TRENDING TAGS :
असम कांग्रेस का बड़ा कदमः रिजल्ट से पहले बचाने में जुटी प्रत्याशियों को
असम में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को जयपुर लाया गया है।
दिसपुर: असम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया और रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट निकलने में अभी 25-26 दिनों की देरी है। इस बीच खबर आ रही है कि असम में मतगणना से पहले ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को सहेजने में जुट गई है।
कांग्रेस प्रत्याशियों को लाया गया जयपुर
जानकारी के मुताबिक असम में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को जयपुर लाया गया है। बताया जा रहा है कि जयपुर के फेयर माउंट होटल में उन्हें ठहराया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस ने जोड़-तोड़ की राजनीति से बचने के लिए यह कदम उठाया है।
2 मई तक जयपुर में ही रहेंगे प्रत्याशी
खबर ये भी मिली है कि असम में हार्स ट्रेडिंग की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों को जयपुर शिफ्ट किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कांग्रेस के साथ ही एआईयूडीएफ के प्रत्याशी भी जयपुर भेजे गए हैं। यह सभी प्रत्याशी 2 मई तक जयपुर में ही रहेंगे। 2 मई को रिजल्ट आने के बाद इनकी असम वापसी होगी।