×

Aaj Ka Rashifal 31 May 2021: मेष से मीन तक किस राशि के लिए दिन रहेगा बेहद खास, जानिए अपना आज का हाल

आज का राशिफल ग्रह गोचर आधारित होता है। किस राशि को खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास रहेगा। जानिए..

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 30 May 2021 6:27 PM IST
31  मई का राशिफल
X

सांकेतिक तस्वीर( सौ. से सोशल मीडिया) 

Aaj Ka Rashifal 31 May 2021: हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

आज का पंचांग व राहुकाल

आज 31 मई सोमवार तिथि -षष्ठी ,नक्षत्र- श्रवण, और राहुकाल 07:24 AM से 09:04 AM तक तक रहेगा और चन्द्रमा कुंभ राशि में संचार करेगा। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope) आज का दिन मेष राशि के जातक को साहस के लिए अच्छा दिन रहेगा। आज का दिन भाग्य जातक के साथ है।

धन-संपत्ति (Money) जातक अगर कहीं निवेश करना चाहते हैं तो बहुत अच्छा समय है।

सेहत (Health) सेहत बढ़िया रहेगा।

करियर ( Career) नौकरी के लिए किया जा रहा प्रयास फलीत होगा।

प्यार (Love) प्रेम संबंध में दिन अच्छा रहेगा।

परिवार (Family) पति-पत्नी के बीच लड़ाई होगी,बाहर के लोगों से संपर्क कम रखेंगे तो अच्छा रहेगा।

उपाय ( Remedy) तुलसी और बेलपत्र का उपयोग पूजा में करें।

पूर्वाभास (Forecast) पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा।

शुभ अंक (Lucky Number) 8

वृष राशि (Taurus Horoscope) आज के दिन वृष राशि के जातक रिश्तों को लेकर सजग रहेंगे। परिवार के साथ समस्याओं का निवारण सोच-समझकर करेंगे।

धन-संपत्ति (Money) मेडिकल उपकरण से जुड़े व्यवसाय मे लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) मौसमी बीमारी की वजह से परेशान रहेंगे।

करियर (Career) सरकारी नौकरी करते हैं तो ट्रांसफर हो सकता है।

प्यार (Love) दांपत्य जीवन उठा-पटक बना रहेगा।

परिवार( Family) लड़की की शादी को लेकर परेशानी बढ़ेगी।

उपाय (Remedy) घर के दरवाजे का रंग भूरा रखेंगे तो अच्छा रहेगा।

पूर्वाभास ( Forecast) शेयर मार्केट में धन लगाने के लिए सचेत रहें।

शुभ अंक (Lucky Number) 7

मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) आज के दिन जातक को सेहत से संबंधित परेशानी रहेगी। माता-पिता का ख्याल रखेंगे तो लाभ मिलेगा। बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंतित रहेंगे।

धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) आग और बिजली से दूर रहें।

करियर (Career) मनचाही नौकरी की तलाश जारी रखेगे।

प्यार (Love) प्रेम संबंध के लिए दिन सामान्य रहेगा।

परिवार ( Family) परिवार के साथ मिलकर विकट घड़ी का आनंद लेंगे।

उपाय ( Remedy) खीर का भोग लगाएं और गरीबों में बांट देंगे तो अच्छा रहेगा।

पूर्वाभास (Forecast) रास्ते में पैसे से भरा बैग मिल सकता है।

शुभ अंक (Lucky Number) 6

कर्क राशि ( Cancer Horoscope ) कर्क राशि के जातक परिवार में किसी की मौत से परेशान रहेंगे। दुख और मातम का माहौल जातक के दिन को और भारी बना देगा।

धन-संपत्ति ( Money) टेलरिंग के कारोबार में लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, कोरोना संक्रमण हो सकता है।

करियर ( Career) नौकरी में ईश्वरीय कृपा बनी रहेगी।

प्यार (Love) दिल टूटने का दर्द नहीं सहन होगा।

परिवार ( Family ) बच्चों को अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाएंगे।

उपाय ( Remedy) हल्दी मिलाकर दूध पीने से सेहत अच्छी रहेगी।

पूर्वाभास (Forecast) नई गाड़ी खरीद सकते हैं।

शुभ अंक (Lucky Number) 1


सांकेतिक तस्वीर( सौ. से सोशल मीडिया)

सिंह राशि ( Leo Horoscope) आज के दिन जातक के घर-परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। लेकिन पिता-पुत्र में कुछ बातों को लेकर मतभेद रहेगा।

धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय करने की सोच रहे हैं तो दिन अच्छा है।

सेहत ( Health) हेल्थ इज वेल्थ के फार्मुले पर ध्यान देंगे।

करियर ( Career ) इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों को पदोन्नति और परेशानी दोनों मिलेगी।

प्यार ( Love) रिश्तों में दूरी जातक के प्यार को और गहरा करने वाला है।

परिवार ( Family) परिवार के साथ यात्रा करेंगे जो परेशानियों से भरी रहेगी।

उपाय ( Remedy) सोमवार को उपवास से दिन शुरू करें, लाभ होगा।

पूर्वाभास(Forecast) पिता की संपत्ति को लेकर बहनों मे विवाद हो सकता है।

शुभ अंक (Lucky Number) 3

कन्या राशि ( Virgo Horoscope ) आज का दिन जातक के लिए बचत, निवेश और धन को लेकर सोच-विचार करने वाला रहेगा।

धन-संपत्ति ( Money) मूर्ति व्यवसाय से जुड़ें लोगों की हालत खराब होगी।

सेहत ( Health) वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।

करियर ( Career) प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों के उपर काम का दबाव बना रहेगा।

प्यार ( Love) आपके जज्बातों को साथी नहीं समझेंगे, जो तनाव देगा।

परिवार ( Family) घर में शादी की खरीदारी ऑनलाइन करेंगे।

उपाय ( Remedy) पीला रंग के कपड़े में 2 लॉन्ग, इलाइची और जायफल बांधकर मंदिर में रखें

पूर्वाभास (Forecast) संतान के लिए घर पर सरप्राइज पार्टी रखेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 5

तुला राशि ( Libra Horoscope ) आज के दिन तुला राशि के जातक ईश्वर की भक्ति में मन लगाएंगें। व्यवसाय की नई शुरूआत के लिए दिन उत्तम रहेगा।

धन-संपत्ति ( Money) केटरिंग के व्यवसाय से जुडे लोगों को अचानक बड़ा ऑफर मिलेगा।

सेहत ( Health) बच्चों की सेहत को लेकर सतर्क रहें, अन्यथा परेशान होंगे।

करियर ( Career) आज नौकरी छोड़ने का मन बना लेंगे जो सही रहेगा।

प्यार ( Love) किसी तीसरे के हस्तक्षेप से प्यार में तकरार हो सकता है।

परिवार ( Family) जमीन-जायजाद के बंटवारा को लेकर परिवार से विवाद होगा।

उपाय ( Remedy) 2 कपूर बेडरूम में बिस्तर के पास छुपा कर रखेंगे तो लाभ मिलेगा।

पूर्वाभास (Forecast) आज किसी अन्य माध्यम से धन की आमदनी बढ़ेगी।

शुभ अंक (Lucky Number) 6

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope ) आज के दिन इस राशि के जातक परेशानी और चिंता से मुक्त रहेंगे। व्यवसाय और स्वास्थ्य में सामान्य रहेगा, जो जातक को खुशी देगा।

धन-संपत्ति ( Money) लेन-देन और क्रय-विक्रय से लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) पैर में चोट लग सकती है, सतर्क रहें।

करियर ( Career) नौकरी वाले जातकों को अतिरिक्त आमदनी होगी।

प्यार ( Love) संबंधों पर निकटता इस राशि के लोगों को पसंद नहीं होगी।

परिवार ( Family) बाहर वालों की वजह से परिवार से रिश्ते खराब हो सकते हैं।

उपाय ( Remedy) काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलाएंगे तो अच्छा होगा।

पूर्वाभास (Forecast) बारिश में भीगेंगे तो सेहत पर असर पड़ सकता है।

शुभ अंक (Lucky Number) 9


सांकेतिक तस्वीर( सौ. से सोशल मीडिया)

धनु राशि ( Sagittarius Horoscope) आज धनु राशि के जातक पुरानी यादों में खोए रहेंगे। इससे जातक को खुशी मिलेगी। जो घर के तनाव भरे माहौल को हल्का करने का काम कर सकता है।

धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में धन लाभ होगा।

सेहत ( Health) घर में भाई की तबियत ज्यादा खराब होने से तनाव बढ़ेगा।

करियर ( Career) किसी उच्चाधिकारी के सहयोग से नौकरी में लाभ मिलेगा।

प्यार ( Love) प्यार के लिए दिन बढिया है।

परिवार (Family) राजनीति स्तर पर परिवार को सम्मान मिलेगा।

उपाय ( Remedy) घर में चांदी का कछुआ रखेंगे तो धन वृद्धि होगी।

पूर्वाभास (Forecast) मां की तरफ से कीमती उपहार मिल सकता है।

शुभ अंक (Lucky Number) 1

मकर राशि ( Capricorn Horoscope ) आज मकर राशि जातक के लिए दिन रोमांटिक रहेगा। जातक परिवार के साथ घर में ही रोमांटिक माहौल बनाएंगे।

धन-संपत्ति ( Money) अनाज की खेती और व्यवसाय में लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) खान-पान पर ध्यान देंगे तो सेहत बढिया रहेगी।

करियर ( Career) किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर जातक को खुशी देगा।

प्यार ( Love) बचपन की मुहब्बत को दिल में जिंद करेंगे।

परिवार ( Family) पिता के मार्गदर्शन में काम करेंगे तो अच्छा रहेगा।

उपाय ( Remedy) सफेद वस्त्र पहनेंगे तो मानसिक शांति मिलेगी।

पूर्वाभास (Forecast) कहीं से अचानक धन लाभ होगा।

शुभ अंक (Lucky Number) 4

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope ) आज का दिन इस राशि के जातक को मायके की याद सताएगी, लेकिन इन परिस्थितियों में यात्रा कष्टकारी हो सकता है।

धन-संपत्ति ( Money) कारोबार पर लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी।

सेहत ( Health) कसरत से खुद को तंदुरूस्त और बीमारी से दूर रखें।

करियर ( Career) नौकरी के सिलसिले में विदेश जा सकते हैं।

प्यार ( Love) दांपत्य जीवन में प्यार बना रहेगा।

परिवार ( Family) घर में किसी अपने की वजह से खुशी मिलेगी।

उपाय ( Remedy) शिवाष्टक का पाठ करेंगे तो लाभ मिलेगा।

पूर्वाभास (Forecast) दोस्त के कारोबार में सहयोग करेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 1

मीन राशि ( Pisces Horoscope) आज का दिन जातक के लिए उलझनों और परेशानियों से भरा रहेगा। किसी दोस्त की वजह से रिश्तों में खटास आ सकती है।

धन-संपत्ति ( Money) पैसे की कमी का असर व्यवसाय और जीवन पर दिखेगा।

सेहत ( Health) चिंता और तनाव से भरा रहेगा।

करियर ( Career) बेरोजगारी की वजह से परेशान रहेंगे।

प्यार ( Love) सोशल मीडिया पर कोई शख्स प्यार का इजहार करेगा।

परिवार ( Family) मांगलिक और धार्मिक काम का घर-परिवार में आयोजन होगा।

उपाय ( Remedy) घर में हवन करेंगे तो बीमारी से दूरी बनेगी।

पूर्वाभास (Forecast) बच्चे घूमने की जिद्द करेंगे।

शुभ अंक (Lucky Number) 2



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story