×

Saptahik Rashifal 13 se 19 October 2024: इस राशि के लिए इस सप्ताह रहेगा राजयोग, बढ़ेगा धन, जानिए 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 13 October se 19 October 2024: (साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 ) : जानिए साप्ताहिक राशिफल में जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी ।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 12 Oct 2024 8:31 AM IST
Saptahik Rashifal 13 se 19 October 2024: इस राशि के लिए इस सप्ताह रहेगा राजयोग, बढ़ेगा धन, जानिए 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल
X

13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 साप्ताहिक राशिफल 13 October se 19 October 2024 Ka Love Saptahik Rashifal :अप्रैल का यह सप्ताह मेष से मीन राशि के जातक के लिए बिजनेस सेहत और प्यार को लेकर साप्ताहिक भविष्यफल में आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, इस सप्ताह का पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack का लव साप्ताहिक राशिफल ) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

साप्ताहिक मेष राशिफल 13 October se 19 October 2024 ( Aries Horoscope Weekly ) मेष राशि को इस सप्ताह ससुराल पक्ष से आपके रिश्ते बेहतर होंगे। इसके साथ ही आप अपने ससुराल जाकर अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिताने की इच्छा भी जाहिर कर सकते हैं। आपके बीच आपसी समझ बहुत अच्छी रहेगी और आप एक दूसरे को अच्छे उपहार भी देंगे।

  • मेष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जीवनसाथी तथा परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में अपने लव पार्टनर की भावनाओं को आहत ना करें।
  • मेष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक किसी भी अधेड़ उम्र की महिला को लाल रंग की साड़ी देंगे तो नौकरी में लाभ होगा।
  • मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग :- सफेद,शुभ अंक :- 1

साप्ताहिक वृष राशिफल 13 October se 19 October 2024 (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशि के जातक के लिए इस सप्ताह शादीशुदा लोग इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। जिससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते तो बेहतर होंगे ही, साथ ही आपके इस खूबसूरत रिश्ते को देखकर लोग आपका सम्मान भी करते नजर आएंगे। यह समय प्यार में आगे बढ़ने का होगा।

  • वृष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक पार्टनर को दिए वचन का ठीक से पालन करें।
  • वृष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक नारंगी रंग का कपड़ा पहनकर ही किसी खास काम को करें लाभ मिलेगा।
  • वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग:- केसरिया,शुभ अंक :- 5

साप्ताहिक मिथुन राशिफ6 October se 19 October2024( Gemini Horoscope Weekly) मिथुन राशि के जातक आपके दांपत्य जीवन कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है, जिसका निगेटिव असर आपके रिश्तों पर दिखाई देगा। आप किसी से प्यार करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी भावनाएं नहीं बता पाते हैं और फिर आपका यह एकतरफा लगाव आपकी खुशियों को बर्बाद कर सकता है।

  • मिथुन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातकभावनात्मक रूप से पार्टनर आपके साथ जुड़ने की कोशिश करेंगे।
  • मिथुन राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातकप्यार बना रहें इसके लिए घर में खुशबू वाला प्लांट लगाए
  • मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग :- हरा,शुभ अंक:- 8

साप्ताहिक कर्क राशिफल13 October se 19 October 2024(Cancer Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक आपको अपने लवमेट के साथ अंतरंग पल बिताने का मौका मिल सकता है। आप अपने लवमेट के साथ समय बिताकर जीवन की परेशानियों को भूल जायेंगे। आपका प्रेमी आपको पूरी तरह समझेगा और आपके साथ अच्छा व्यवहार करेगा।

  • कर्क राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातकजीवनसाथी तथा परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में अपने लव पार्टनर की भावनाओं को आहत ना करें।
  • कर्क राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह जातक गले में रेड स्टोन पहने व्यवसाय में लाभ होगा।
  • कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग :- ग्रे,शुभ अंक :- 4

साप्ताहिक सिंह राशिफल 13 October se 19 October2024(Leo Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातकलव लाइफ में कोई बड़ा विवाद होने की संभावना है। आपको महसूस हो सकता है कि आपके वैवाहिक जीवन की नींव मजबूत नहीं है। अपने प्रेमी को किसी यात्रा पर ले जाने का वादा किया था, तो आप इस सप्ताह उसे पूरा करने में असफल रहेंगे।

  • सिंह राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक वैवाहिक संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे। दोस्तों के साथ मेल-मिलाप प्रसन्नता देगा।
  • सिंह राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह जातक राधा-कृष्ण की फोटो ना हो तो लगाएं, परिवार के साथ संबंध मधुर रहेंगे।
  • सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग :- लाल,शुभ अंक:- 7

साप्ताहिक कन्या राशिफल 13 October se 19 October2024 (Weekly Virgo Horoscope )इस सप्ताह इस राशि के जातक लव लाइफ के लिए ठीक नहीं है। इस सप्ताह पति-पत्नी अपनी ही दुनिया में खोए हुए, एक-दूसरे के साथ सुख-सुविधाओं का आनंद लेते नजर आएंगे। अगर आपके पार्टनर को लगता है कि आप उन्हें पर्याप्त समय नहीं देते हैं तो अब आप उनके लिए समय निकाल सकते हैं।

  • कन्या राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक जीवनसाथी तथा परिवार के साथ कुछ समय मनोरंजन और शॉपिंग में व्यतीत होगा।
  • कन्या राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक घर से निकलते वक्त दाया पैर को पहले निकालें, काम बनेगा।
  • कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number)शुभ रंग :- बैंगनी,शुभ अंक:- 9

साप्ताहिक तुला राशिफल 13 October se 19 October 2024( Weekly Libra Horoscope ) तुला राशिफल की गणना के अनुसार इस सप्ताहकोई तीसरा व्यक्ति कपल्स के बीच मतभेदों का फायदा उठाकर गलतफहमियां पैदा कर सकता है। इस समय आप अपने पार्टनर के प्रति जितना ईमानदार रहेंगे, आपके और आपके प्रेम संबंध के लिए उतना ही अच्छा रहेगा। इससे आपकी लव लाइफ तनाव मुक्त रहेगी।

  • तुला राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक पार्टनर की अपेक्षाओं को ठीक से समझें। कुछ बातों में बदलाव करना होगा।
  • तुला राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक रात को सोते वक्त सिरहाने पानी रखें और सुबह उसे 7 बार उबार कर पेड़ में डाल दें,फिर देखें लाभ
  • तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग :- लाल,शुभ अंक :- 4

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 13 October se 19 October 2024 (Scorpio Horoscope Weekly ) वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताहआपकी लव लाइफ में कई घटनाएं एक साथ घटेंगी। जीवनसाथी पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। आपको कुछ ऐसे मौके मिलेंगे जब आप अपनी लव लाइफ को और भी मजबूत बना पाएंगे। प्रिय के बीच कोई पुराना विवाद दूर करने में सफल रहेंगे।

  • वृश्चिक राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध बने रहेंगे। अपने लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें।
  • वृश्चिक राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक कोई शुभ समाचार घर का माहौल खुशनुमा बना देगा
  • वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग :- पीला,शुभ अंक:- 2

साप्ताहिक धनु राशिफल13October se 19 October 2024(Sagittarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह आपके प्रेमी को किसी निजी काम के कारण आपसे दूर जाना पड़ सकता है। अपने प्रिय की अनुपस्थिति में आप इस सप्ताह बिल्कुल खालीपन और अकेलापन महसूस करेंगे। विवाहित लोग साथ में कहीं घूमने जा सकते हैं। समय का फायदा उठा पाएंगे।

  • धनु राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह इस राशि के जातकपार्टनर और आपके विचार अलग हैं, ये बात समझकर रिश्ता सुधारने की कोशिश करें।
  • धनु राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातकऑफिस में सहयोगियों को प्यारा से मैसेज भेजें, मतभेद दूर होंगे।
  • धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number)शुभ रंग :- हरा, शुभ अंक :- 6

साप्ताहिक मकर राशिफल 13 October se 19 October 2024( Capricorn Horoscope Weekly) इस सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन को बेहद कठिन परिस्थिति से गुजरना पड़ सकता है, जिससे आपका मन विचलित नजर आएगा। न चाहते हुए भी आप खुद को ध्यान केंद्रित नहीं रख पाएंगे। हो सकता है आपको कुछ ऐसा पता चले जिससे आपका दिल पूरी तरह टूट जाए।

  • मकर राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक परिवार जनों तथा जीवनसाथी का आपके प्रति उचित सहयोग बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां रहेंगी।
  • मकर राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक घर में गौतम बुद्धा रखेंगे तो आपका बिगड़ा काम बन जाएगा।
  • मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग:- नीला, शुभ अंक :- 6

साप्ताहिक कुंभ राशिफल 13October se 19 October 2024 ( Aquarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक लव लाइफ के लिए सामान्य से बेहतर रहेगा। इस दौरान आपके जीवन में कई ऐसी स्थितियाँ आ सकती हैं जब आप केवल अपने जीवनसाथी को ही अपने साथ खड़ा कर पाएंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके दांपत्य जीवन में मधुरता लाने का काम करेगा।

  • कुंभ राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक पार्टनर के स्वभाव में आ रहे बदलाव पर ध्यान दें। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकता है।
  • कुंभ राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक घर में कोई भी जानवर चाहे कुत्ता या बिल्ली पाल लें, लाभ मिलेगा।
  • कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7,11, शुभ रंग :- गुलाबी

साप्ताहिक मीन राशिफल 13 October se 19 October 2024 (Pisces Horoscope Weekly )

इस सप्ताह इस राशि के जातक इस सप्ताह अपनी मीठी बातों से आपके मन को प्रसन्न करेगा और यह समय आपके प्यार में आगे बढ़ने का समय होगा। इस राशि के कुछ विवाहित लोगों को जीवनसाथी के साथ घूमने-फिरने का मौका मिलेगा।

  • मीन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक घर में मेहमानों का आगमन होगा तथा आपसी मेल-मिलाप सबको खुशी देगा। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत होगा।
  • मीन राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह इस राशि के जातक बच्चों की सैतानियों को नजरअंदाज कर दें, तो आपका काम बनेगा।
  • मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) शुभ रंग :- लाल,शुभ अंक :- 3
  • 13 October se 19 October 2024 Ka Love Saptahik Rashifal, Saptahik Rashifal 13 October se 19 October 2024, 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 साप्ताहिक राशिफल, Saptahik Rashifal ,Saptahik horoscope and Weekly Zodiac, Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल,rashifal hindi mesh vrishabh mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbha meen साप्ताहिक राशिफल 13 October se 19 October2024 Ka Saptahik Rashifal, Weekly Rashifal love, weekly Rashifal business, weekly Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल, Saptahik Rashifal ki bhavishyavani, मेष का प्यार, कुंभ का जीवनसाथी, मीन का करियर, मिथुन की सेहत, Meen Saptahik Rashifal 13 October se 19 October 2024 साप्ताहिक राशिफल इन हिंदी-Saptahik Rashifal in hindi - Saptahik Rashifal in hindi 13 October se 19 October 2024 Saptahik Rashifal , 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2024 साप्ताहिक राशिफल। Weekly Rashifal shubh number । saptahik Rashifal ki bhavishya

    दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए
    @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story