटना नेल्लोर जिले की है। हादसे में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं, 20 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें कईयों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
नेल्लोर डीसीपी कवाली वेंकटरमण ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मुसुनुरू टोल प्लाजा पर एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फौरन एंबुलेंस के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य पांच लोगों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ा।
सभी घायलों को नेल्लोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। वहीं, घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जनवरी में भी हुआ था बड़ा हादसा
नेल्लोर जिले में बीते माह यानी जनवरी में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यहां के गुडलुरू मंडल के मोचेरला में हाईवे पर तेलंगाना राज्य परिवहन निगम की बस और एक ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बस ड्राइवर विनोद की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में सात अन्य लोग जख्मी हुए थे। बस हैदराबाद से तिरूपति की ओर जा रही थी।