×

25 june 2021 Ka Rashifal: वृश्चिक-मकर किसके लिए ब्रह्म योग व मूल नक्षत्र होगा शुभ, जानिए सभी राशियों का आज का राशिफल

25 june 2021 Ka Rashifal: आज 25 जून शुक्रवार का दिन चंद्रमा धनु राशि में संचार करेगा। राशिफल से जानिए ब्रह्म योग और मूल नक्षत्र 12 राशियों के दैनिक जीवन पर कैसा असर डालेगा। जानिए क्या कहता है आज का राशिफल...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 24 Jun 2021 12:05 PM GMT (Updated on: 24 Jun 2021 4:46 PM GMT)
25 जून 2021 का राशिफल
X

 सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

25 June 2021 Ka Rashifal : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

आज का पंचांग व राहुकाल

आज 25 जून वार शुक्रवार तिथि- प्रतिपदा कृष्णपक्ष, नक्षत्र- मूल, ब्रह्म योग और राहुकाल 10:48 AM से 12:29 PM तक रहेगा और चन्द्रमा धनु राशि में संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए शुक्रवार 25 जून की भविष्यवाणी...

आज का मेष राशिफल ( Aries Horoscope Today ) आज का मेष राशिफल की भविष्यवाणी के अनुसार जातक के घर परिवार में सुख-सुविधाओं की कमी नहीं रहेगी। रचनात्मक कामों में सहयोग करेंगे।

• धन-संपत्ति (Money) व्यवसायिक यात्रा से बचें, मिलाजुला दिन रहेगा।

• सेहत (Health) सेहत को लेकर परेशान रहेंगे।

• करियर ( Career) आज जातक ऑफिस में भावुकता के शिकार होंगे।

• प्यार (Love) आज का लव राशिफल में जातक के प्रेम संबंध मधुर बनेंगे।

• परिवार (Family) जातक को परिवार के लिए कुछ करने की जरुरत है।

• उपाय ( Remedy) सूर्य दर्शन के साथ दिन शुरू करें।

• पूर्वाभास (Forecast) चोट-चपेट लगने की संभावना है।

• शुभ अंक (Lucky Number) 5

आज का वृष राशिफल (Taurus Horoscope Today) आज का दिन वृष राशिफल की गणना के अनुसार जातक जो विवाहित होंगे। उनके ससुराल पक्ष से विवाद और मनमुटाव होंगे।

• धन-संपत्ति (Money) धन लाभ से व्यवसायिक गति का विस्तार होगा।

• सेहत ( Health) सेहत सामान्य रहेगा।

• करियर (Career) नौकरी और पढ़ाई में प्रयास करेंगे।

• प्यार (Love) आज का लव राशिफल जातक प्यार के चक्कर से दूर रहेंगे।

• परिवार( Family) जीवनसाथी के परिवार में मुसीबत आने से दिन खराब होगा।

• उपाय (Remedy) खीर का भोग भगवान विष्णु को लगाएं।

• पूर्वाभास ( Forecast) सपनों की दुनिया में खोएं रहेंगे।

• शुभ अंक (Lucky Number) 2

आज का मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope Today) आज का मिथुन राशिफल गणना के अनुसार जातक के घर बड़े बुजुर्ग समस्याओं का निदान करेंगे और जातक का कम सुनियोजित होगा।

•धन-संपत्ति ( Money) आर्थिक स्थिति में सुधार से काम में मन लगेगा।

• सेहत ( Health) किसी बीमारी की चपेट में आने की संभावना है।

• करियर (Career) नौकरी के सिलसिले में भागदौड़ करेंगे।

• प्यार (Love) आज का लव राशिफल में दिल की बात दिल में रखेंगे।

• परिवार ( Family) परिवार और साथी की भावनाओं को समझेंगे।

• उपाय ( Remedy) बरगद के फल सिक्का लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें लाभ होगा।

• पूर्वाभास (Forecast) दोस्तों के सहयोग से धन लाभ होगा।

• शुभ अंक (Lucky Number) 6

आज का कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Today) आज का कर्क राशिफल की गणना बताती है कि जातक के घर में सुख-शांति बनी रहेगी और पति-पत्नी के बीच मधुरता बनी रहेगी।

• धन-संपत्ति ( Money) पत्रकारिता से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।

• सेहत ( Health) आज जातक की सेहत अच्छा रहेगा और दौड़धूप होगा।

• करियर ( Career) बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा।

• प्यार (Love) आज का लव राशिफल में जातक का ब्रेकअप होगा।

• परिवार ( Family ) परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाएंगे।

• उपाय ( Remedy) लड्डू गोपाल को माखन मिश्री खिलाएंगे तो लाभ होगा।

• पूर्वाभास (Forecast) शेयर मार्केट से लाभ मिलेगा।

• शुभ अंक (Lucky Number) 3


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)


आज का सिंह राशिफल (Leo Horoscope Today) आज का सिंह राशिफल में ग्रहों की गणना से जानते हैं कि जातक आज स्वास्थ्य लाभ लेंगे और काम की वजह से आराम करने का दिल करेगा।

•धन-संपत्ति ( Money) जातक को व्यवसाय में लाभ मिलेगा।

• सेहत ( Health) जातक धन सेहत पर खर्च होगा।

• करियर ( Career ) नौकरी में जातक को वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक के लिए दिन बोझिल बना रहेगा।

• परिवार ( Family) परिवार के लिए कुछ ऐसा करेंगे की नाम होगा।

• उपाय ( Remedy) सूर्य को रोज अर्ध्य देंगे तो लाभ होगा।

• पूर्वाभास (Forecast) यात्रा से बचें।

• शुभ अंक (Lucky Number) 8

आज का कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope Today ) आज का कन्या राशिफल की गणना बताती है कि जातक किसी गतिविधि में शामिल होंगे और अपने प्रयासों से सफल रहेंगे।

• धन-संपत्ति ( Money) जातक का व्यवसाय धीमा चलेगा।

• सेहत ( Health) सेहत अच्छी रहेगी जातक का दिन अच्छा गुजरेगा।

• करियर ( Career) जातक को नौकरी मिलेगी और चली भी जाएगी।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक का दांपत्य जीवन अच्छा चलेगा।

• परिवार ( Family) परिवार में साथी की वजह से मतभेद हो सकता है।

• उपाय ( Remedy) कमल पुष्प मां लक्ष्मी को अर्पित करें।

• पूर्वाभास (Forecast) विरोधी की नजर आपकी गतिविधियों पर है।

• शुभ अंक (Lucky Number) 9

आज का तुला राशिफल ( Libra Horoscope Today) आज का तुला राशिफल की गणना के अनुसार जानते हैं कि इस राशि के जातक के घर में धार्मिक प्रवृति बनी रहेगी। घर परिवार में संतोष बना रहेगा।

•धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय, निवेश और शेयर के लिए दिन अच्छा रहेगा।

• सेहत ( Health) आज जातक निरोगी काया लेकर घूमेंगे।

• करियर ( Career) काम से ज्यादा ऑफिस में जातक के प्यार के चर्चें होंगे।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक को प्यार मिलेगा।

• परिवार ( Family) पत्नी की वजह से परिवार में तनाव होगा।

• उपाय ( Remedy) नारियल लक्ष्मी-गणेश को चढ़ाकर प्रसाद बांट दें।

• पूर्वाभास (Forecast) मनोरंजन में पूरा दिन बिताएंगे।

• शुभ अंक (Lucky Number) 4

आज का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Today ) आज का वृश्चिक राशिफल की गणना बताती है कि जातक की लोग आलोचना करेंगे और सूझबूझ से काम लेंगे ।

• धन-संपत्ति ( Money) कानूनी मामलों में जातक को सफलता हासिल होगी।

• सेहत ( Health) जातक अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

• करियर ( Career) ऑफिस में जातक दूसरों के कामों में हस्तक्षेप से बचें।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक का विवाह तय होगा।

• परिवार ( Family) परिवार में कर्ज की स्थिति बनेगी।

• उपाय ( Remedy) मां लक्ष्मी-भगवान विष्णु का ध्यान करें।

• पूर्वाभास (Forecast) निज संबंधों में अलगाव की संभावना है।

• शुभ अंक (Lucky Number) 8

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)


आज का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope Today) आज का धनु राशिफल की गणना बताती हैं कि इस राशि के जातक अपने व्यवसायिक काम में गोपनीयता रखेंगे तो काम बनेगा और पहचान भी।

• धन-संपत्ति ( Money) लेखन-साहित्य से जुड़े काम में धन लाभ होगा।

• सेहत ( Health) जातक की सेहत अच्छी नहीं रहेगी।

• करियर ( Career) नौकरी में जल्दबाजी से बना काम बिगड़ेगा।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक का दिल टूटेगा।

• परिवार (Family) जातक के परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।

• उपाय ( Remedy) खीर का भोग लगाकर गरीबों में बांट दें।

• पूर्वाभास (Forecast) कोई अनहोनी होगी।

• शुभ अंक (Lucky Number) 5

आज का मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope Today ) आज का मकर राशिफल की गणना के अनुसार जानते हैं कि अनुसार जातक के आपसी संबंधों में गलतफहमी बनी रहेगी।

• धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में अगर निवेश और विस्तार करेंगे तो शुभ रहेगा।

• सेहत ( Health) सेहत सामान्य रहेगा, परिवार में कोई बीमार पड़ सकता है.

• करियर ( Career) जातक का नौकरी के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक के लिए रोमांटिक दिन रहेगा।

• परिवार ( Family) जातक के किसी बात से माता-पिता का दिल टूटेगा।

• उपाय ( Remedy) शनि मंत्र और पीपल वृक्ष की परिक्रमा से दिन का शुरुआत करें।

• पूर्वाभास (Forecast) पत्नी का साथ छूटेगा।

• शुभ अंक (Lucky Number) 9

आज का कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope Today) आज का दिन कुंभ राशिफल की गणना के अनुसार इस राशि के जातक का किसी काम में मन नहीं लगेगा। पत्नी की तरफ से असहयोग से मन उदास रहेगा।

धन-संपत्ति ( Money) व्यवसायिक कामों में जातक को सफलता हाथ लगेगी।

• सेहत ( Health) जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

• करियर ( Career) पढाई में जातक की मेहनत का परिणाम आएगा।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में प्यार से जातक का विश्वास उठेगा।

• परिवार ( Family) जातक को परिवार और पुत्र की चिंता सताएगी।

• उपाय ( Remedy) हनुमान जी की आराधना करें।

• पूर्वाभास (Forecast) विदेश यात्रा के योग बने है।

• शुभ अंक (Lucky Number) 2

आज का मीन राशिफल (Pisces Horoscope Today) आज का मीन राशिफल की गणना बताती है कि जातक को दोस्त की वजह से प्यार में धोखा मिलेगा।

• धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय सामान्य चलेगा।

• सेहत ( Health) जातक का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा।

• करियर ( Career) नौकरी में ऑफिस में सहयोगी और वरिष्ठ आलोचना करेंगे।

• प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक को पहले प्यार की वजह से मतभेद होगा।

• परिवार ( Family) परिवार वाले जातक की कद्र नहीं करेंगे,इससे मन दुखी रहेगा।

• उपाय ( Remedy) केले की पूजा करेंगे तो लाभ होगा।

• पूर्वाभास (Forecast) वाहन दुर्घटना हो सकती है।

• शुभ अंक (Lucky Number) 6

कल 26 जून 2021 का राशिफल

कल 26 जून वार शनिवार तिथि- द्वितीया कृष्णपक्ष, नक्षत्र-उत्तराषाढ़ा, इंद्र योग और राहुकाल 09:08 AM से 10:49 AM तक रहेगा और 09:55 AM तक चन्द्रमा धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए शनिवार 26 जून कल का भविष्यवाणी ..

कल का मेष राशिफल ( Aries Horoscope Tomorrow) कल का मेष राशिफल की गणना के अनुसार जातक का मन सामाजिक और धार्मिक कामों में लगेगा। साथ ही कठिन परिश्रम के बाद सफलता हासिल होगी। ...

कल का वृष राशिफल (Taurus Horoscope Tomorrow) कल का वृष राशिफल की गणना के अनुसार जातक स्वास्थ्य का ख्याल रखें और वाहन संभल कर चलाएं।...

कल का मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope Tomorrow) कल का मिथुन राशिफल की गणना के अनुसार जातक की व्यवसायिक कामों में सरकारी सहयोग मिलेगा और व्यस्तता बढ़ेगी। .....

कल का कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Tomorrow) कल का कर्क राशिफल की गणना के अनुसार जातक की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।....

कल का सिंह राशिफल (Leo Horoscope Tomorrow) कल का सिंह राशिफल की गणना के अनुसार जातक का संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा। जातक कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कल का कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope Tomorrow) कल का कन्या राशिफल की गणना के अनुसार जातक जो विवाह योग्य है उनकी शादी तय होगी। घर में उत्सव का माहौल बना रहेगा।...

कल का तुला राशिफल ( Libra Horoscope Tomorrow) कल का तुला राशिफल की गणना के अनुसार जातक का कल ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से अनुकूल है। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है।..

कल का वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Tomorrow )कल का वृश्चिक राशिफल की गणना के अनुसार जातक का दिल संतान और परिवार में लगा रहेगा और भविष्य की चिंता सताएगी।...

कल का धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope Tomorrow) कल का धनु राशिफल की गणना के अनुसार जातक का कल का दिन शुभ फलदायक रहेगा और पत्नी के सहयोग से आर्थिक सुधरेगी। ...

कल का मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope Tomorrow) कल का मकर राशिफल की गणना के अनुसार जातक पीपल के पेड़ की परिक्रमा करेंगे तो धन लाभ होगा।...

कल का कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope Tomorrow) कल का कुंभ राशिफल की भविष्यवाणी के अनुसार जातक का दिल पुरानी बातों में लगेगा और दोस्तों की याद सताएगी।....

कल का मीन राशिफल (Pisces Horoscope Tomorrow) कल का मीन राशिफल की गणना के अनुसार जातक का दिन खुशनुमा रहेगा और नौकरी-व्यवसाय में सफलता मिलेगी।...

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story