×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

31 July 2024 Ka Rashifal :इन राशियों की पूरी होगी मुराद,इनके लिए शुभ है बुधवार, पढ़ें अपनी किस्मत का हाल आज का राशिफल

31 July 2024 Ka Love Rashifal : आज का राशिफल के अनुसार किस राशि को आज सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए बेहद खास होने वाला है। इसको लेकर भविष्यवाणी, पढ़ें लव राशिफल...दैनिक प्रेम राशिफल, आज का राशिफल - NewsTrack..

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 31 July 2024 7:30 AM IST (Updated on: 31 July 2024 10:05 AM IST)
31 July 2024 Ka Rashifal :इन राशियों की पूरी होगी मुराद,इनके लिए शुभ है बुधवार, पढ़ें अपनी किस्मत का हाल आज का राशिफल
X

Aaj Ka Rashifal31 July 2024 (आज का राशिफल 31 जुलाई २०२४ का राशिफल): हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

पढ़ें आज का राशिफल

आनेवाला कल 31 जुलाई 2024 बुधवार सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि चंद्रमा वृष-मिथुन राशि पर संचार करेगा। जानिए दैनिक राशिफल के जरिए 12 राशियों के लिए 31 जुलाई 2024 बुधवार कल की भविष्यवाणी...

31 July 2024 Ka Mesh Rashifal आज का मेष राशिफल
आज का मेष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन घर की मरम्मत कराने का विचार कर सकते है, पिताजी से सलाह लेंगे । अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कड़े उठाने पड़ेंगे । सेहत को लेकर आपका दिन परेशानी भरा साबित हो सकता है
।आपके दाम्पत्य जीवन में भरपूर प्रेम रहेगा ।

मेष राशि धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय और शेयर मार्केट से लाभ मिलेगा।

मेष राशि सेहत ( Health) सेहत से आज सामान्य रहेगा।

मेष राशि करियर ( Career) जातक की पढ़ाई में बाधा आ सकती है।

मेष राशि प्यार (Love) आज का लव राशिफल में साथी से बेवजह के विवाद से बचें।

मेष राशि परिवार ( Family ) जातक के परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी

मेष राशिउपाय ( Remedy) तुलसी का 11 पौधा लगाएंगे तो अच्छा रहेगा।

मेष राशि पूर्वाभास (Forecast) बीएमडब्ल्यू कार खरीद सकते हैं।

मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1

31 July 2024 Ka Vrish Rashifal आज का वृष राशिफल

आज का वृष राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन राजनीति से जुड़े जातको के लिए दिन बढ़िया है ।जरुरी काम के लिए जा रहे है, तो माता पिता का आशीर्वाद लेकर जाये । नौकरीपेशा जातक बॉस के सामने अपनी बात रखेंगे । आपके दाम्पत्य जीवन में सब ठीक रहेगा | सेहत को लेकर शाम के समय सिरदर्द की शिकायत हो सकती है ।

वृष राशि धन-संपत्ति ( Money) कला मनोरंजन से बड़ा लाभ मिलेगा।।

वृष राशि सेहत ( Health) जातक का स्वास्थ बढ़िया रहेगा।

वृष राशि करियर ( Career ) नौकरी में माहौल अनुकूल रहेगा।

वृष राशिप्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।

वृष राशिपरिवार ( Family) जातक का अधिकांश वक्त परिवार के साथ गुजरेगा।

वृष राशिउपाय ( Remedy) बुधवार के दिन बाल धोने से बचें।

वृष राशि पूर्वाभास(Forecast) किसी दोस्त से तोहफा में खरखोश मिल सकता है।

वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5

31 July 2024 Ka Mithun Rashifal आज का मिथुन राशिफल

आज का मिथुन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन अपने काम को कल पर टालना मुसीबत बन सकता है ।व्यापारी जातको की कोई डील पूरी हो सकती है, जिससे उनके मन में प्रसन्नता होगी । आज किसी पड़ोसी से वाद विवाद होने की संभावना है, अच्छा होगा आज के दिन उनसे दूरी बनाकर रखे ।

मिथुन राशि धन-संपत्ति ( Money) जातक को किसी भी काम में सफलता मिलेगी।

मिथुन राशि सेहत ( Health) जातक की सेहत सामान्य रहेगी।

मिथुन राशि करियर ( Career) नौकरी के काम से यात्रा करनी पड़ सकती है।

मिथुन राशि प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक प्यार में साथी से धोखा मिलेगा।

मिथुन राशि परिवार ( Family) परिवार के प्रत्येक सदस्य को धोखा देंगे।

मिथुन राशि उपाय ( Remedy) किसी ब्राह्मण को दान देंगे तो लाभ मिलेगा

मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast) शट्टा-शेयर बाजार से लाभ मिलेगा।

मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2

31 July 2024 Ka Kark Rashifal आज का कर्क राशिफल

आज का कर्क राशिफल बताता है कि इस राशि के आज जातक आज का दिन मिलेजुले रूप का रहेगा । कामकाज को लेकर परिवार के किसी सदस्य की मदद ले सकते है । सेहत को लेकर आपका दिन बढ़िया है । आर्थिक मामलो में आज सावधान रहना होगा, किसी परिचित से नुकसान की सम्भावना है । आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा ।

कर्क राशि धन-संपत्ति ( Money) कारोबार के विस्तार और नई योजना पर काम करेंगे।

कर्क राशि सेहत ( Health) जातक का कोई अपना साथ छोड़ने से शारीरिक कमजोर होंगे।

कर्क राशि करियर ( Career) जातक की ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ेगी।

कर्क राशि प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक को प्रेम मिलेगा और नहीं भी।

कर्क राशि परिवार ( Family) परिवार के साथ जातक यात्रा करेंगे।

कर्क राशि उपाय ( Remedy) पीले वस्त्र धारण करें।

कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast) मां के साथ वक्त बिताएंगे।

कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5

31 July 2024 Ka Singh Rashifal आज का सिंह राशिफल

आज का सिंह राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन बढ़िया रहेगा । कामकाज को लेकर दिन फलदायी साबित होगा। यात्रा पर जा रहे है, तो सामान का ख़ास ख्याल रखे । पिताजी किसी काम को लेकर सलाह दे सकते है । व्यापारी जातक बिना सोच विचारे कोई भी निर्णय ना ले । आपके दाम्पत्य जीवन में सब बढ़िया रहेगा ।

सिंह राशि धन-संपत्ति ( Money) दवा व्यवसाय के लिए दिन अनुकूल रहेगा।

सिंह राशि सेहत ( Health) ज्यादा दौड़ धूप से सेहत पर असर पड़ेगा।

सिंह राशि करियर ( Career) जातक की नौकरी में वर्चस्व के साथ पदोन्नति भी होगी।

सिंह राशि प्यार ( Love) आज का लव राशिफल में जातक की शादी तय होगी।

सिंह राशि परिवार ( Family) जातक का परिवार से अलगाव होगा।

सिंह राशि उपाय ( Remedy) गुरु भगवान का व्रत करें।

सिंह राशि पूर्वाभास (Forecast) कुछ जातक पुरस्कृत किए जाएंगे।

सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1

31 July 2024 Ka Kanya Rashifal आज का कन्या राशिफल

आज का कन्या राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन जिस भी काम को आप हाथ में लेंगे, उसे समय पर पूरा करने में सफल होंगे । किसी से उधार लिया धन आज चूका सकते है । सेहत को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा । दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी संग अपने मन के विचार शेयर कर सकते है ।

कन्या राशि धन-संपत्ति ( Money) इंजीनियरिंग से जुड़े जातक को लाभ मिलेगा।

कन्या राशि सेहत ( Health) जातक की सेहत खराब होगी।

कन्या राशि करियर ( Career) जातक नौकरी के लिए विदेश जाएंगे।

कन्या राशि प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक को संतान सुख मिलेगा।

कन्या राशि परिवार (Family) जातक का पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।

कन्या राशि उपाय ( Remedy) केले के पेड़ में गुड़ और हल्दी मिलाकर जल चढ़ाएं लाभ मिलेगा।

कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast) कोई धार्मिक आयोजन करेंगे।

कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4

31 July 2024 Ka Tula Rashifal आज का तुला राशिफल

आज का तुला राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन किसी काम को पूरा करने में आपको मित्र की मदद लेनी पड़ेगी । आज शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना सकते है। इस राशि के विद्यार्थी नए कोर्स में दाखिला ले सकते है । विवाहित जातको के दाम्पत्य जीवन में हल्की अनबन रहने की संभावना है।

तुला राशि धन-संपत्ति ( Money) जातक को पिता से धन लाभ होगा।

तुला राशि सेहत ( Health) जातक किसी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

तुला राशि करियर ( Career) जातक की नौकरी में परिवर्तन होने की पूरी संभावना है।

तुला राशि प्यार ( Love) आज लव राशिफल जातक का जीवनसाथी से अनबन होगी।

तुला राशि परिवार ( Family) बच्चों को लेकर परिवार में विवाद होगा।

तुला राशि उपाय ( Remedy) 11 अक्षत हल्दी लगाकर मंदिर में रख दें शुभ होगा।

तुला राशि पूर्वाभास (Forecast) घर में किलकारी गुंजेगी।

तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1

31 July 2024 Ka Vrishchik Rashifal आज का वृश्चिक राशिफल

आज का वृश्चिक राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिनव्यापारी जातको को आज नगद की कमी का सामना करना पड़ सकता है । प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है।शाम का समय आप परिवार के बच्चो के साथ मौज मस्ती में बिताएंगे ।

वृश्चिक राशि धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में जातक विस्तार की योजना बनाएंगे।

वृश्चिक राशि सेहत ( Health) जातक सर्दी खासी से परेशान रहेंगे

वृश्चिक राशि करियर ( Career) नौकरी में जातक को परेशानी झेलनी पड़ेगी।

वृश्चिक राशि प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक का प्यार टूटेगा।

वृश्चिक राशि परिवार ( Family) जातक के परिवार में दुखद स्थिति आएगी।

वृश्चिक राशि उपाय ( Remedy) मां लक्ष्मी की आराधना करेंगे तो लाभ मिलेगा।

वृश्चिक राशि पूर्वाभास (Forecast) किसी को दिया उधार वापस मिलेगा।

वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 8

31 July 2024 Ka Dhanu Rashifal आज का धनु राशिफल

आज का धनु राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन फलदायी प्रतीत हो रहा है । हालाँकि आप किसी भी कार्य में आलस्य ना बरते । व्यापारी जातको को आज यात्रा करनी पड़ सकती है। आपको आंख बंदकर लोगो पर भरोसा करने की आदत को बदलने की जरूरत हैन आपके दाम्पत्य जीवन में सामंझस्य रहेगा ।

धनु राशि धन-संपत्ति ( Money) जातक का धन लाभ होगा।

धनु राशि सेहत ( Health) मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।

धनु राशि करियर ( Career) जातक नौकरी में उच्च पद प्राप्त करेंगे।

धनु राशि प्यार ( Love) आज का लव राशिफल जातक को पुराने साथी की याद आएगी।

धनु राशि परिवार ( Family) जातक परिवार के लिए बोझ समझे जाएंगे।

धनु राशि उपाय ( Remedy) मछली को दाना डालें।

धनु राशि पूर्वाभास (Forecast) अचानक धन लाभ होगा।

धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1

31 July 2024 Ka Makar Rashifal आज का मकर राशिफल

आज का मकर राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आया है । कामकाज को लेकर मिले परिणामो से आप संतुष्ट रहेंगे ।आज किसी करीबी के लिए आपको धन का इंतजाम करना पड़ सकता है। परिवार में चल रहे वाद विवाद को आप अपनी सूझबूझ से निपटाने में सफल होंगे ।

मकर राशि धन-संपत्ति (Money) टेक्निकल फील्ड से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा।

मकर राशि सेहत (Health) आज जातक का मन बेचैन रहेगा।

मकर राशि करियर ( Career) शट्टा-शेयर से बचें और रोजगार में प्रयास करेंगे।

मकर राशि प्यार (Love) आज का लव राशिफल भविष्यवाणी जातक पुराना प्यार मिलेगा।

मकर राशि परिवार (Family) जातक किसी समाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होंगे।

मकर राशि उपाय ( Remedy) ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करेंगे तो लाभ मिलेगा।

मकर राशि पूर्वाभास (Forecast) घर पर किसी की बुरी नजर रहेगा।

मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2

31 July 2024 Ka Kumbh Rashifal आज का कुंभ राशिफल

आज का कुंभ राशिफल बताता है कि आज इस राशि के जातक आज का दिन लेनदेनों को लेकर आज अधिक सतर्कता बरतनी होगी । किसी सरकारी कार्य में आज अड़चन आ सकती है, आप व्यर्थ परेशान ना हो। व्यापारी जातको को आज कुछ बड़े निर्णय लेने पड़ सकते है । सेहत को लेकर आपका दिन पक्ष में प्रतीत हो रहा है ।

कुंभ राशि धन-संपत्ति (Money) व्यवसाय में धन हानि की संभावना है।

कुंभ राशि सेहत ( Health) पति-पत्नी का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा।

कुंभ राशि करियर (Career) नौकरी में लाभ मिलेगा और काम बनेगा।

कुंभ राशि प्यार (Love) आज का लव राशिफल जातक के वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।

कुंभ राशि परिवार( Family) जातक को परिवार का साथ नहीं मिलेगा।

कुंभ राशि उपाय (Remedy) मां लक्ष्मी व विष्णु भगवान की पूजा करें।

कुंभ राशि पूर्वाभास ( Forecast) बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ प्लान करेंगे।

कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4

31 July 2024 Ka Meen Rashifal आज का मीन राशिफल

आज का मीन राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज का दिन व्यापारी जातको को संतोषजनक लाभ मिलेगा । आज जीवनसाथी के साथ शॉपिंग के लिए जा सकते है ।अपनी कोई परेशानी बड़े भाई से शेयर करेंगे, आपको उनसे अच्छी सलाह मिलेगी।व्यापारी जातक जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने की भूल ना करे।

मीन राशि धन-संपत्ति ( Money) व्यवसायिक यात्रा सफल रहेगी।

मीन राशि सेहत ( Health) जातक की सेहत सामान्य रहेगी।

मीन राशि करियर (Career) नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।

मीन राशि प्यार (Love) आज का लव राशिफल जातक का प्यार कम होगा।

मीन राशि परिवार ( Family) जातक का दिन परिवार के साथ अच्छा गुजरेगा।

मीन राशि उपाय ( Remedy) 11 लोगों को खाना खिलाएंगे तो अच्छा रहेगा।

मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) जातक के भाई-बहन को समाज में नाम होगा।

मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7

राशिफल ज्ञान

क्या राशिफल सही होता है?हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।

राशिफल क्या होता है?


ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।


राशिफल की गणना किस पर आधारित है?


जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

31 July 2024 Ka Love Rashifal , 31 July 2024 आज का राशिफल 31 July 2024 ,31 जुलाई 2024 का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, Daily Rashifal, Today's Rashifal, Aaj Ka horoscope and Daily Zodiac, Daily Horoscope Astrology Remedies , आज का लव राशिफल, आज का मीन राशिफल, कल 31 जुलाई का राशिफल, कल का कुंभ राशिफल, kal ki bhavishyavani vrishchik 31 July 2024 Aaj Ka Love Rashifal,ok google aaj ka rashifal31July 2024, Aaj Ka Rashifal 31जुलाई 2024 का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, Daily Rashifal, Today's Rashifal, Aaj Ka, horoscope and Daily Zodiac, Daily Horoscope Astrology Remedies,31 जुलाई 2024 का व्यवसायिक राशिफल, कुंभ राशि के जीवनसाथी का हाल,मेष राशिफल, वृष राशिफल, मिथुन राशिफल, कर्क राशिफल, सिंह राशिफल, कन्या राशिफल, तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल, धनु राशिफल, मकर राशिफल, कुंभ राशिफल, मीन राशिफल 30 July 2024 aaj ka makar rashi ki kismat, meen ka business Mesh Rashi, Vrish Rashi, Mithun Rashi ,Kark Rashi , Singh Rashi , Kanya Rashi, Tula Rashi, Vrishchik Rashi, Dhanu Rashi, Makar Rashi, Kumbh Rashi, Meen Rashi , 31 July 2024 Rashifal Astrology,31 July Ka Rashifal in Hindi, Aaj Ka Rashifal 31 July 2024,31 जुलाई 2024 राशिफल, Horoscope Today,गुरुवार 31 जुलाई 2024 का राशिफल, sunday Rashifal Daily Horoscope 31 July 2024,Today Zodiac Sign Astrological Prediction



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story