×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

16 Oct se 22 Oct 2022 Ka Saptahik Love Rashifal : इनके प्रेम और धन-धान्य के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

16-october-se-22-october -2022 Ka Saptahik Love Rashifal : साप्ताहिक भविष्यफल में अक्टूबर 2022 का आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, इस सप्ताह का पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 Oct 2022 2:02 PM IST
16 Oct se 22 Oct 2022 Ka Saptahik Love Rashifal : इनके प्रेम और धन-धान्य के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, पढ़ें  साप्ताहिक राशिफल
X

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

16 October se 22 October-2022 Ka Love Saptahik Rashifal

16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 का लव साप्ताहिक राशिफल :

हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है। साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

अक्टूबर 2022 का आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, बता दें इस सप्ताह एकादशी, धनतेरस, मासिक शिवरात्रि और दिवाली मनाया जाएगा।

साप्ताहिक मेष राशिफल 16 October se 22 October 2022 ( Aries Horoscope Weekly ) साप्ताहिक भविष्यफल में मेष राशि वाले इस सप्ताह इस राशि के जातक ख़र्चों में भी वृद्धि की संभावना है। घर में किसी बात को लेकर क्लेश हो सकता है। बहसबाजी से बचें। आय में वृद्धि की ओर आपका फोकस रहेगा। परिवार की चिंता रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रेम जीवन में नए तरीके अपनाने से जीवन में रोमांस और सुखद अनुभव दोनों आएंगे। सप्ताह की शुरुआत से आपके प्रेम जीवन में काफी उत्साह रहेगा और आपको शांति भी मिलेगी। किसी भी मैसेज को भेजने से पहले उसे जरूर पढ़ें, नहीं तो एक छोटी सी गलती आपके लिए भविष्य में मुसीबत को न्योता दे सकती है।

साप्ताहिक मेष राशि का लव राशिफल ( Love& Family) इस सप्ताह जातक व पार्टनर से आपने जो उम्मीदें लगा रखी हैं वह पूरी होने की सम्भावना है. पार्टनर जोश में है. आपको प्रभावित करने के लिये वह पूरी कोशिश करेगा. पति पत्नी के रिश्तों में अनबन हो सकती है.

साप्ताहिक मेष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक सूर्य देव की पूजा करें और उन्हें जल का अर्घ्य दें।

साप्ताहिक मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number)2, 8,28 केसरिया

साप्ताहिक वृष राशिफल 16 October se 22 October 2022 (Taurus Horoscope Weekly) साप्ताहिक भविष्यफल में वृष राशि के जातक इस सप्ताह इस राशि के जातक कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी। सीनियर्स और सहकर्मी आपकी प्रशंसा करेंगे। आध्याात्म की ओर आपकी रुचि बढ़ सकती है। तीर्थ यात्रा पर जाने के योग हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।लव लाइफ में आपको इस सप्ताह कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आप जीवन के पुराने तरीके को बदल कर जीवन के एक नए तरीके को आमंत्रित कर रहे हैं। अपने रिश्ते में शांति पाने के लिए आपको अपनी ओर से अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। हालांकि सप्ताह के अंत तक आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे और आपको उपहार आदि भी मिल सकते हैं। सेहत सामान्य रहेगी।

साप्ताहिक वृष राशि का लव राशिफल ( Love& Family)इस सप्ताह जातक आज लव पार्टनर के साथ मुलाक़ात का अवसर मिलेगा. साथी के सामने अपनी बात रखने का अनुकूल अवसर मिलेगा. रूठे पार्टनर को मनाने के लिए भरपूर कोशिश करने वाले हैं.

साप्ताहिक वृष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक विष्णु जी की पूजा करें और उन्हें चंदन की लकड़ी अर्पित करें।

साप्ताहिक वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 11, 5, सफेद रंग

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 16 October se 22 October 2022 ( Gemini Horoscope Weekly) साप्ताहिक भविष्यफल में मिथुन राशि के लिए इस सप्ताह इस राशि के जातक यह सप्ताह आप लोगों को प्रेम और करियर मामले में शुभ साबित हो सकता है। प्रेम प्रसंग रोमांटिक रहेंगे। रोमांस आपके जीवन में प्रवेश कर रहा है। आप एक दूसरे से बात करके भी कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इस सप्ताह व्यापार में लाभ हो सकता है। नए ऑर्डर प्राप्त हो सकते हैं। सेहत का ख्याल रखें। अन्यथा बीमार पड़ सकते हैं।

साप्ताहिक मिथुन राशि का लव राशिफल ( Love& Family) इस सप्ताह जातक रोमांटिक लाईफ न खराब करें. मूड ऑफ रहेगा. फिजूल की बातों में मन उलझा रहेगा. लवर के साथ कोई विवाद न बढ़े इसलिए संयम रखें.

साप्ताहिक मिथुन राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक शनिदेव की पूजा करें।

साप्ताहिक मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5, 2।, हरा रंग


साप्ताहिक कर्क राशिफल 16 October se 22 October 2022 (Cancer Horoscope Weekly) साप्ताहिक भविष्यफल में इस सप्ताह इस राशि के जातक आपकी आमदनी और ख़र्चों में मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। आपको आँखों से संबंधित परेशानी हो सकती है। शत्रु पक्ष आपसे भयभीत रहेगा। एक नई शुरुआत आपकी लव लाइफ को इस सप्ताह और खूबसूरत और रोमांटिक बना सकती है। वहीं इस सप्ताह संतान से जुड़ी खुशियां भी दरवाजे पर दस्तक देंगी। यदि आप अपनी बातों पर अडिग रहेंगे तो जीवन में सुखद अनुभव होंगे। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। बाहर का खाना खाने से बचें, अन्यथा पेट संंबंधित परेशानियां हो सकती हैं।

साप्ताहिक कर्क राशि का लव राशिफल ( Love& Family)इस सप्ताह जातक साथी के साथ अच्छा संबंध कायम रहेगा. प्रेमिका के साथ आत्मीयता बनी रहने वाली है. वैवाहिक जीवन में पार्टनर का प्यार भरा साथ मिलने वाला है.

साप्ताहिक कर्क राशि उपाय ( Remedy ) इस सप्ताह भगवान विष्णु की आराधना करें।

साप्ताहिक कर्क राशि शुभ अंक-रंग (Lucky Number) 2, 3 और इस सप्ताह हल्का नीला

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

साप्ताहिक सिंह राशिफल 16 October se 22 October 2022 (Leo Horoscope Weekly) साप्ताहिक भविष्यफल में सिंह राशि के लिए जातक इस सप्ताह आपकी संकल्प शक्ति में वृद्धि होगी। आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। भाई-बहनों के लिए यह सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है।आपके रिश्ते में शांति रहेगी और आपसी प्रेम में वृद्धि होगी। हालांकि सप्ताह के अंत में कोई भी लेखन गतिविधि सावधानी से करें अन्यथा गलतफहमी होने की संभावना है। साथ ही वीकेंड में किसी अच्छी जगह जाने का भी विचार कर सकते हैं। कारोबार में इस सप्ताह अच्छे ऑर्डर आ सकते हैं।

साप्ताहिक सिंह राशि का लव राशिफल ( Love& Family) इस सप्ताह जातक पार्टनर के कारण घर में समृद्धि आएगी. दिन रोमांचक रहेगा. प्रेमी को खुश करने के लिये शापिंग पर जा सकते हैं. गिफ्ट या फूल का तोहफा पार्टनर को भावनात्मक बना देगा.

साप्ताहिक सिंह राशि उपाय ( Remedy) सिंंह राशि वाले जातक पीपल के पेड़ की पूजा करें और इसकी जड़ में शुद्ध जल चढ़ाएं।

साप्ताहिक सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 6, 4। लाल

साप्ताहिक कन्या राशिफल 16 October se 22 October 2022 (Weekly Virgo Horoscope ) साप्ताहिक भविष्यफल में इस सप्ताह इस राशि के जातक बच्चे भी सहज रुप से समय का आनंद लेंगे और छात्र पढ़ाई में जमकर मेहनत करेंगे। शत्रु पक्ष आपसे भयभीत रहेगा। लीगल मामलों में आप विजय प्राप्त करेंगे। इस सप्ताह महिलाओं के सहयोग से आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा। हालांकि शुरू-शुरू में आप अपने प्रेम प्रसंग को लेकर थोड़े भ्रमित हो सकते हैं, लेकिन अगर आप इसके बारे में बात करते रहेंगे तो आपको खुशी होगी। कोई यात्रा सुखद अनुभव देगी। सप्ताह के अंत में आपका आकर्षक व्यक्तित्व आपके लिए शुभ संयोग लेकर आएगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।

साप्ताहिक कन्या राशि लव राशिफल ( Love& Family) इस सप्ताह जातक प्रेमिका के साथ पुरानी यादों को ताजा करने का अवसर मिलेगा. शादीशुदा लाइफ में एक दूसरे को भरपूर प्यार करने वाले हैं.

साप्ताहिक कन्या राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह गणेश जी की उपासना करें और उन्हें मोदक एवं दूर्वा (घास) चढ़ाएं।

साप्ताहिक कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4,7 और हरा

साप्ताहिक तुला राशिफल 16 October se 22 October 2022 ( Weekly Libra Horoscope ) साप्ताहिक भविष्यफल में तुला राशि जातक इस सप्ताह इस राशि के जातक इस सप्ताह आपको अपने प्रेम जीवन में शांति पाने के कई मौके मिलेंगे। इस सप्ताह आपको संतान से संबंधित सुख भी मिलेगा और जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। कारोबार के संबंध से इस सप्ताह आप यात्रा कर सकते हैं।। व्यापार में इस सप्ताह अच्छा धनलाभ हो सकता है। सेहत सामान्य रहेगी।

साप्ताहिक तुला राशि का लव राशिफल ( Love& Family) इस सप्ताह जातकआपसी प्यार को निखारने के लिए किसी रोमांटिक यात्रा पर जाएं. प्रेमिका घूमने जाने का जिद्द कर सकती है. दाम्पत्य जीवन में निखार आने वाला है

साप्ताहिक तुला राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक शनि देव की आराधना करें और उन्हें सरसों का तेल चढ़ाएं।

साप्ताहिक तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 9,17

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 16 October se 22 October 2022 (Scorpio Horoscope Weekly ) साप्ताहिक भविष्यफल में वृश्चिक राशि वालों के लिए इस राशि के जातक इस सप्ताह बच्चे भी सहज रुप से समय का आनंद लेंगे और छात्र पढ़ाई में जमकर मेहनत करेंगे। शत्रु पक्ष आपसे भयभीत रहेगा। लीगल मामलों में आप विजय प्राप्त करेंगे। आध्यात्म के प्रति आपका झुकाव हो सकता है। आपकी आमदनी बढ़ेगी आपके प्रेम संबंधों में सामान्य स्थिति रहेगी और आपको जीवन में सुखद अनुभव होंगे। प्रेम जीवन में धीरे-धीरे चीजें बेहतर होंगी। आप अपने साथी के साथ शांत और निजी समय बिताना पसंद करेंगे। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

साप्ताहिक वृश्चिक राशि लव राशिफल ( Love& Family)इस सप्ताह जातक शादी-शुदा लोग अपने भविष्य की प्लानिंग करेंगे. परिवार के साथ किसी शुभ कार्य में शामिल हो सकते हैं. लव पार्टनर के साथ सोशल मीडिया से जुड़े रहेंगे.

साप्ताहिक वृश्चिक राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातककुत्तों को भोजन कराएं।

साप्ताहिक वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1,8 सफेद रंग

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

साप्ताहिक धनु राशिफल 16 October se 22 October 2022 (Sagittarius Horoscope Weekly) साप्ताहिक भविष्यफल में आने वाला दिन इस राशि के जातक इस सप्ताह आपको करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। धन हानि संभव है। आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे। आर्ट और कुकिंग के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। इस सप्ताह आप काम में व्यस्त रहेंगे। माता जी की सेहत में कमी देखी जा सकती है। आपकी लव लाइफ में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। अगर आप बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो इससे बचें। वैवाहिक जीवन में हालांकि स्थिति सामान्य है लेकिन भावनात्मक मामलों में चिंता अधिक रहेगी। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

साप्ताहिक धनु राशि का लव राशिफल ( Love& Family) इस सप्ताह जातक दिल रोमॉस से लबालब है रोमांस के कुछ पल पार्टनर के साथ बिताएंगे. सिंगल लोगों के जीवन में भी कोई आ भी सकता है.

साप्ताहिक धनु राशि का उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक माथे पर केसर का तिलक लगाएं।

साप्ताहिक धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2, 7, पीला रंग

साप्ताहिक मकर राशिफल 16 October se 22 October 2022 ( Capricorn Horoscope Weekly) साप्ताहिक भविष्यफल में मकर राशि वालों के लिए इस राशि के जातक इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथअकेले समय बिताना पसंद करेंगे। साथ ही आप इस सप्ताह व्यापार में निवेश कर सकते हैं। वहीं आप कुछ धार्मिक आयोजनों में भी शामिल हो सकते हैं। अपने प्रेम संबंधों को मजबूत बनाने के लिए आपको संवाद के माध्यम से अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए, तभी शांति होगी। धैर्य और सरलता आपके लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करेगी।

साप्ताहिक मकर राशि लव राशिफल ( Love& Family) इस सप्ताह जातक प्रेमिका के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. कार्यस्थल पर किसी महिला साथी से प्यार का इजहार करने वाले हैं. शादीशुदा लाइफ में टेंशन रहने वाली है. जीवनसाथी के लिए कुछ अच्छा गिफ्ट खरीदने की योजना बना सकते हैं.

साप्ताहिक मकर राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें दूध एवं चावल चढ़ाएं।

साप्ताहिक मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2, 7, ग्रे

साप्ताहिक कुंभ राशिफल 16 October se 22 October 2022 ( Aquarius Horoscope Weekly) साप्ताहिक भविष्यफल में आने वाले दिन इस राशि के जातक के लिए इस सप्ताह परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद संभव है। आपकी आय सामान्य रहेगी। कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी होगी। रिश्तों में आपसी प्रेम बढ़ेगा, लेकिन फिर भी ऐसा लगेगा कि जीवन आपको वह नहीं दे रहा है जिसके आप हकदार हैं। सप्ताह के अंत में आपको किसी बड़े व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए, तभी जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। इस सप्ताह व्यापार में निवेश करने से बचें।

साप्ताहिक कुंभ राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक मय के अनुसार अपने आपको बदलने की जरूरत है. अगर आप अपने विचारों पर अडिग रहेंगे तो आपके रिलेशन में खटास आ सकती है. परिवार की स्थिति को अनुकूल करने के लिये क्रोध कम करें.

साप्ताहिक कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक प्रतिदिन परफ़्यूम लगाएं।

साप्ताहिक कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 10, 18,24,नीला

साप्ताहिक मीन राशिफल 16 October se 22 October 2022 (Pisces Horoscope Weekly ) साप्ताहिक भविष्यफल में मीन राशि वालों के लिए इस सप्ताह जो जातक आपको मानसिक सुखों की प्राप्ति होगी और आप ऊर्जावान रहेंगे। माता जी की सेहत में गिरावट आ सकती है। घर में किसी तरह का क्लेश भी संभव है। आप नई प्रॉपर्टी ख़रीद सकते हैं।लव लाइफ के लिए यह सप्ताह सुखद रहेगा। आपको अपने जीवन में रोमांस बढ़ाने के कई मौके मिलेंगे। आपके जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए स्त्री का पूरा सहयोग मिलेगा, लेकिन आपकी खुद की लापरवाही प्रेम संबंधों में परेशानी का कारण बन सकती है। वहीं इस सप्ताह आप परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं

साप्ताहिक मीन राशि का लव राशिफल ( Love& Family) इस सप्ताह जातक लव पार्टनर का साथ मिलने वाला है. आज मनचाहा जीवनसाथी की तलाश पूरी कर सकते हैं. विवाहित जातक पत्नी की बातों से नाराज हो सकते हैं. प्रेमिका के साथ किसी किसी रोमांटिक स्थान पर घूमने का अवसर मिलेगा.

साप्ताहिक मीन राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक हनुमान जी पूजा करें और उन्हें सिंदूर चढ़ाएँ।

साप्ताहिक मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 21, 10, बैंगनी


दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

16 October se 22 October -2022 Ka Love Saptahik Rashifal, Saptahik Rashifal 16 October se 22 October -2022, 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 साप्ताहिक राशिफल, Saptahik Rashifal Saptahik horoscope and Weekly Zodiac, Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल,rashifal hindi mesh vrishabh mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbha meen साप्ताहिक राशिफल 16 October se 22 October-2022 Ka Saptahik Rashifal, Weekly Rashifal love, weekly Rashifal business, weekly Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल, Saptahik Rashifal ki bhavishyavani,, मेष का प्यार, कुंभ का जीवनसाथी, मीन का करियर, मिथुन की सेहत, Meen Saptahik Rashifal 16 October se 22 October 2022



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story