×

Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को मिलेगी सबसे बड़ी खुशखबरी, जानें आज 27 मई का राशिफल

27 May 2021 Aaj Ka Rashifal ज्येष्ठा नक्षत्र और सिद्ध योग का राशियों पर कैसा असर पड़ेगा।जानें किसे लाभ मिलेगा, किसे हानि

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 26 May 2021 5:02 PM IST
27 मई की राशिफल
X

 सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

27 May 2021 Aaj Ka Rashifal: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। हम आपको हर दिन आपकी राशि के राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में इन खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

आज का पंचांग व राहुकाल

माह ज्येष्ठा कृष्ण पक्ष 27 मई बृहस्पतिवार तिथि –प्रतिपदा,नक्षत्र- ज्येष्ठा, योग-सिद्ध और राहुकाल 02.03 pm से 03.43 pm तक रहेगा और चन्द्रमा धनु राशि में संचार करेगा। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) इस राशि के जातक के जीवन में दिन खुशियों की सौगात लेकर आएगा। पारिवारिक हो या आर्थिक हर समस्या का समाधान चुटकियों में हो जाएगा।

  • धन-संपत्ति (Money) पुराने व्यवसाय को बंद करने और नए व्यवसाय से लाभ होगा।
  • सेहत (Health) स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा और बीमारियों से बचने के लिए अहतियात बरतें।
  • करियर ( Career) मनोरंजन के लिए शुभ और कानूनी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए संघर्षमय दिन रहेगा।
  • प्यार (Love) प्रेम के लिए दिन सामान्य रहेगा।
  • परिवार (Family) भाई-बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और माता-पिता की आज्ञा से काम काम बनेगा।
  • उपाय ( Remedy) बहते जल में नारियल प्रवाहित करने से बेरोजगारी खत्म होती है।
  • पूर्वाभास (Forecast) काम से पहचान बनेगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

वृष राशि (Taurus Horoscope) इस राशि के जातक समझदारी से काम लेंगे। जातक हर क्षेत्र में फैसला समझदारी पुर्वक लेंगे। इससे आने वाले समय में आधार मजबूत होगा।

  • धन-संपत्ति (Money) कारोबार सही चलेगा, लेकिन कर्ज की स्थिति बनी रहेगी।
  • सेहत ( Health) जातक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, महामारी की चपेट में आने से बचेंगे।
  • करियर (Career) आईटी क्षेत्र से जुड़ें लोगों को सफलता मिलेगी।
  • प्यार (Love) विवाह योग्य जातक की वैवाहिक बंधन में बंधने की संभावना है।
  • परिवार( Family) किसी खास यात्रा पर परिवार का साथ जाना पड़ सकता है।
  • उपाय (Remedy) पीपल के नीचे दिया जलाए या 7 पत्ते मंदिर में रखें।
  • पूर्वाभास ( Forecast) भाई या बहन को चोट लग सकती हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) इस राशि के जातक को धन संबंधी मामलों में लाभ मिलेगा। आर्थिक सपंन्नता बढ़ेगी। जातक वाद-विवाद से दूर रहें तो संबंधों पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) जातक की आय बढ़ने के योग बन रहे हैं। मार्केट में निवेश का उत्तम योग बन रहा है।
  • सेहत ( Health) क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे तो तनाव और मानसिक परेशानी से बचेंगे। स्वस्थ्य रहेंगे।
  • करियर (Career) नौकरी को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी।
  • प्यार (Love) दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा।
  • परिवार ( Family) समाज में परिवार की मान-प्रतिष्ठा बढ़ने के साथ आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • उपाय ( Remedy) सरसों के तेल से शरीर की मालिश से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) बच्चों की तरफ से उपहार से आंखों में नमी का कारण बनेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

कर्क राशि ( Cancer Horoscope ) इस राशि के जातक के लिए दिन मिलाजुला रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और व्यवहार कुशलता की वजह से पहचान बनेगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में अपार सफलता मिलने के योग है
  • सेहत ( Health) स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं लगी रहेगी।
  • करियर ( Career) शिक्षण या विदेशों में काम कर रहे लोगों को मेहनत का फल मिलेगा।
  • प्यार (Love) प्रेम संबंधों के लिए दिन बेहतर रहेगा और वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलेगी।
  • परिवार ( Family ) परिवार में किसी की बीमारी चिंता का कारण बनेगी।
  • उपाय ( Remedy) रसोई के दक्षिण कोण में दिया जलाएंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) नि: संतान को संतान की खुश मिलेगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

सिंह राशि ( Leo Horoscope) इस राशि के जातक जीवनसाथी या परिवार के सहयोग से हर काम कर लेंगे। बाहर जाने से पहले सेहत का पूरा ख्याल रखेंगे तो लाभ मिलेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में सोच-समझकर क्रय-विक्रय करें, नहीं तो नुकसान तय है।
  • सेहत ( Health) जातक नेत्र विकार या किसी तरह की एलर्ज से पीड़ित हो सकते हैं।
  • करियर ( Career ) भागदौड़ के बाद भी नौकरी नहीं मिलने से परेशान रहेंगे।
  • प्यार ( Love) प्रेम संबंधों को लेकर सतर्क रहेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • परिवार ( Family) बच्चों की तरफ से उठाए गए कदम से परिवार को कष्ट होगा।
  • उपाय ( Remedy) जरूरतमंद को अन्न का दान दें, लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास(Forecast) मां का स्वास्थ्य खराब हो सकता हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) इस राशि के जातक के लिए दिन मिलाजुला रहेगा। जातक को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बाहर जाने से बचें नहीं तो जान का खतरा रहेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगा और निवेश में लाभ नहीं मिलेगा।
  • सेहत ( Health) सेहत का आनंद लेंगे और अच्छी सेहत की वजह से स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे।
  • करियर ( Career) पढ़ाई-लिखाई के लिए समय अनुकूल है, परीक्षा में सफलता के योग है।
  • प्यार ( Love) प्रेम संबंध के लिए दिन हानिकारक है।
  • परिवार ( Family) परिवार का साथ मिलेगा और भाई-बहनों की वजह से नाम होगा।
  • उपाय ( Remedy) चींटियों का आटा डालें।
  • पूर्वाभास (Forecast) कोई दोस्त विदेश भ्रमण का तोहफा दे सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8

तुला राशि ( Libra Horoscope ) इस राशि के जातक की अव्यस्थित जीवनशैली की वजह से परेशानी रहेगा। ना परिवार को समय दें पाएंगे और न ही अन्य काम को।

  • धन-संपत्ति ( Money) नए व्यवसाय की योजना बना रहे हैं, जो लाभदायक है।
  • सेहत ( Health) थाइरायड और आस्थमा से जुड़े रोगियों को ध्यान देने की जरूरत है।
  • करियर ( Career) आत्मविश्वास में कमी ऑफिस में परेशानी खड़ी कर सकती है।
  • प्यार ( Love) प्रेम संबंधी में भाग्य का साथ मिलेगा तो अच्छा समझदार साथी मिलेगा।
  • परिवार ( Family) जीवनसाथी और संतान के लिए समय अनुकूल नहीं हैं।
  • उपाय ( Remedy) तुलसी या बेल का पौधा लगाने से लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) मनोरंजन के क्षेत्र में पुरस्कार मिल सकता हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) इस राशि के जातक को आर्थिक लाभ मिलेगा और रहन-सहन और काम में बदलाव की वजह से फायदा होगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) शिक्षा से जुड़े व्यवसाय वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) घुटने के दर्द से परेशान रहेंगे और
  • करियर ( Career) नौकरी में निवेश संबंधी काम से बचें और विदेश यात्रा कर सकते हैं।
  • प्यार ( Love) मां की याद सताएगी और मिलने की इच्छा जागेगी।
  • परिवार ( Family) पति-पत्नी में झगड़ा घर का माहौल बिगाड़ेगा जो अच्छा नहीं रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) शिव मंत्र का जाप करेंगे तो नौकरी से संबंधित परेशानी दूर होगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) विदेश जाने का मौका मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope) इस राशि के जातक के घर मेहमानों का आना –जाना रहेगा। इससे जातक की परेशानियां और काम बढ़ जाएगाय़

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय मे भाग्य का साथ मिलेगा, लेकिन पार्टनरशिप से बचें।
  • सेहत ( Health) योग और ध्यान करेंगे तो लंबे समय तक अस्वस्थ नहीं रह पाएंगे।
  • करियर ( Career) पेटिंग या राइटिंग में अगर करियर बना रहे तो आगे चलकर नाम पैसा दोनों मिलेगा।
  • प्यार ( Love) शादी योग्य जातक प्रेम विवाह करेंगे।
  • परिवार ( Family) कानूनी विवाद से बचें और पैतृक संपत्ति का बंटवारा समझदारी से करें
  • उपाय ( Remedy) घर के मंदिर में केले का छोटा सा पौध लगाए।
  • पूर्वाभास (Forecast) ससुराल से कपड़ा या आभूषण का तोहफा मिल सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) इस राशि के जातक अपने शर्मिले स्वभाव के कारण खुलकर अपनी बात नहीं रख पाएंगे।इससे जातक के मन में चिड़चिड़ापन रहेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में लोगों पर विश्वास से बचें और गणेशजी की पूजा से ही शुरूआत करें
  • सेहत ( Health) गुरु के छठे भाव के कारण सेहत पर असर पड़ेगा, सतर्क रहें।
  • करियर ( Career) अगर कानूनी कामों से जुड़े है तो ठहराव के बाद लाभ मिलेगा।
  • प्यार ( Love) अविवाहित जातकों की शादी तय हो सकती है।
  • परिवार ( Family) परिवार में जमीन-जायजाद को लेकर तनाव रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) किसी दुल्हन हरे और लाल रंग की चूड़ी देंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) घर में अचानक मेहमान आएंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) इस राशि के जातक के लिए दिन आर्थिक दृष्ट से समान्य रहेगा। बाहर जाने से बचेंगे को स्वस्थ रहेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) वाहन और आभूषण से जुड़े व्यवसाय मे लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) वैक्सीनेशन के बाद भी महामारी की चपेच में आने की संभावना है।
  • करियर ( Career) धन संबंधी परेशानी दूर होगी और नौकरी में पदोन्नति और सफलता मिलेगी।
  • प्यार ( Love) नए प्रेम संबंध बनेंगे और दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा
  • परिवार ( Family) बच्चों के भविष्य को लेकर परिवार के लोग प्रयासरत रहेंगे
  • उपाय ( Remedy) गाय को दाल मिश्रित रोटी खिलायें।
  • पूर्वाभास (Forecast) तकनीकी क्षेत्र से जुड़े व्यवसाय में लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

मीन राशि ( Pisces Horoscope) इस राशि के जातक के लिए दिन बहुत बढ़िया और उपलब्धियों से भरा रहेगा। खासकर नौकरी और व्यवसाय में सफलता मिलेगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) जनरल स्टोर से जुड़े व्यवसाय के लोगों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें, नहीं तो परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) धन की प्राप्ति और नई नौकरी के योग बन रहे हैं।
  • प्यार ( Love) प्रेम संबंध में तनाव संभव है और हो सकता हैं अलगाव हो जाएं।
  • परिवार ( Family) पारिवारिक सुख से वंचित रहेंगे। कोई अपना साथ छोड़ सकता है।
  • उपाय ( Remedy) घर में लाल रंग का झंडा लगाएंगे तो शांति बनी रहेगी।

पूर्वाभास (Forecast) जहां काम करते हैं वहां से नौकरी जाने की संभावना बन रही हैं।

शुभ अंक (Lucky Number) 1



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story