TRENDING TAGS :
Saptahik Rashifal 27 - 3 July 2021: धन-सेहत के मामले में मेष-मीन तक का ऐसा हाल, जानिए कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए साप्ताहिक राशिफल
Saptahik Rashifal 27 June-3 July 2021: इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा मकर राशि में और आखिर में मेष राशि में संचार करेगा। पूरे सप्ताह के अंत में दो प्रमुख योग अमृतसिद्धि और स्वार्थ सिद्धि योग राशियों के लिए शुभफलदायी साबित होंगें। जानते हैं इस सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल...
Saptahik Rashifal 27 June - 3 July 2021: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है। साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।
मेष राशिफल ( Aries Horoscope Weekly ) मेष राशिफल की साप्ताहिक भविष्यवाणी के अनुसार जातक के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। काम और संबंधों को लेकर सप्ताह अनुकूल होगा। विवाद से दूर रहेंगे तो अच्छा रहेगा। अपन सामान की सुरक्षा करें।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक की तरफ से नौकरी साक्षात्कार के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। व्यवसाय में बड़े उद्योगपतियों के बीच पहचान बनेगी। पढाई कर रहें जातक को लक्ष्य मिलेगा।
• सेहत ( Health) इस सप्ताह जातक खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। खानपान को लेकर सजग रहेंगे और योग और ध्यान से खुद को चुस्त-दुरुस्त रखेंगे। घर में किसी की सेहत खराब होने से मन उदास रहेगा।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक का यह सप्ताह व्यस्तता से भरा रहेगा। घर पर दोस्तों और मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। पिता के समर्थन से काम बनेगा। निजी संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
• उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक अगर घर से निकलते वक्त मीठा खाकर निकले तो काम बनेगा और सकारात्मकता बनी रहेगी।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7, 5, 9
• शुभ दिन (Lucky Days) मंगलवार
वृष राशिफल (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशिफल की साप्ताहिक गणना के अनुसार जातक को इस सप्ताह प्यार मिलेगा। सप्ताह का हर दिन ख्वाब की तरह रहेगा। जातक अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) सप्ताह की शुरुआत में जातक धैर्य से काम लेंगे तो नौकरी और व्यवसाय में लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। मध्य में स्थिति कर्ज लेने की हो सकती है और आखिर में सप्ताह मनमुताबिक फल देकर जाएगा।
• सेहत ( Health) इस सप्ताह की शुरुआत में सेहत कुछ गड़बाएगा, जातक खानपान पर ध्यान दें और खूब पानी पिएं। सप्ताह के मध्य में दिन उत्साहवर्द्धक और हर काम में मन लगाने वाला रहेगा। बाहर जाने से पहले अहतियात बरतें।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह के शुरू में जगा रोमांस आखिर तक आप के दिल को जवां रखेगा। जातक को मध्य में प्यार और परिवार से थोड़ी निराशा हाथ लगेगी, लेकिन बाद में सब ठीक हो जाएगा और प्यार बना रहेगा।परिवार सामाजिक सरोकार के कामों में समय देगा।
• उपाय ( Remedy) इस सप्ताह अगर किसी काम में बाधा आ रही है तो मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनाएँगे तो लाभ मिलेगा।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) सोमवार, बुधवार
मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope Weekly) मिथुन राशिफल की साप्ताहिक गणना के अनुसार जातक जल्दबाजी और लेन-देन से बचेंगे तो लाभ मिलेगा। मानसिक संक्रीर्णता का त्याग कर आगे बढ़ेंगे तो लोग साथ देंगे।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह की शुरुआत में जातक के लिए दिन आर्थिक दृष्टि से लाभवर्धक रहेगा। कानूनी मामलों में हल जातक के पक्ष में रहेगा।खर्च की अधिकता के बावजूद धन लाभ होगा। सप्ताह का आखिर जातक के लिए कुछ खास लेकर आ रहा है।
• सेहत ( Health) इस सप्ताह जातक को मानसिक शांति महसूस होगी। सप्ताह के मध्य में कुछ हताशा और निराशा होगी, लेकिन आखिरी तक खुद को ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करेंगे।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक का परिवार के साथ संबंध सौहाद्रपूर्ण रहेंगे। घर में उत्सव का माहौल बनेगा। जातक को प्रेम का अहसास सप्ताह के मध्य में होगा और आखिर तक ख्वाब की तरह लगेगा।
• उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक 5 हरे पौधे लगाएंगे तो आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) मंगलवार , शनिवार
कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Weekly) कर्क राशिफल की साप्ताहिक गणना बताती है कि जातक को इस सप्ताह वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यवसाय में लाभ मिलेगा। परिवार में मुसीबत आ सकती हैं। सचेत रहेंगे तो लाभ मिलेगा।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक पर काम का दबाव बनेगा,जो जातक के व्यक्तित्व को उभारने का काम करेगा। अधिकारियों की नजर में जातक का काम तारीफ के काबिल रहेगा और आखिरी तक चाहे व्यापार हो या नौकरी पदोन्नति संभव है। पढाई में नाम होगा।
• सेहत ( Health) जातक की सेहत इस सप्ताह थोड़ी अच्छी और थोड़ी खराब रहेगी। सप्ताह के मध्य में जातक को पेट संबंधी समस्या हो सकती है। सावधान रहेंगे तो लाभ मिलेगा। मां की तबियत इस सप्ताह खराब हो सकती है। बच्चों का भी ख्याल रखें।
• प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह बच्चों के साथ वक्त बिताएंगे। साथ ही अहसास होगा कि परिवार ही जीवन की पूंजी है। कुछ बातों को लेकर जातक का जीवनसाथी या भाई-बहनों से अनबन होगा,लेकिन आखिर तक गलती का अहसास हो जाएगा और माफी मांग लेगें।
• उपाय ( Remedy) इस सप्ताह रविवार को छोड़कर हर दिन घर और काम की जगह पर गंगाजल छिड़केंगे तो अच्छा रहेगा।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार
सिंह राशिफल (Leo Horoscope Weekly) सिंह राशिफल में ग्रहों की साप्ताहिक गणना से जानते हैं कि जातक इस सप्ताह प्लानिंग से आगे बढ़ेंगे। चाहे व्यवसाय हो या निजी संबंध जातक को अहसास होगा की मेहनत और सदाचार से सब हासिल कर सकते हैं।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक के लिए शुभ संकेत हैं। जातक की आय में वृद्धि होगी। जातक को बड़ी-बड़ी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिलेंगे। पढाई में जातक को स्कॉलरशिप मिलेगा। सप्ताह के आखिर में अस्वस्थता का असर जातक के काम पर पड़ेगा।
• सेहत ( Health) सेहत इस सप्ताह के शुरू में सामान्य रहेगा, लेकिन धीरे-धीरे तबियत खराब होगी। बीच में शारीरिक रुप से अस्वस्थ होंगे और आखिरी तक सबकुछ ठीक हो जाएगा। जातक को हिदायत है कि इस सप्ताह सतर्क रहें।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक परिवार के दायित्वों का निर्वाह करेंगे। भाई-बहनों की शादी हो या मां की सेवा सबकुछ अच्छे से करेंगे। जातक को इस सप्ताह प्यार का अहसास होगा और इजहार भी करेंगे। आखिर में जातक की अहमियत परिवार को महसूस होगी।
• उपाय ( Remedy) इस सप्ताह सोमवार, गुरुवार और शनिवार को जातक 11-11 घी या तेल के दीप मंदिर में जलाएं तो चली आ रही परेशानियों से निदान मिलेगा।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) रविवार
कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope Weekly ) कन्या राशिफल की साप्ताहिक गणना बताती है कि जातक सेहत का ख्याल रखेंगे तो अच्छा रहेगा। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए बाहर जाने से पहले सावधानी बरतें।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) जातक का व्यवसाय इस सप्ताह विदेशों में बढ़ेगा। लेकिन कुछ जातकों आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह में बुध और गुरुवार का दिन जातक को आर्थिक लाभ देगा।
• सेहत ( Health) जातक की सेहत खराब होगी और परिवार में भी जातक को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौसमी बीमारियों का चपेट में जातक आएंगे तो लेकिन जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक को अहसास होगी कि आपका जीवनसाथी सही मायने में सिर्फ आपके लिए ही बना है। बचपन के प्यार को शादी में बदल सकते हैं। इस सप्ताह जातक हनीमून पर बाहर जा सकते हैं।
• उपाय ( Remedy) इस सप्ताह मानसिक शांति के लिए जातक दुर्गा पाठ करें और गाय को चारा खिलाएं।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) शुक्रवार, सोमवार
तुला राशिफल ( Libra Horoscope Weekly) तुला राशिफल की साप्ताहिक गणना के अनुसार जानते हैं कि इस राशि के जातक का मन प्रसन्न रहेगा। विवाद से दूर रहेंगे और छोटी बातों पर ध्यान न दें। सरकारी कामों से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा, लेकिन तनाव भी होगा।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक धैर्य से काम लेंगे तो कारोबार के लिए अच्छा रहेगा। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह जांच लें। बेरोजगारी की समस्या बनी रहेगी। किसी तरह काम चलेगा।
• सेहत ( Health) सेहत के मामले मे ंजातक के लिए सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। अध्यात्मिक बनेंगे तो तनाव और छोटी-मोटी समस्या से निदान मिलेगा। ध्यान कर खुद चुस्त-दुरुस्त रखेंगे।
• प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह जातक को प्यार मिलेगा। जिसका इंतजार था वो सामने नजर आएगा। पारिवारिक संबंधों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा। बोलने से पहले सोचे। रविवार का दिन जातक के लिए बेहतर रहेगा।
• उपाय ( Remedy) इस सप्ताह हनुमान जी और शनिदेव का आराधना से अपना कल्याण करें।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) शनिवार
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Weekly ) वृश्चिक राशिफल की साप्ताहिक गणना बताती है कि जातक भाग्य के बल पर सफलता अर्जित करेंगे और बाहर जाने से पहले सोच लें। स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्ताह उत्तम रहेगा।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह की शुरुआत जातक के लिए उत्तम रहेगा। जातक कोई भी काम और निवेश समझदारी से करेंगे। जातक को जमीन की खरीद के लिए अतिरिक्त धन का इंतजाम करने में सफल रहेंगे।
• सेहत ( Health) सप्ताह के शुरू में व्यस्तता की वजह से शारीरिक रुप से थकान महसूस करेंगे, लेकिन आखिरी तक जातक खुद को फिट कर लेंगे। बुध और शुक्रवार का दिन जातक के लिए बेहतरीन रहेगा।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक खुद और परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहेंगे। जातक को प्यार में धोखा मिलेगा, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा।
• उपाय ( Remedy) जातक इस सप्ताह मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनाए और शनिवार मंगलवार को घर में गंगाजल छिड़के।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) मंगलवार
धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope Weekly) धनु राशिफल की साप्ताहिक गणना बताती हैं कि इस राशि के जातक लेखन के क्षेत्र में नाम कमाएँगे और किया गया निवेश शुभ फलदायी रहेगा। लेकिन सप्ताह की शुरुआत में जातक को अच्छा महसूस नहीं होगा।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह की शुरुआत में जातक की निराशाजनक बातें जातक के काम को प्रभावित करेगी। नौकरी में सहयोगियों की वजह से जातक को परेशानी होगी और बार-बार जातक के मन में काम छोड़ने का विचार आएगा। सप्ताह के आखिरी तक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
• सेहत ( Health) इस सप्ताह आर्थिक परेशानी के बावजूद जातक की सेहत अच्छी रहेगी। जातक को इस बात का भली-भांति अहसास होगा कि स्वस्थ्य ही धन है। तभी किसी भी काम को आसानी से किया जा सकता है।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) परिवार के साथ जातक का समय अनुकूल रहेगा। अहंकार का त्याग कर जातक परिवार और साथी की भावनाओं को अहमियत देंगे। जातक को पुराने प्यार और ब्रेकअप की याद आएगी।
• उपाय ( Remedy) गाय को हर दिन रोटी-गुड़ खिलाएँगे तो तनाव कम होगा और गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पीले फूल और वस्त्र से पूजा करें।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार
मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope Weekly) मकर राशिफल की साप्ताहिक गणना के अनुसार जानते हैं कि जातक के लिए सप्ताह उत्सव व मांगलिक आयोजन में शामिल होने वाला है।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) पढाई में जातक का नाम होगा। व्यवसाय और नौकरी में इस सप्ताह जातक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। इस सप्ताह के मध्य में जातक को यात्रा करनी पड़ सकती है। जो लाभदायक रहेगी।
• सेहत ( Health) इस सप्ताह जातक के घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। लेकिन फिर भी जातक सेहत को लेकर सजगता बरतेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहने की संभावना है। इस सप्ताह की गई यात्रा सुखद रहेगा।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक अपने परिवार से दिल की बात कहने में सफल रहेंगे।अगर प्यार करने की सोच रहें तो समय अनुकूल है। एक बेहतरीन साथी आपका इंतजार कर रहा है। अपनी आंखें खोल कर रखें।
• उपाय ( Remedy) घर में घोड़े की नाल लगाएं । बुधवार और शनिवार को एक नारियल गणेश मंदिर और पीपल के वृक्ष में रख देंगे तो रुका काम पूरा होगा।
• शुभ अंक (Lucky Number) 7
• शुभ दिन (Lucky Days) मंगलवार
कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope Weekly) कुंभ राशिफल की साप्ताहिक गणना के अनुसार इस राशि के जातक को कोई बड़ी परेशानी घेर सकती है। सतर्क रहें। आय के साधन बने रहेंगे वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे तो लाभ होगा।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक विलासिता की चीजों पर खर्च करेंगे और शौक पूरा करेंगे। पढाई के क्षेत्र में जातक को मेहनत के बावजूद परिणाम नहीं मिलेगा। पैसे की चोरी या व्यवसाय में नुकसान होगा, लेकिन धीरे-धीरे सब कवर कर लेगें।
• सेहत ( Health)इस सप्ताह जातक की सेहत साामान्य रहेगा। लेकिन पार्टी मस्ती मनोरंजन का असर भी जातक की सेहत पर पड़ेगा। सप्ताह के आखिरी में किसी बड़ी बीमारी के होने की आशंका बनी रहेगी।
• प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह जातक बुद्धिमता से सबको एक साथ लेकर चलने में कामयाब रहेंगे। परिवार और बच्चों की खुशियों के लिए जातक अपने निजी संबंधों की कुर्बानी देंगे।
• उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक किसी भी काम को शुरू करने से पहले बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें लेंगे तो हर काम में सफलता पाएंगें।
• शुभ अंक (Lucky Number) 3 , 2, 4
• शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार
आज का मीन राशिफल (Pisces Horoscope Today) मीन राशिफल की साप्ताहिक गणना बताती है कि जातक को व्यवसायिक यात्रा से लाभ मिलेगा। मां के साथ वक्त बिताएंगे। जातक को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। जातक दूसरों की जरूरतों को पूरा करेंगे।
• धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह अगर व्यवसाय बढाने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल अनुकूल समय है । निवेश करेंगे तो भविष्य उज्जवल रहेगा।नौकरी में पदोन्नति होने से जातक का सम्मान बढ़ेगा। और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
• सेहत ( Health) जातक स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा। सेहत को लेकर किसी भी समस्या से परेशान नहीं रहेंगे। परिवार में किसी तबियत खराब होने से खर्च बढ़ेगा।
• प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक संबंधों को लेकर सजग रहेंगे। साथी को लेकर किसी वेकेशन पर जाएंगे। परिवार और बच्चों के साथ वक्त बिताएंगे, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को जातक वाणी पर नियंत्रण रखेंगे तो संबंंध और मजबूत होंगे।
• उपाय ( Remedy) घर में रामा और श्यामा तुलसी का पौधा लगाएं और दीपक जलाएंगे तो अच्छा रहेगा।
• शुभ अंक (Lucky Number) 9, 7,1
• शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार, रविवार
क्या राशिफल सही होता है?
हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।
राशिफल क्या होता है?
ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।
क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?
न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।
राशिफल की गणना किस पर आधारित है?
जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।