×

Saptahik Rashifal 28 July-3 August 2024: अगस्त का पहला सप्ताह रहेगा खास, अन 2 राशियों को मिलेगा राजयोग जानिए साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 28 July-3 August 2024: (साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2024 ) : जानिए साप्ताहिक राशिफल में जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी ।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 27 July 2024 10:06 AM IST (Updated on: 2 Aug 2024 9:32 PM IST)
Saptahik Rashifal 28 July-3 August 2024: अगस्त का पहला सप्ताह रहेगा खास, अन 2 राशियों को मिलेगा राजयोग जानिए साप्ताहिक राशिफल
X

28 जुलाई से 3 अगस्त 2024 साप्ताहिक राशिफल 28 July se 3 August 2024 Ka Love Saptahik Rashifal :अप्रैल का यह सप्ताह मेष से मीन राशि के जातक के लिए बिजनेस सेहत और प्यार को लेकर साप्ताहिक भविष्यफल में आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, इस सप्ताह का पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack का लव साप्ताहिक राशिफल ) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

साप्ताहिक मेष राशिफल 28 July se 3 August 2024 ( Aries Horoscope Weekly ) मेष राशि को इस सप्ताह धन संबंधी मामलों में कुछ सफलता मिल सकती है. इस हफ्ते व्यर्थ की उलझनों से अपने आप को दूर रखें. सेहत से जुड़ी समस्याओं में सुधार देखने को मिलेगा. छात्र वर्ग को यह सप्ताह कुछ दिक्कतें दे सकता है, लेकिन कार्य पूर्ण होंगे. इस हफ्ते आपका आत्मविश्वास बढ़ा-चढ़ा रहेगा. कार्यक्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिल सकता है, नकारात्मकता से बचें.

  • मेष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह प्यार होगा और दिल की बात परिवार से करेंगे।मेहमान आने से घर में खुशनुमा माहौल बनेगा।
  • मेष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक गुरुवार का व्रत और पीले वस्त्र धारण करें अच्छा रहेगा।
  • मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1,8

साप्ताहिक वृष राशिफल 28 July se 3 August 2024 (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशि के जातक के लिए इस सप्ताह लाभ देने वाले काम मिल सकते हैं. इस हफ्ते आपको अपनी सुख-सुविधाओं में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें. घरेलू कार्यों पर आपका धन खर्च हो सकता है. छात्र वर्ग को आलस्य परेशान करेगा. संतान की सेहत चिंता दे सकती है. भाई और मित्रों से धन का लाभ मिल सकता है.

  • वृष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक माता-पिता की इज्जत के साथ भाई-बहनों के साथ प्यार से पेश आएंगे।ब्रेकअप के बाद भी पुराने प्यार की याद आएगी।
  • वृष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक लड्डू गोपाल को मक्खन मिश्री का भोग लगाएं।
  • वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2, 7

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 28 July se 3 August2024( Gemini Horoscope Weekly) मिथुन राशि के जातक सफलता मिलेगी. आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. सरकारी कार्यों से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह लाभ देने वाला रहेगा. पारिवारिक व वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा, क्रोध से बचें. कामकाज को लेकर कुछ आलस्य महसूस करेंगे. सप्ताह का अंतिम हिस्सा कुछ बेकार की चिंताएं दे सकता है, इसलिए सचेत रहें. लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलें.

  • मिथुन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक जीवनसाथी के अलावा किसी और की तरफ झुकाव होगा।
  • मिथुन राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक आक का पौधा घर में लेकर आएँ , लाभ देगा।
  • मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3, 6

साप्ताहिक कर्क राशिफल 28 July se 3 August 2024(Cancer Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा. कार्यक्षेत्र में मनमाफिक रूप से आपके कार्य संपन्न होंगे. वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा और उनसे आपको लाभ भी मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें, मौसमी बीमारी परेशान कर सकती हैं. हफ्ते के अंतिम भाग मैं कार्यों को लेकर सतर्कता रखें. किसी के लिए गलत बोलने से बचें.

  • कर्क राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक दांपत्य जीवन में भी खुशियों की लहर रहेगी। इससे घर का माहौल भी काफी खुशनुमा रहेगा।
  • कर्क राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह जातक हरा व काला रंग आपके लिए शुभ है। भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।
  • कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4

साप्ताहिक सिंह राशिफ28 July se 3 August 2024(Leo Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातकभाग्य का सहयोग आपको कई परेशानियों से बचाएगा. नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता कुछ अच्छे लाभ दे सकता है. इस हफ्ते किसी बात को लेकर मन में भ्रम बना रह सकता है. मांसपेशियों में दर्द व खिंचाव की तकलीफ हो सकती है. बातचीत के दौरान अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें, माता की सेहत का ध्यान रखें.

  • सिंह राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक काम और भावनाओं का मजाक उड़ाएंगे।विवाह योग्य या शादी के बंधन में बंधेंगे
  • सिंह राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह जातकरोज पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाए।
  • सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5

साप्ताहिक कन्या राशि28 July se 3 August 2024 (Weekly Virgo Horoscope )इस सप्ताह इस राशि के जातक धन लाभ की प्राप्ति होगी. प्रॉपर्टी से संबंधित कोई काम आपको लाभ दे सकता है. नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन सकते हैं. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी. इस सप्ताह धन का व्यय व दौड़ भाग अधिक बनी रह सकती है. जीवनसाथी के साथ प्रेमभाव बनाए रखें. कानूनी नियमों का उल्लंघन हानि दे सकता है. मन को शांत रखें क्रोध से बचें.

  • कन्या राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक प्यार में धोखा मिलेगा, लेकिन सब ठीक हो जाएगा।भाई-बहनों की शादी हो या मां की सेवा सबकुछ अच्छे से करेंगे।
  • कन्या राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक विष्णु भगवान को घी का दीप जलाएंगे तो लाभ मिलेगा।
  • कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number)1, 8

साप्ताहिक तुला राशिफल 28 July se 3 August 2024( Weekly Libra Horoscope ) तुला राशिफल की गणना के अनुसार इस सप्ताह नौकरी व व्यापार के संदर्भ में शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. मकान-जमीन से जुड़ी किसी समस्या का हल इस हफ्ते मिल सकता है. बड़े भाई व मित्रों के साथ सकारात्मक रुख बनाकर रखें. संतान को लेकर कोई चिंता आपको परेशान कर सकती है. जीवनसाथी को किसी तरह का लाभ मिल सकता है. हफ्ते के अंत में धन खर्च की अधिकता रहेगी, शारीरिक व मानसिक परेशानी हो सकती है.

  • तुला राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक जिससे आप सोशल मीडिया से वैवाहिक जीवन से जुड़े कुछ जोक्स पढ़ सकते हैं और अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।
  • तुला राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक सूर्य को नियमित जल चढ़ाएंगे तो अच्छा रहेगा।
  • तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2,7

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 28 July se 3 August 2024 (Scorpio Horoscope Weekly ) वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिल सकता है. इस सप्ताह दैनिक कार्यों को लेकर भागदौड़ अधिक बनी रह सकती है. इस हफ्ते अधिक सोच-विचार आपकी सेहत को खराब कर सकती है. आपका मन गलत कार्यों से धन कमाने की ओर जा सकता है, उससे बचें. अचानक धन का लाभ होगा. सकारात्मक सोच के साथ काम करें, सफल रहेंगे. जरूरी निर्णय अभी टाल दें.

  • वृश्चिक राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक पारिवारिक जीवन मधुर रहेगा, आप अपने परिवार की खुशियों में शरीक होंगे
  • वृश्चिक राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक हरी वस्तुओं और हरे साग-सब्जी का दान करेंगे तो लाभ मिलेगा।
  • वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1, 8

साप्ताहिक धनु राशिफल 28 July se 3 August 2024 (Sagittarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम व भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इस हफ्ते कोई दबी हुई बीमारी उभर सकती है. इस हफ्ते कुछ मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, इसलिए संयम व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें, सफल होंगे. इस हफ्ते अटका हुआ धन मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी. व्यर्थ के मामलों से अपने आप को दूर रखें.

  • धनु राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह इस राशि के जातक आपके अंतरंग संबंधों में नयापन तो आएगा ही साथ ही आप ऑफिस से समय निकालकर घर पर ही समय बिताते नजर आएंगे।
  • धनु राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातकशनिदेव के नाम पर दान-पुण्य करेंगे तो लाभ मिलेगा
  • धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number)9,12

साप्ताहिक मकर राशिफल 28 July se 3 August 2024( Capricorn Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मजबूती बढ़ेगी. इस हफ्ते आप कार्यों व पारिवारिक लोगों को लेकर अधिक सोच-विचार करेंगे और परेशान होंगे, इसलिए इससे बचें. छात्र वर्ग के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छे समाचार ला सकता है. धन लाभ की प्राप्ति के योग रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें, सिरदर्द तथा अनिंद्रा की समस्या हो सकती है.

  • मकर राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच अनबन होना लाजमी है। लेकिन तमाम विवादों के बावजूद ये भी सच है कि आप दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते।
  • मकर राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक धर्म-कर्म और दान-पुण्य का काम करेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) 10, 11

साप्ताहिक कुंभ राशिफ 28 July se 3 August 2024 ( Aquarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी के ऊपर अधिक विश्वास करने से बचें. पारिवारिक जीवन में आपकी वाणी किसी को कष्ट पहुंचा सकती है, इसलिए बातचीत के दौरान संयम बरतें. सेहत का ध्यान रखें, क्रोध व चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. धन के लिहाज से यह हफ्ता ठीक बना रहेगा. संतान से सहयोग मिलेगा.

  • कुंभ राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक प्रेम में पड़ने वाले लोगों को अपने प्रेमी के साथ रोमांटिक समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा।
  • कुंभ राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह इस राशि के जातक गौ सेवा से काम बनेगा।
  • कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7,11

साप्ताहिक मीन राशिफल 28 July se 3 August 2024(Pisces Horoscope Weekly ) इस सप्ताह इस राशि के जातक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में किसी के ऊपर अधिक विश्वास करने से बचें. पारिवारिक जीवन में आपकी वाणी किसी को कष्ट पहुंचा सकती है, इसलिए बातचीत के दौरान संयम बरतें. सेहत का ध्यान रखें, क्रोध व चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. धन के लिहाज से यह हफ्ता ठीक बना रहेगा. संतान से सहयोग मिलेगा.

  • मीन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह इस राशि के जातक यह आपके वैवाहिक जीवन को भी सकारात्मक तरीके से बेहतर बनाने में मदद करेगा।
  • मीन राशि उपाय ( Remedy)इस सप्ताह इस राशि के जातक भगवान विष्णु की पूजा और आराधना करें।
  • मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 9,12
  • 28 July se 3 August 2024 Ka Love Saptahik Rashifal, Saptahik Rashifal 28 July se 3 August 2024 ,28 जुलाई से 3 अगस्त 2024 साप्ताहिक राशिफल, Saptahik Rashifal ,Saptahik horoscope and Weekly Zodiac, Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल,rashifal hindi mesh vrishabh mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbha meen साप्ताहिक राशिफल 28 July se 3 August 2024 Ka Saptahik Rashifal, Weekly Rashifal love, weekly Rashifal business, weekly Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल, Saptahik Rashifal ki bhavishyavani, मेष का प्यार, कुंभ का जीवनसाथी, मीन का करियर, मिथुन की सेहत, Meen Saptahik Rashifal 28 July se 3 August 2024 साप्ताहिक राशिफल इन हिंदी-Saptahik Rashifal in hindi - Saptahik Rashifal in hindi 28 July se 3 August 2024 Saptahik Rashifal ,28 जुलाई से 3 अगस्त 2024 साप्ताहिक राशिफल। Weekly Rashifal shubh number । saptahik Rashifal ki bhavishyavani

    दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए
    @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story