×

Aaj Ki Bhavishyavani 25 May 2021: विशाखा नक्षत्र में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानिए अपना हाल

Aaj Ki Bhavishyavani 25 May 2021: विशाखा नक्षत्र और परिघ योग में कैसा रहेगा आप का राशिफल, जानिये आप की 12 राशियों के लिए Love, शुभ अंक, दिन, करियर, सेहत व् उपाय

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 24 May 2021 3:23 PM IST (Updated on: 24 May 2021 4:35 PM IST)
आज का राशिफल
X

 सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Aaj Ki Bhavishyavani 25 May 2021: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। हम आपको हर दिन आपकी राशि के राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में इन खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

आज का पंचांग व राहुकाल

आज 25 मई मंगलवार तिथि –नरसिंह व्रत/ चतुर्दशी,नक्षत्र- विशाखा , योग-परिघ और राहुकाल सुबह 03:42 M से 05:22 AM तक रहेगा और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचार करेगा। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) आज मेष राशि के जातक को अचानक धनलाभ होगा। भाई की मदद से हर काम में सफलता पाएंगे। घर में कुछ बदलाव सकारात्मक परिणाम देगा।

  • धन-संपत्ति (Money) कारोबार में धन लाभ होगा। आर्थिक आय बढ़ेगी।
  • सेहत (Health) खान-पान पर ध्यान दें, नहीं तो सेहत खराब होने की पूरी संभावना है।
  • करियर ( Career) नौकरी नहीं मिलने से मन उदास रहेगा।
  • प्यार (Love) प्यार के लिए दिन दर्दभरा रहेगा।
  • परिवार (Family) घर का माहौल खुशियों से भरा रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) घर में नमक डालकर पोंछा लगाएं।
  • पूर्वाभास (Forecast) किसी मनपसंद कलाकार से मुलाकात रोमांचित करेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

वृष राशि (Taurus Horoscope) आज वृष राशि के जातक खाली कागज पर हस्ताक्षर करने से बचें। जमीन जायजाद पर किसी की नजर है। सौम्य स्वभाव से नुकसान हो सकता हैं।

  • धन-संपत्ति (Money) शिव योग में किया गया काम सफलता और धन की प्राप्ति का संकेत है।
  • सेहत ( Health) कोरोना की चपेट में आएंगे, लेकिन परेशानी से समाधान मिलेगा।
  • करियर (Career) कार्यस्थल पर वाणी पर संयम रखें तो लाभ मिलेगा।
  • प्यार (Love) भावी जीवनसाथी से मुलाकात जातक के दिन को रोमानियत से भरेगा।
  • परिवार( Family) आपके जीवन में परिवार की भूमिका अहम है। खुशी के लिए कुछ भी करेंगे।
  • उपाय (Remedy) ईशान कोण में पानी से भरा घड़ा रखें, लाभ होगा।
  • पूर्वाभास ( Forecast) संतान से संबंधित खुशखबरी मिलेगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) आज मिथुन राशि के जातक का आत्मविश्वास बना रहेगा। इससे हर काम आसानी से पूरा कर लेंगे। भाई-बहनों को आपके सहयोग की जरूरत पड़ सकती है।

  • धन-संपत्ति ( Money) निवेश और व्यवसाय में किसी पर अत्यधिक भरोसा नुकसानदेय रहेगा।
  • सेहत ( Health) परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन और अच्छी सेहत का आनंद लेंगे।
  • करियर (Career) मनचाही नौकरी के लिए प्रयासरत रहेंगे। जो काम मिलेगा उसमें मन नहीं लगेगा।
  • प्यार (Love) पढ़ाई के चलते साथी को वक्त नहीं देंगे, इससे समझदारी से काम लें।
  • परिवार ( Family) घर में किसी को संतान सुख मिलने से परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) गाय को गुड़ रोटी खिलाएं ।
  • पूर्वाभास (Forecast) पुराने दोस्त को आपकी मदद की जरूरत पड़ेगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

कर्क राशि ( Cancer Horoscope ) आज कर्क राशि के जातक को धन लाभ होगा। ननिहाल पक्ष से लाभ मिलेगा। सेहत को लेकर निश्चिंत रहे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसायिक यात्रा से अप्रत्याशित लाभ के साथ तकनीकी क्षेत्र में लाभ की योजना बनाएंगे।
  • सेहत ( Health) मां की खराब सेहत से परेशानी की साथ अस्पताल के चक्कर लगाएँगे।
  • करियर ( Career) आपका करियर उड़ान भरेगा। काम की वजह से पहचान बनेगी।
  • प्यार (Love) साथी से मुलाकात के बाद स्वभाव में सकारात्मक बदलाव फायदा देगा।
  • परिवार ( Family ) परिवार के साथ पुरानी बातों को भूल कर मौज-मस्ती करेंगे।
  • उपाय ( Remedy) मनी प्लांट का पौधा घर में लगाएं।
  • पूर्वाभास (Forecast) परीक्षा के परिणाम मनोनुकूल मिलेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)


सिंह राशि ( Leo Horoscope) आज सिंह राशि के जातक पर काम की जिम्मेदारी बढ़ने से दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। घर की साज-सजावट पर ध्यान देंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में परेशानी होगी। किसी कीमती वस्तु के खोने की संभावना रहेगा।
  • सेहत ( Health) सेहत सामान्य रहेगा।
  • करियर ( Career ) नए प्रस्ताव और जातक के काम से पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
  • प्यार ( Love) प्रेम-प्रसंग में मतभेद रहेगा, जो भावी जीवनसाथी के साथ संबंधों में खटास डालेगा।
  • परिवार ( Family) संतान के भविष्य के लिए माता-पिता परेशान रहेंगे,परिवार के सहयोग से हल निकालेंगे।
  • उपाय ( Remedy) घर के पूरब में श्यामा तुलसी लगाकर रोज पानी डालें।
  • पूर्वाभास(Forecast) विदेश भ्रमण करेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) आज कन्या राशि के जातक जीवनसाथी के साथ यात्रा करेंगे। जो शारिरीक परेशानियों से राहत देगा और आर्थिक स्थिति के शुभ संकेत मिल रहे हैं।

  • धन-संपत्ति ( Money) दवाई की दुकान खोलने की सोच रहे हैं जो लाभ देगा। लेकिन समय का ख्याल रखें।
  • सेहत ( Health) आंखों की परेशानी से परेशान रहेंगे। हरी साग-सब्जियों को अहमियत दें।
  • करियर ( Career) राजनीति क्षेत्र में झुकाव बढ़ेगा, जो करियर में बदलाव के संकेत दे रहा है।
  • प्यार ( Love) आपकी नजर में प्यार समय की बर्बादी है।
  • परिवार ( Family) घर की साज-सज्जा पर ध्यान देंगे। पारिवारिक दृष्टि से समय उत्तम हैं।
  • उपाय ( Remedy) मांसाहार के सेवन से बचें या फिर खाना छोड़ देंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) घर से दूर रहेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8

तुला राशि ( Libra Horoscope ) आज तुला राशि के जातक परिवाक के साथ मस्तीभरा पल बिताएंगे । पैसों की लेन-देन से बचें। दूसरों पर अत्यधिक भरोसा भी नुकसानदेय रहेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) आर्थिक स्थिति मजबूत रहने के साथ व्यवसाय में धन लाभ होगा।
  • सेहत ( Health) पाचन शक्ति कमजोर रहेगी। इससे खाने मे अरुचि पैदा होगी।
  • करियर ( Career) ऑफिस में विरोधी शांत रहेंगे, काम से उनको जवाब देंगे।
  • प्यार ( Love) शादी के बंधन में बंधेंगे।
  • परिवार ( Family) परिवार में मांगलिक आयोजन खुशी देगा।
  • उपाय ( Remedy) छोटी कन्याओं को उपहार देंगे तो स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) किसी खास दोस्त का दिया उपहार चोरी हो सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) आज वृश्चिक राशि के जातक कम बोले और अपनी निजी बातें दूसरों से शेयर नहीं करेंगे तो चर्चा में आने से बचें रहेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय जैसा चल रहा है चलने दें नहीं तो आर्थिक नुकसान संभव होगा।
  • सेहत ( Health) स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लेकिन आराम करेंगे तो पूरी तरह स्वस्थ्य रहेंगे।
  • करियर ( Career) नौकरी में परेशानी और ऑफिस में काम में उलझने बढ़ेंगी।
  • प्यार ( Love) दांपत्य जीवन में सुखद अनुभूति रहेगी।
  • परिवार ( Family) ससुराल वालों के हस्तक्षप से परेशानी बढ़ेगी।
  • उपाय ( Remedy) मां से चांदी का सिक्का मांगकर अपने पर्स में रखें, लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) लव पार्टनर मिलेगा या स्कूल के तरफ को ई पुरस्कार।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5


सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope) आज धनु राशि के जातक विदेश यात्रा करेंगे। सामाजिक सम्मान बढ़ेगा। घर बाहर मिला-जुला माहौल बनेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) धन की बचत और कारोबार में आंख-कान खोल कर रहेंगे तो नुकसान नहीं होगा।
  • सेहत ( Health) शारीरिक रुप से खुद को चुस्त-दुरूस्त महसूस करेंगे।
  • करियर ( Career) रचनात्मक क्षेत्र जुड़े लोगों को नाम और काम दोनों मिलेगा।
  • प्यार ( Love) वैवाहिक जीवन में प्यार बना रहेगा, लेकिन किसी तीसरे के हस्तक्षेप से दूर रहें।
  • परिवार ( Family) किसी सदस्य की वजह से घर में तनाव से भरा माहौल बना रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) नारियल या अखरोट घर के मंदिर में रखेंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) बेटे की तरफ से कुछ ऐसा होगा जो आपको गौरवान्वित कराएगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) आज मकर राशि के जातक के लिए दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। लेकिन आकस्मिक धन लाभ से घर मे खुशी का माहौल रहेगा। दूसरों पर विश्वास ना करें।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में चल रहे प्रयास सफल रहेंगे और आर्थिक लाभ देंगे।
  • सेहत ( Health) शारीरिक अक्षमता की वजह से आप आज परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) ऑफिस में वाद-विवाद से बचें और धैर्य से काम लें।
  • प्यार ( Love) आपके सलाह से मित्र को फायदा होगा, जो संबंधों को प्रगाढ़ करेगा।
  • परिवार ( Family) माता-पिता और घर के अन्य सदस्यों को सम्मान देंगे, जो छवि को बेहतर बनाएगा।
  • उपाय ( Remedy) पर्स में मोर पंख रखेंगे तो पैसे की परेशानी दूर होगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) जमीन खरीदने का समय आ रहा है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) आज कुंभ राशि के जातक के लिए भागदौड़ और यात्राओं से भरा दिन रहेगा। मां या घरवालों की याद सताएगी तो फोन से मन हल्का करेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में पार्टनरशिप से बचेंगे तो अच्छा रहेगा। ग्रहों की स्थिति अनुकूल है।
  • सेहत ( Health) सेहत बढ़िया नहीं रहने से हर काम में रुकावट संभव है।
  • करियर ( Career) नई नौकरी तलाश आज पूरी हो सकती हैं।
  • प्यार ( Love) कोई आपसे आज प्यार का इजहार कर सकता हैं।
  • परिवार ( Family) वाद-विवाद से बचें, परिवार में प्यार और सौहार्द बना रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) लाल कपड़े में जौ बांधकर दक्षिण कोण में रख दें, लाभ होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) संतान को परेशानी हो सकती हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

मीन राशि ( Pisces Horoscope) आज मीन राशि के जातक स्वास्थ्य का ख्याल रखें। अत्यधिक खर्च से बचेंगे तो लाभ मिलेगा। दोस्तों के साथ यात्रा कर सकते हैं।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में परिवार को शामिल ना करें तो बेहतर रहेगा।
  • सेहत ( Health) दुर्घटना , चोट-चपेट और बीमारी के संकेत हैं , सतर्क रहें।
  • करियर ( Career) बेरोजागारी से तंग आकर कोई बुरा कदम उठाने से बचें, सबकुछ ठीक हो जाएगा।
  • प्यार ( Love) प्यार के बारे में घर वालों को बताएंगे और शादी के लिए मना भी लेंगे।
  • परिवार ( Family) किसी यात्रा पर अचानक परिवार के साथ जाना पड़ सकता है।
  • उपाय ( Remedy) किसी अंधे व्यक्ति की मदद करेंगे तो आप पर ईश्वर की कृपा बरसेगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) कहीं से गिरा हुआन धन या आभूषण मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 6



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story