×

18 February 2024 Ka Love Rashifal : इन राशियों के लोगों को आज हो सकता है पैसों का नुकसान, जानें अपना आज का राशिफल

18 February 2024 Ka Love Rashifal : आज का राशिफल के अनुसार मेष से मीन तक राशियों में किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी।ग्रह कैसा प्रभाव डाल रहे हैं इसको लेकर भविष्यवाणी, पढ़ें लव राशिफल...दैनिक प्रेम राशिफल, आज का राशिफल - NewsTrack

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 Feb 2024 8:15 AM IST
18 February 2024 Ka Love Rashifal : इन राशियों के लोगों को आज हो सकता है पैसों का नुकसान,  जानें अपना आज का राशिफल
X

Aaj Ka Rashifal 18 February 2024 (आज का राशिफल १8 फरवरी २०२४ का राशिफल): हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

पढ़ें आज का राशिफल

आज का दिन 18 फरवरी 2024 रविवार कुछ लोगों के लिए अच्छा और कुछ के लिए बुरा परिणाम लेकर आ सकता है। आज का दिन 12 राशियों के जातक के लिए बिजनेस , सेहत , संबंध और प्यार के लिए खास रहने वाला है जानने के लिए देखिए आज का राशिफल....

आनेवाला कल 18 फरवरी 2024 रविवार माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि चंंद्रमा वृष राशि पर संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 18 फरवरी 2024 रविवार कल की भविष्यवाणी...

18 February 2024 Ka Mesh Rashifal आज का मेष राशिफल
आज का मेष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन फलदायक का रहने वाला है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखें नहीं तो बाद में समस्या होगी। किसी काम को अति उत्साहित होकर ना करें, नहीं तो वह आपको गलत समझ सकते है। आवश्यक कार्य को आप समय रहते पूरा करें और अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलें।

धन-संपत्ति (Money): आज जातक के लिए व्यापारिक लाभ का दिन है। दशम भाव के प्रभाव से जातक को आर्थिक लाभ मिलेगा।

सेहत (Health): आज जातक का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

करियर ( Career): नौकरी के लिए दिन सामान्य और कठीन परिश्रम से भरा रहेगा।

प्यार (Love): आज का लव राशिफल का दिन जातक का प्यार बना रहेगा, लेकिन पूरा विश्वास न करें।

परिवार (Family): जातक के घर परिवार को समाज में सम्मान मिलेगा, लेकिन अपने राज शेयर ना करें।

मेष राशी का उपाय ( Remedy): जानवरों की सेवा करें लाभ मिलेगा।

पूर्वाभास (Forecast): आंखमूंद कर विश्वास ना करें।लेकिन वाहन योग बन रहे है।

शुभ अंक (Lucky Number): 7

18 February 2024 Ka Vrish Rashifal आज का वृष राशिफल

आज का वृष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपको परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। अपने खानपान को बेहतर बनाए रखें तभी आप किसी रोग से आसानी से लड़ सकते हैं। परिवार में आपको किसी सदस्य के विवाह चिंता सता सकती है। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम को करने में जल्दबाजी ना दिखाएं नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी। आपकी कुछ योजनाओं में आप अच्छा खासा धन लगा सकते हैं।

धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय के लिए दिन शानदार है। आर्थिक लाभ, यश और विस्तार सब गुरु की वजह से लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) आज जातक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन योग, ध्यान करना न भूलें।

करियर ( Career) नौकरी-शिक्षा के लिए बेहतर समय है। अच्छे ऑफर और परिणाम मिलेंगे।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक का शुक्र-मंगल के साथ है तो रिश्तों पर असर पड़ेगा।

परिवार ( Family) जातक का दिन परिवार के साथ बेहतर रहेगा। पार्टी मनोरंजन और यात्रा करेंगे।

वृष राशि का उपाय ( Remedy) तुलसी के पेड़ के नीचे घी का दीपक शाम को जलाएं।

पूर्वाभास (Forecast) आज का दिन जातक के लिए अचानक लाभ देकर जाएगा।

शुभ अंक (Lucky Number) 7

18 February 2024 Ka Mithun Rashifal आज का मिथुन राशिफल

आज का मिथुन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ने से आपके ऊपर काम का बोझ आ सकता है। आप उससे टकराएंगे नहीं और उनका डटकर सामना करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस में आप अपनी कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं।

धन-संपत्ति ( Money) आज जातक को सम्मान और सफलता मिलेगी, नया व्यवसाय शुरू करने के लिए दिन बेहतर रहेगा।

सेहत ( Health) सेहत से संबंधित परेशानी कम होगी। बच्चों का ख्याल रखें.

करियर ( Career) आज जातक नौकरी में समर्पित रहेंगे। पढाई में कठिन परिश्रम करेंगे।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को प्यार के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

परिवार ( Family) जातक का पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा।

मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) शनिवार का व्रत रखें और खीर का भोग लगाकर प्रसाद बांटे।

पूर्वाभास (Forecast) जातक आज माता-पिता के लिए खरीदारी करेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 4

18 February 2024 Ka Kark Rashifal आज का कर्क राशिफल

आज का कर्क राशिफल बताता है कि इस राशि के आज जातक आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें नहीं तो आपको बाद में समस्या हो सकती है। अपने सगे संबंधियों से आप मेल जोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी।

धन-संपत्ति ( Money) जातक के दिन की अब अच्छी शुरुआत होगी, व्यवसाय अच्छा आर्थिक लाभ दे रहा है।

सेहत ( Health) आज सेहत को लेकर कम परेशान रहेंगे और खानपान पर ध्यान दें।

करियर ( Career) जातक को नौकरी में शनि की वजह से लाभ मिलेगा।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक के प्यार की चर्चा हर तरफ होगी, इससे आप सतर्क रहें।

परिवार ( Family) अब कोई जातक का बुरा नहीं कर पाएंगे, लेकिन दोस्त व परिवार सबकी असलियत सामने आएगी।

कर्क राशि का उपाय ( Remedy) मां लक्ष्मी को घी का दीप जलाएंगो तो अच्छा रहेगा।

पूर्वाभास (Forecast) भगवान की विशेष कृपा बरसेगी।

शुभ अंक (Lucky Number) 4

18 February 2024 Ka Singh Rashifal आज का सिंह राशिफल

आज का सिंह राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को किसी नए काम की शुरुआत बहुत ही सोच विचार कर करनी होगी। आपको अपने किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है जिनके लिए आप कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी नहीं तो कोई आपके साथ धोखा कर सकता है।

धन-संपत्ति ( Money) आर्थिक लाभ मिलेगा, लेकिन निवेश सोच-समझकर करें और व्यवसाय में दोस्तों की मदद से बचें

सेहत ( Health) जातक आज बच्चों का ख्याल रखें,, नहीं तो परेशान रहेंगे।

करियर ( Career) जातक करियर उंचाई पर रहेगा, लेकिन डील करने से पहले अच्छे से जांच परख करें, पढ़ाई पूरी करेंगे।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक को प्यार में साथी का साथ मिलेगा और रोमांटिक रहेंगे।

परिवार (Family) जातक आज माता-पिता की सेवा करें और बच्चों के साथ अच्छे से पेश आएँगे। लोगों से सहयोग नहीं मिलेगा।

सिंह राशि का उपाय ( Remedy) गरीबों को गेहूं, गुड़ और आटा का दान करें।

पूर्वाभास (Forecast) जमीन की खरीद कर सकते हैं। कर्म प्रधान बनें।

शुभ अंक (Lucky Number) 3

19 February 2024 Ka Kanya Rashifal आज का कन्या राशिफल

आज का कन्या राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिनआपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला तो उसमें आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा तभी उन्हें किसी परीक्षा में जीत मिलेगी। अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें नहीं तो समस्या हो सकती है।

धन-संपत्ति ( Money) आज जातक की उम्मीद जातक के व्यवसाय को आगे बढ़ाएगा, लेकिन विरोधियों से सावधान रहें।

सेहत ( Health) सेहत सामान्य रहेगा, लेकिन नींद, पेट और सिरदर्द की समस्या लगी रहेगी।

करियर ( Career) जातक नौकरी का ऑफर मिलेगा, खासकर सरकारी नौकरी मिलेगी या सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अच्छी कंपनी से ऑफर मिलेगा।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक साथी के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।

परिवार ( Family) परिवार के लोग संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित होंगे और माता-पिता से सहयोग लेंगे।

कन्या राशि का उपाय ( Remedy) सरसों के तेल का दीपक जलाएं लाभ मिलेगा।

पूर्वाभास (Forecast) जातक के घर में शादी समारोह होगा या खुद शादी में व्यस्त रहेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 9

18 February 2024 Ka Tula Rashifal आज का तुला राशिफल

आज का तुला राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आप किसी से तर्क वितर्क भारी बातें ना करें । प्रबंधन के मामलों की अवहेलना से बचें। मामा पक्ष की ओर से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। कला कौशल से आप एक अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए आपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

धन-संपत्ति ( Money) जातक को आर्थिक लाभ कमाएंगे और आय के स्त्रोत के साथ यश-सम्मान और व्यापार मे ंलाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) आज जातक सेहत के लिए दिन बढ़िया रहेगा।

करियर ( Career) नौकरी में जातक कई अच्छे प्रोजेक्ट मिलेंगे। युवाओं के लिए बेहतर समय है।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक को प्यार मिलेगा और प्यारभरी नोंक-झोंक होगा।

परिवार ( Family) जातक के परिवार में लोगों को प्यार मिलेगा। सम्मान बढेगा।

तुला राशि का उपाय ( Remedy) दुर्गा पाठ करेंगे तो लाभ मिलेगा।

पूर्वाभास (Forecast) भूमि वाहन से लाभ मिलेगा।

शुभ अंक (Lucky Number) 6

18 February 2024 Ka Vrishchik Rashifal आज का वृश्चिक राशिफल

आज का वृश्चिक राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से आगे बढ़ने के लिए रहेगा। करीबियों के साथ आप आगे बढ़ेंगे और वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। बिजनेस कर रहे लोग यदि मंदी को लेकर परेशान चल रहे हैं तो उन्हें कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने होंगे। आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। माताजी को आज कोई शारीरिक कष्ट होने से आप परेशान रहेंगे।

धन-संपत्ति ( Money) जातक अशुभ काल में कोई भी व्यवसायिक काम न करें, नहीं तो नुकसान होगा। कुछ नया करने बचें।

सेहत ( Health) जातक की सेहत खराब हो सकती है। लापरवाही न बरतें।

करियर ( Career) जातक को नौकरी में जातक बेहतर तालमेल बनाएं और बहसबासी से बचें और धैर्य रखें।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को जीवनसाथी से प्यार व सहयोग मिलेगा और प्रेम में लगाव रहेगा।

परिवार ( Family) जातक को परिवार का साथ मिलेगा, लेकिन पैतृक संपति से नुकसान हो सकता है।

वृश्चिक राशि का उपाय ( Remedy) केले का दान शुभ फल देगा।

पूर्वाभास (Forecast) वाहन से सावधानी बरतें, नहीं तो दुर्घटना हो सकता है।

शुभ अंक (Lucky Number) 5

18 February 2024 Ka Dhanu Rashifal आज का धनु राशिफल

आज का धनु राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा । व्यवसाय से जुड़े कुछ मुद्दे भी सुलझेंगे। आधुनिक विषयों में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। आप बिजनेस में भी कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपके कामों की गति तेज रहेगी। किसी नए काम की शुरुआत के लिए बेहतर रहेगा। संतान के लिए आप किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं।

धन-संपत्ति ( Money) जातक के व्यवसाय के लिए बहुत अच्छा है स्वविवेक से काम लेंगे तो अर्थ लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) जातक सेहत को लेकर अच्छा है लेकिन खानपान पर ध्यान दें, पार्टी से बचें।

करियर ( Career ) जातक का समय बेहतर है, पढाई और नौकरी के लिए बहुत अच्छा रहेगा।

प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक का प्या थोड़ा डगमगा सकता है, संभल रहेग।

परिवार ( Family) जातक का पारिवारिक दिन बहुत अच्छा और खुशनुमा रहेगा, चंद्रमा का अष्टम भाव बदलाव के शुभ संकेत दे रहा है।

धनु राशि का उपाय ( Remedy) दही खाकर बाहर निकलें तो काम बनेगा।

पूर्वाभास (Forecast) दोस्तों से मिलेंगे और संबंध प्रगाढ़ रहेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 1

18 February 2024 Ka Makar Rashifal आज का मकर राशिफल

आज का मकर राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप के मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। रक्त संबंधी रिश्ते में मजबूती आएगी। आप सबको जोड़ने में कामयाब रहेंगे। अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है। घर अतिथि के आगमन होने से खुशियां बनी रहेगी। परिवार के किसी सदस्य से आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं, जिसे पूरी करने में वह मदद अवश्य करेंगे।

धन-संपत्ति ( Money) आज जातक का व्यवसाय अच्छा रहेग, गुरु आपको धन देगा साथ में रचनात्मक लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) आज जातक योग और मेडिटेशन करें, नहीं तो नींद की समस्या हो सकती है। सेहत थोड़ी खराब रहेगा।

करियर ( Career) पढाई में जातक का मन लगेगा और नौकरी करने वाले जातक गुरु की वजह से दोगुना फायदा होगा.

प्यार (Love) जातक वैवाहिक जीवन में जो परेशानियां थी वो अब खत्म होगा। आज का लव राशिफल में जातक साथी को प्रपोज करेंगे तो अच्छा रहेगा।

परिवार ( Family ) जातक को परिवार का पूरा साथ मिलेगा। संतान से भी सुख मिलेगा।

मकर राशि का उपाय ( Remedy) सूर्य को जल चढ़ाएं या शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे तो लाभ मिलेगा।

पूर्वाभास (Forecast) आज हर परेशानी का निदान होगा और संतान को खुद से दूर भेजेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 2


18 February 2024 Ka Kumbh Rashifal आज का कुंभ राशिफल

आज का कुंभ राशिफल बताता है कि आज इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई आवश्यक सूचना प्राप्त हो सकती है। सामाजिक कार्यक्रमों में कार्यरत लोगों को आज अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा नहीं तो कोई उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।

धन-संपत्ति ( Money इस राशि के जातक आज अपनी सोच में बदलाव करेंगे तो लाभ मिलेगा। व्यावसाय में मुनाफा होंगे।

सेहत ( Health) जातक की सेहत में सुधार होगा, लेकिन परिवार में किसी की तबियत खराब हो सकती है।

करियर (Career) पढाई वाले जातक परिश्रम से ही लाभ मिलेगा।, नौकरी करने वाले अधिकारी से सामंजस्य बिठाएं।

प्यार (Love) आज का लव राशिफल में जातक अपने प्यार के रिश्तों को संभाल कर रखें।

परिवार ( Family) जातक को आज जीवनसाथी की वजह आर्थिक लाभ मिल सकता है।

कुंभ राशी का उपाय ( Remedy) गायत्री मंत्र की आराधना करें।

पूर्वाभास (Forecast) विदेश से सूचना और लाभ मिलेगा।

शुभ अंक (Lucky Number) 6

18 February 2024 Ka Meen Rashifal आज का मीन राशिफल

आज का मीन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन आपके लिए उत्तम रुप से फलदायक रहने वाला है। आज घर में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। कामकाज के मामलों में आप सक्रियता बनाए रखें। किसी से जिद्द व अहंकार भरी बातें करने से बचें। विद्यार्थियों को आज किसी नई परीक्षा को देने का मौका मिलेगा। माता जी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपके घर मे आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।

धन-संपत्ति (Money) जातक का व्यवसाय धीमा रहेगा, लेकिन शेयर मार्केट में निवेश न करें।

सेहत ( Health) आज सेहत का ध्यान रखें। दिल-दिमाग से काम लें।

करियर (Career) पढाई को हल्के में न लें, लेकिन ऑफिस में अपनी बातें रखेंगे तो लोग समझेंगे।

प्यार (Love) आज का लव राशिफल में जातक अपने साथी के के साथ रोमांटिक यात्रा करें।

परिवार( Family) जातक आज अहम पर काबू रखें और धन की लेन-देन न करें।

मीन राशी का उपाय (Remedy) तुलसी पर जल चढ़ाएं, नारियल का दान करें।

पूर्वाभास ( Forecast) जातक आज सार्वजनिक कल्याण के लिए काम करेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 6


आनेवाला कल 19 फरवरी 2024 का राशिफल व् भविष्यवाणी

आनेवाला कल 19 फरवरी 2024 सोमवार माघ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि चंंद्रमा मिथुन राशि पर संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 19 फरवरी 2024 सोमवार कल की भविष्यवाणी...

कल का मेष राशिफल 19 फरवरी 2024 ( Aries Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन व्यवसायिक कामों का नजरअंदाज नहीं लेकिन सहयोगियों पर छोड़ देगें जो कम लाभवर्धक रहेगा। पढाई के लिए मन बनेगा, लेकिन ग्रह की स्थिति आपको पढ़ने नहीं देगी।दोस्तों से मिलना, घूमना पूरी दिनचर्या होगी।

कल का वृष राशिफल 19 फरवरी 2024 (Taurus Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन पार्टी में शराब और शबाब दोनों का मजा लेंगे। जो निजी रिश्तों पर असर डालेने वाला है। जातक काम पिक पकड़ेगा, लेकिन वेश्वासघात की चोट भी लगेगी , तैयार रहे। घर में जरूरी सामानों की खरीद करेंगे या जीवनसाथी से करवाएंगे।

कल का मिथुन राशिफल 19 फरवरी 2024(Gemini Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन मूड को बेहतर बनाने के लिए काफी है। बारिश की रिमझिम जातक के दिल में जज्बातों का तूफान लाने के लिए काफी है। व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जातक का दिन बेहतर दिनों मे एक रहेगा। बच्चों को लेकर लापरवाह रवैया मुसीबत में डाल सकता है।

कल का कर्क राशिफल 19 फरवरी 2024 (Cancer Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन सड़क पर वाहन संभल कर चलाएंगे तो चालान कटने से बचा सकते है। मां को बाहर की सैर करवाएंगे। खुद विदेश जाने का योग बन रहा है। समाज के रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आपको एक चालाक जीवनसाथी मिलेगा जो अपना भला पहले देखेगा।

कल का सिंह राशिफल 19 फरवरी 2024 (Leo Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन व्यवसाय हो या नौकरी या फिर घर का काम अधिकता बनी रहेगी। जातक की संतान के लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। घर पर ही सिनेमा हाल का मजा साथी के साथ लेंगे और पुरानी यादें ताजा करेंगे।

कल का कन्या राशिफल 19 फरवरी 2024 ( Virgo Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन व्यवसाय में या नौकरी में या फिर प्रेम संबंध में भी साथी से मन उचट सकता है। नए साथी पर दिल आना आपके पुराने रिश्तों को खत्म करने वाला है।सेहत सामान्य है। यात्रा के योग है। सावधानी बरतें।

कल का तुला राशिफल 19 फरवरी 2024( Libra Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन मन अध्यात्मिक कामों में लगेगा। व्यवसायिक क्षेत्र मेंं प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।जातक काम को लेकर दिल और दिमाग के चक्कर में फसेंगे। मां के लिए कुछ खास करने का दिन है। ग्रह जातक के पक्ष में फल दे रहे है।

कल का वृश्चिक राशिफल 19 फरवरी 2024 (Scorpio Horoscope Tomorrow )

इस राशि के जातक कल का दिन ब्यूटीशियन, इंटीरियर के पेशा से जुड़े लोगों को लाभ के कई अवसर मिलेंगे। प्यार के लिए दिल में गुब्बार उठेंगे और आंखों के सामने किसी साथी का चेहरा देख सकते है।

कल का धनु राशिफल 19 फरवरी 2024 (Sagittarius Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन काम की व्यस्तता की वजह से साथी को समय नहीं दे पाएंगे। बाहर का खाना खाने से बचेंगे तो अच्छा रहेगा।ऑफिस और घर को दूर रखें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। पढाई मेंमन लगाएं, वरना जब परिणाम आएंगे तो पछताने के सिवा कुछ नहीं रहेगा।

कल का मकर राशिफल 19 फरवरी 2024 ( Capricorn Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन अच्छा होने के साथ मिलेजुले परिणाम लेकर आ रहा है। व्यवसायिक गतिविधियों के साथ नौकरी से जुड़ें लोगों को आंख कान खोलकर काम करने की जरूरत हैं, वरना आपके ख्वाबों को पैरों के नीचे से लोग ले उड़ेंगे।

कल का कुंभ राशिफल 19 फरवरी 2024 ( Aquarius Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन छुट्टी का अहसास लेकर आएगा। जातक को आज आराम की तलब लगेगी लेकिन परेशान ना हो, आराम नहीं मिलने वाला ।जातक के जज्बातों पर ब्रेक लगेगा।


कल का मीन राशिफल
19 फरवरी 2024 (Pisces Horoscope Tomorrow)

इस राशि के जातक कल का दिन आपके हिस्से बहुत सारे काम निपटाने होंगे। किसी से भी वाद-विवाद से बचें। हां इस राशि के लिए आज रोमांटिक और मनोरंजन मस्ती और खास की बाहों में बितने वाला है।

राशिफल ज्ञान

क्या राशिफल सही होता है?हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।

राशिफल क्या होता है?

ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?

न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।

राशिफल की गणना किस पर आधारित है?

जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

18 February 2024 Ka Love Rashifal,ok google aaj ka rashifal 18 February 2024, Aaj Ka Rashifal ,18 फरवरी 2024 का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, Daily Rashifal, Today's Rashifal, Aaj Ka, horoscope and Daily Zodiac, Daily Horoscope Astrology Remedies, 18 फरवरी 2024 का व्यवसायिक राशिफल, कुंभ राशि के जीवनसाथी का हाल,मेष राशिफल, वृष राशिफल, मिथुन राशिफल, कर्क राशिफल, सिंह राशिफल, कन्या राशिफल, तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल, धनु राशिफल, मकर राशिफल, कुंभ राशिफल, मीन राशिफल 18 February 2024 aaj ka makar rashi ki kismat, meen ka business Mesh Rashi, Vrish Rashi, Mithun Rashi ,Kark Rashi , Singh Rashi , Kanya Rashi, Tula Rashi, Vrishchik Rashi, Dhanu Rashi, Makar Rashi, Kumbh Rashi, Meen Rashi 19 February 2024 Today Horoscope Rashifal, कल का मीन राशिफल 19 फरवरी 2024 , Pisces Horoscope Tomorrow, 19 फरवरी 2024 का राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story