×

Aaj Ka Rashifal 28 May 2021: इन राशियों का बदलेगा भाग्य, राशि के अनुसार जानिए अपना आज का शुभ अंक

Aaj Ka Rashifal 28 May 2021 जानिए 12 राशियों के लिए धन व्यवसाय,समाजिक, राजनीतिक पारिवारिक दृष्टि से शुभ-अशुभ कैसा रहेगा।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 27 May 2021 5:10 PM IST
आज का राशिफल
X

 सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Aaj Ka Rashifal 28 May 2021: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। हम आपको हर दिन आपकी राशि के राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में इन खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

आज का पंचांग व राहुकाल

माह ज्येष्ठा कृष्ण पक्ष 28 मई शुक्रवार तिथि –द्वितीया,नक्षत्र-पू.फा. योग-हर्षण और राहुकाल 10.35 AM से 12.29 PM तक रहेगा और चन्द्रमा धनु राशि में संचार करेगा। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) आज के दिन जातक खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे और व्यस्तता के बावजूद परिवार और बच्चों को पूरा समय देंगे। इससे परिवार का आपके प्रति सम्मान बढ़ेगा।

  • धन-संपत्ति (Money) तकनीकी व इंजनीयरिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए उत्तम रहेगा।
  • सेहत (Health) आज जातक की सेहत बढ़िया रहेगी।
  • करियर ( Career) कार्यस्थल में सहकर्मी सहयोग करेंगे।
  • प्यार (Love) अगर प्यार में पड़ने की सोच रहे हैं तो धनु, सिंह और मेष राशि से इश्क लड़ाएंगें तो अच्छा रहेगा।
  • परिवार (Family) परिवार के साथ मांगलिक आयोजन करेंगे तो उत्साह बना रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) घर के बैठक रूम में बड़ा सा लॉफिंग बुद्धा रखेंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) किसी फिल्मी कलाकार से मिलने का मौका मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

वृष राशि (Taurus Horoscope) आज जातक सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। परिवार के साथ पुरानी बातों पर चर्चा करेंगे तो विवाद को बढ़ावा देंगे। इसलिए सतर्क रहें।

  • धन-संपत्ति (Money) व्यवसाय में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा, लेकिन इससे मनोबल में कमी नहीं होगी।
  • सेहत ( Health) नशा से दूरी जातक को बड़ी बीमारी से दूर रखेगी।
  • करियर (Career) विदेशों में नौकरी का प्रयास सफल रहेगा।
  • प्यार (Love) प्रेम में जातक ईमानदार रहेंगे। कन्या मकर राशि के जातक का चुनाव साथी के लिए बेहतर रहेगा
  • परिवार( Family) परिवार के साथ बहुत दिनों से दूरी के बाद आज मिलना हो सकता हैं।
  • उपाय (Remedy) आज लड्डू का भोग लगाकर गरीबों को बांट दें।
  • पूर्वाभास ( Forecast) नई गाड़ी खरीद सकते हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) आज जातक की स्मार्टनेस और बुद्धिमता लोगों के बीच चर्चा का विषय रहेगी। उत्साह और जोश से हर काम बन जाएगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) आर्थिक लाभ के साथ नया व्यवसाय शुरू करने के लिए दिन बेहतर रहेगा।
  • सेहत ( Health) स्वास्थ अनुकूल रहेगा, लेकिन अगर पहले से बीमार है तो सचेत रहें।
  • करियर (Career) नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता हैं।
  • प्यार (Love) तुला,कुंभ, मेष और मिथुन राशि के साथी का चुनाव प्रेम और विवाह को सफल बनाएगा।
  • परिवार ( Family) परिवार में सहयोग मिलेगा, लेकिन विवाद भी हो सकता है, सतर्क और संयमित रहें।
  • उपाय ( Remedy) हनुमान मंदिर में चमेली का तेल दान देंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) घर में संतान की किलकारी गूंजेगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3

कर्क राशि ( Cancer Horoscope ) आज जातक जो राजनीति से जुड़े है उनकी सक्रियता बढ़ेगी। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में भी जातक दायित्वों का निर्वाह करेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय के लिए समय अनुकूल है, खूब धन कमाएंगे।
  • सेहत ( Health) जातक के परिवार में बीमारी से मृत्यु हो सकती है। बच्चों का ख्याल रखें
  • करियर ( Career) नौकरी करने वाले जातकों को धन लाभ होगा।
  • प्यार (Love) वृश्चिक ,मीन खुद की राशि के जातक से प्रेम करेंगे तो जीवन खुशनुमा बना रहेगा।
  • परिवार ( Family ) परिवार के सहयोग से जमीन जायजाद खरीदेंगे।
  • उपाय ( Remedy) शंख से घर के हर कोणे के शुद्ध करेंगे तो परेशानी खत्म होगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) पुराने दोस्त की मदद से लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

सिंह राशि ( Leo Horoscope) आज के दिन जातक जीवनसाथी या परिवार के सहयोग से हर काम कर लेंगे। बाहर जाने से पहले सेहत का पूरा ख्याल रखेंगे तो लाभ मिलेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) जातक आज अपने व्यापार को बढ़ाने का प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी।
  • सेहत ( Health) सेहत बढ़िया रहेगी, लेकिन बीमारी की चपेट में आने की संभावना रहेगी।
  • करियर ( Career ) काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती हैं, लाभदायक रहेगी।
  • प्यार ( Love) प्रेम के लिए धनु, मेष व स्वराशि के जातक का चुनाव करेंगे तो लाभ मिलेगा।
  • परिवार ( Family) कड़वाहट को भूलाकर निजी रिश्तों और परिवार के साथ समझदारी से काम लें।
  • उपाय ( Remedy) घर में किसी धार्मिक ग्रंथ का पाठ करेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • पूर्वाभास(Forecast) शेयर मार्केट और फाइनांस जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) जातक के लिए आज का दिन समान्य रहेगा। जातक पुरातन में की गई अपनी गलतियों से सीखेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) आभूषण से जुड़े व्यवसायियों के लिए दिन बेहतरीन और लाभदायक रहेगा।
  • सेहत ( Health) जातक के संक्रमित होने की संभावना बन रही है।
  • करियर ( Career) कार्यस्थल पर लोग आगे बढ़ने के लिए जातक की छवि खराब करने की कोशिश करेंगे।
  • प्यार ( Love) वृष, मकर व स्वराशि के लोगों से प्यार करने से जीवन सुखद रहेगा।
  • परिवार ( Family) परिवारिक रिश्तों में खटास आने की संभावना है।
  • उपाय ( Remedy) गंगाजल और तेल डालकर स्नान करेंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने की संभावना है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

तुला राशि ( Libra Horoscope ) जातक का मन आज धर्म-कर्म में लगेगा और उत्साह से भरे रहेंगे। इससे सकारात्मकता का संचार होगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में जातक आज विस्तार और धन लगाने की योजना पर विराम लगा दें।
  • सेहत ( Health) खानपान पर ध्यान दें, मौसम में बदलाव सेहत पर असर डाल सकता है।
  • करियर ( Career) ग्रहों की बदलती स्थिति का जातक की नौकरी पर गहरा असर छोड़ेगा।
  • प्यार ( Love) तुला व कुंभ राशि के जातक से प्यार जीवन के खुशनुमा बनाएगा।
  • परिवार ( Family) ननिहाल और घर-परिवार से आर्थिक लाभ मिलेगा।
  • उपाय ( Remedy) दोस्त को दही बड़ा या कोई सफेद चीज खिलाएंगे तो लाभ होगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) गर्भवती स्त्रियों को सावधान रहने की जरूरत है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 6

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) आज का दिन जातक को अपनी इच्छाओं पर काबू रखकर काम के क्षेत्र में आर्थिक प्रयास करने की जरूरत हैं। इससे धन लाभ की पूरी संभावना बनेगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) ग्रह –दशा अनुकूल होने से जातक को व्यवसाय में लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) डायबिटीज और घूटनों के मरीज सतर्क रहें तो अच्छा रहेगा।
  • करियर ( Career) जातक को विदेशी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिलेगा।
  • प्यार ( Love) इस राशि के जातक कर्क, मीन व स्वाराशि में साथी चुने तो जीवन हसीन रहेगा।
  • परिवार ( Family) आस-पड़ोस और परिवार के साथ जातक का समय गुजरेगा।
  • उपाय ( Remedy) घर के मेन गेट पर फूलों का तोरण लगाएं तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) दूसरों पर विश्वास ना करें धोखा खा सकते हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope) आज जातक को मेहनत का फल मिलेगा। सफलता के लिए किया गया प्रयास सार्थक होगा और परिवार के साथ खुशी की घड़ी का भरपूर आनंद लेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय या सरकारी नौकरी वाले जातक को आर्थिक लाभ होगा।
  • सेहत ( Health) शरीर और पैरों में दर्द से जातक को परेशानी होगी।
  • करियर ( Career) नौकरी में रुका हुआ पैसा या सैलरी मिलेगी तो अच्छा लगेगा।
  • प्यार ( Love) स्वराशि के साथ सिंह राशि के जातक से प्रेम संबंध मधुर बनेगा।
  • परिवार ( Family) दोस्तों और परिवार के साथ मधुर संबंध बनेंगे।
  • उपाय ( Remedy) बेलपत्र के 7 पत्ते शिवलिंग पर चढ़ा हुआ लेकर उसमें से 3 पत्ता खा लें 4 को तिजोरी में रखें।
  • पूर्वाभास (Forecast) परिवार में किसी की तबियत खराब हो सकती है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) आज का दिन जातक को मिश्रित परिणाम देगा। व्यवसाय, नौकरी, प्यार हो या शादी सभी क्षेत्र में मिलाजुला परिणाम मिल सकता हैं।

  • धन-संपत्ति ( Money) समाज सेवा के काम में सफलता मिलेगी। व्यवसाय में उधार से बचें।
  • सेहत ( Health) सेहत खराब हो सकती हैं । हल्के में न लें और डॉक्टर से सलाह लेकर ही इलाज करें।
  • करियर ( Career) कार्यस्थल में जातक के काम में कमी और अधिकारियों का कोपभाजन बनना पड़ सकता है।
  • प्यार ( Love) वृष, कन्या और वृश्चिक राशि के जातक उत्तम साथी बनेंगे।
  • परिवार ( Family) परिवार के साथ मधुर संबंध एक-दूसरे के लिए सहयोगात्मक रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) आटे में नमक डालकर रोटी बनाएंगे तो लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) आपकी संतान को विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप मिल सकती है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) जातक के लिए दिन धन व्यवसाय,समाजिक, राजनीतिक पारिवारिक दोनों दृष्टि से शुभ-अशुभ दोनों रहेगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में धन हो सकता हैं।
  • सेहत ( Health) आज इस राशि के जातक को वैक्सीन आसानी से लग सकती है।
  • करियर ( Career) जातक को नौकरी में किया गया प्रयास का सार्थक फल नहीं मिलेगा।
  • प्यार ( Love) मिथुन व तुला राशि से इस राशि का प्रेम आदर्श जीवन स्थापित करता हैं।
  • परिवार ( Family) मां की मौत की खबर से जातक खुद को कमजोर महसूस करेंगे।
  • उपाय ( Remedy) सुहाग सामग्री किसी सुहागन को देंगे तो पति का हर काम बनेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

मीन राशि ( Pisces Horoscope) आज का दिन जातक परिवार पर ध्यान दें, धन और काम की कमी के वजह से जीवन प्रभावित होगा और सेहत में गिरावट आएगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में दूरदर्शिता से काम लेंगे तो लाभ होगा।
  • सेहत ( Health) कोरोना या कोई भी बीमारी आपकी नियमित दिनचर्या की वजह से दूर रहेगी।
  • करियर ( Career) इस राशि के जातक को शिक्षण क्षेत्र में लाभ मिलेगा।
  • प्यार ( Love) स्वराशी, वृश्चिक और कर्क इस राशि के लिए उत्तम साथी है।
  • परिवार ( Family) बच्चों और परिवार के साथ मिलकर घर में मस्ती-मनोरंजन करेंगे।
  • उपाय ( Remedy) मां या मां जैसी किसी भी स्त्री की सेवा और सम्मान करें।
  • पूर्वाभास (Forecast) बहन के तरफ से कोई खास उपहार मिल सकता है।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story