×

Coronavirus: असम सरकार ने कोरोना को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस, कर्फ्यू का समय भी बदला

Coronavirus: असम में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है, जो कल से लागू होगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 9 Aug 2021 9:26 AM GMT
असम सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइंस
X

हिमंत बिस्वा सरमा (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Coronavirus: असम में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है, जो कल से लागू होगी। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कर्फ्यू की टाइमिंग शाम 6 से सुबह 5 बजे तक कर दी गई है। असम में कोरोना के मामलों में राहत देखने को मिली है। बीते रविवार को राज्य में 568 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 15 मरीजों की मौत हुई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा जारी कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक, असम में रविवार को कोरोना संक्रमण के 568 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में 15 और मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,74,100 हो गई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 5387 तक पहुंच गया है। राज्य में अभी 9712 एक्टिव मरीज हैं और कुल 5,57,654 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story