×

Assam: असम ब्रह्मपुत्र में 75 लोगों से भरी नौका डूबी, 20 लापता

Assam News: नाव पर कम से कम 75 लोग सवार थे। जिसमें कई स्कूली छात्र भी शामिल थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Sep 2022 7:51 AM GMT
assam boat capsized
X

असम ब्रह्मपुत्र में 75 लोगों से भरी नौका डूबी (photo: social media )

Assam News: असम के धुबरी जिले में गुरुवार को ब्रह्मपुत्र नदी में कई स्कूली छात्रों सहित कम से कम 75 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। जिसमें लगभग बीस लोगों के लापता होने की खबर आ रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के जवान खोज और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने नौका दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि धुबरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एक देशी नाव पलट गई है। नाव पर कम से कम 75 लोग सवार थे। जिसमें कई स्कूली छात्र भी शामिल थे। कई लोग तैर कर निकल आए हैं जबकि लगभग 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश और खोज के लिए बचाव दल ने अभियान शुरू कर दिया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story