TRENDING TAGS :
Saptahik Rashifal in hindi 8 June se 15June 2024 :तरक्की और खुशियों से भरा रहेगा सप्ताह, जानिए 12 राशियों का सप्ताहिक राशिफ़ल
Saptahik Rashifal in hindi 8 June se 15June 2024 : (साप्ताहिक राशिफल 8 जून से 15 जून 2024 ) : जानिए साप्ताहिक राशिफल में जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी ।
8 जून से 15 जून 2024 साप्ताहिक राशिफल ,8 June se 15 June 2024 Ka Love Saptahik Rashifal :अप्रैल का यह सप्ताह मेष से मीन राशि के जातक के लिए बिजनेस सेहत और प्यार को लेकर साप्ताहिक भविष्यफल में आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा, इस सप्ताह का पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल... साप्ताहिक बिजनेस राशिफल, साप्ताहिक राशिफल - NewsTrack का लव साप्ताहिक राशिफल ) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।
साप्ताहिक मेष राशिफल 8 June se 15 June2024 ( Aries Horoscope Weekly ) मेष राशि को इस सप्ताह किसी महिला मित्र की मदद से लव पार्टनर के साथ उपजी गलतफहमियां दूर होगी। प्रेम संबंधों में आपसी विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्य-व्यवसाय में उन्नति होगी। सेहत की दृष्टि से भी यह सप्ताह सामान्य साबित होने वाला है।
- मेष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह साथी के विवाह के प्रस्ताव को ठुकराएं नहीं पहले जॉच लें. विवाह आपके जीवन में तरक्की एवं खुशियां ला सकता है
- मेष राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह जातक आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।
- मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1,8
साप्ताहिक वृष राशिफल 8 June se 15 June 2024 (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशि के जातक के लिए इस सप्ताहकारोबार में फंसे पैसे को निकालने को लेकर प्रयास कुछ हद तक सफल होंगे। प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं, अन्यथा बदनामी के शिकार हो सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत को लेकन मन थोड़ा चिंतित रहेगा। आप कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएंगे। ऐसे में किसी वरिष्ठ की मदद लें और संभव हो तो बड़े फैसले को आगे के लिए टाल दें। दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचें।
- वृष राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक पत्नी के बैंक बैलेंस में बढ़ोत्तरी के चान्स बन रहे हैं. बच्चों की शिक्षा को लेकर परेशान हो सकते हैं
- वृष राशि उपाय ( Remedy) गाय को हर दिन रोटी-गुड़ खिलाएँगे तो तनाव कम होगा
- वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2, 7
साप्ताहिक मिथुन राशिफल 8 June se 15 June 2024( Gemini Horoscope Weekly) मिथुन राशि के जातक के लिए इस सप्ताह यदि किसी भूमि या भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे हैं तो खूब सावधानी से इस दिशा में कोई कदम उठाएं। कोई भी बड़ी डील करने से पहले किसी वरिष्ठ या शुभचिंतक की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आय के नए स्रोत बनेंगे। इस दौरान व्यवसाय में अपेक्षा के अनुसार लाभ की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।
- मिथुन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह लव पार्टनर की तरफ आकर्षित रहेंगे. एक साथ हसीन शाम गुजार सकते है. जीवनसाथी के नाम जमीन जायदाद में इन्वेस्ट कर सकते हैं
- मिथुन राशि उपाय ( Remedy) भगवान विष्णु की पीले फूल और वस्त्र से पूजा करें।
- मिथुन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3, 6
साप्ताहिक कर्क राशिफल 8 June se 15 June 2024(Cancer Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक भूमि-भवन संबंधी मामलों का निबटारा कोर्ट-कचहरी के बाहर निबटाकर लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। किसी इष्ट मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से कार्य-व्यवसाय के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करने के अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा संभव है। कुछ नए लोगों से संबंध जोड़ने से आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
- कर्क राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जिन लोगों का ब्रेकअप हो चुका है या अकेले है, साथी की तलाश है तो उनके लिए दिन खुशियां लाएगा.
- कर्क राशि उपाय ( Remedy)हनुमान जी और शनिदेव का आराधना से अपना कल्याण करें।
- कर्क राशि शुभ अंक (Lucky Number) 4
साप्ताहिक सिंह राशिफल 8 June se 15 June2024(Leo Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक लंबी या छोटी दूरी की यात्रा सफल एवं लाभदायक साबित होगी। सत्ता पक्ष की मदद से लंबे समय से अटका कोई बड़ा काम बन जाने पर राहत की सांस लेंगे। सेहत को लेकर बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर से उभर सकती है। प्रेम संबंधों में ईमानदार रहें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें अन्यथा बने-बनाए संबंध टूट सकते हैं।
- सिंह राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)इस सप्ताह जातक सोशल लाइफ ज्यादा एक्टिव रहेगी. कलीग के साथ कार्यस्थल आदि पर ज्यादा समय बिताएंगे. अपने प्रेम को परिवार के लोगों से मिलाने ले जाएं, बात बन सकती है. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है.
- सिंह राशि उपाय ( Remedy)सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत करें।
- सिंह राशि शुभ अंक (Lucky Number) 5
साप्ताहिक कन्या राशिफल 8 June se 15 June 2024(Weekly Virgo Horoscope )इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिए सेहत को लेकर बेहद सावधान रहें। मौसमी बीमारियों के साथ अस्थि संबंधी रोग एक बार फिर से उभर सकते हैं। प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियों को सावधानी के साथ सुलझाएं अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी के लिए समय निकालें और उसकी भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई नया विवाद सामने आ सकता है।
- कन्या राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक मूड रोमांटिक रहेगा. आप ज्यादा इमोशनल रहेंगे. खूबसूरत लव पार्टनर की चाहत पूरी हो सकती है. अपने पर संयम रखें. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा.
- कन्या राशि उपाय ( Remedy) आदित्यह्रदय स्त्रोत का पाठ करें।
- कन्या राशि शुभ अंक (Lucky Number)1, 8
साप्ताहिक तुला राशिफल 8 June se 15 June 2024 ( Weekly Libra Horoscope ) तुला राशिफल की गणना के अनुसार यह सप्ताह यदि आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना न भूलें। प्रेम संबंध में लव पार्टनर के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। हालांकि भावनाओं में बहकर कोई भी ऐसा कदम उठाने से बचें, जिससे बने-बनाए संबंध टूटने की कगार पर आ जाएं। कामकाज की व्यस्तता के बीच जीवनसाथी के लिए समय निकालें और उसकी भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।
- तुला राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक वैवाहिक जीवन वालों के लिए रोमांटिक दिन है. आपको अपने प्रेम संबंधो पर ध्यान देना चाहिए. प्यार भरी बातें होगी
- तुला राशि उपाय ( Remedy) इस सप्ताह हनुमान जी और शनिदेव का आराधना से अपना कल्याण करें।
- तुला राशि शुभ अंक (Lucky Number) 2,7
साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 8 June se 15 June 2024(Scorpio Horoscope Weekly ) वृश्चिक राशि के जातक इस सप्ताह सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह के अंत तक परिवार के साथ किसी रमणीय स्थल पर घूमने का प्लान बन सकता है। आय के नये स्रोत बनेंगे। पारिवारिक मसलों को सुलझाने में किसी वरिष्ठ की सलाह कारगर साबित होगी।
- वृश्चिक राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक इस सप्ताह अपने साथी के साथ अच्छा व्यवहार करें और क्रोध को नियंत्रण में रखें. पुत्र का सहयोग मिलेगा. तलाकशुदा व्यक्तियो को नया पार्टनर मिल सकता है. आज नए लव रिलेशन बन सकते है.
- वृश्चिक राशि उपाय ( Remedy) दुर्गा पाठ करें और गाय को चारा खिलाएं।
- वृश्चिक राशि शुभ अंक (Lucky Number) 1, 8
साप्ताहिक धनु राशिफल 8 June se 15 June (Sagittarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिए धन के लेन-देन में सावधानी बरतें और किसी योजना में धन को लेकर किसी तरह का जोखिम उठाने से बचें। थोक व्यापारियों के मुकाबले छोटे कारोबारियों का समय ठीक है। प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। जरूरत से ज्यादा लव पार्टनर की जिंदगी में दखल देने से बचें, अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। खान-पान का ध्यान रखें।
- धनु राशि प्यार- परिवार ( Love& Family)आने वाले सप्ताह में प्रेम संबंधो के लिए अनुकूल समय नहीं है. रिश्तों में गंभीरता लाएं. पति-पत्नी का आपसी स्नेह रिश्तों में प्रेम और सदभावना बढ़ाएगा
- धनु राशि उपाय ( Remedy) घी या तेल के दीप मंदिर में जलाएं तो चली आ रही परेशानियों से निदान मिलेगा।
- धनु राशि शुभ अंक (Lucky Number)9,12
साप्ताहिक मकर राशिफल 8 June se 15 June 2024( Capricorn Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक प्रेम संबंधों में चली आ रही परेशानियां कम होंगी और आपसी विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचेंगे तो दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। इस दौरान आप सामाजिक गतिविधियों में आप पहले से ज्यादा सक्रिय रहेंगे। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। महिलाओं का अधिक समय धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में सहभागिता करते बीतेगा।
- मकर राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह नैतिक रिश्तों के कारण रोमांटिक लाईफ में अविश्वास की भावना प्रबल हो सकती है.आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सही जगह निवेश करें.
- मकर राशि उपाय ( Remedy) हर दिन घर और काम की जगह पर गंगाजल छिड़केंगे तो अच्छा रहेगा।
- मकर राशि शुभ अंक (Lucky Number) 10, 11
साप्ताहिक कुंभ राशिफल 8 June se 15 June2024( Aquarius Horoscope Weekly) इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिएइस दौरान आपको अपनी सेहत को लेकर अधिक सावधान रहने की जरूरत बनी रहेगी। साथ ही साथ वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ आउटिंग पर जाने का मौका मिलेगा। कार्य-व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी।
- कुंभ राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. बच्चों की पढ़ाई पर खर्च अधिक रहेगा. आपके काम की अधिकता के कारण पार्टनर के साथ बहस हो सकती है.
- कुंभ राशि उपाय ( Remedy) मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनाएँगे तो लाभ मिलेगा।
- कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 7,11
साप्ताहिक मीन राशिफल 8 June se 15 June 2024(Pisces Horoscope Weekly ) इस सप्ताह इस राशि के जातक के लिए सेहत को लेकर सावधान रहें और खान-पान का विशेष ख्याल रखें क्योंकि मौसमी बीमारी अथवा पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। विशेष रूप से किसी कांट्रैक्ट पर साइन करने से पहले उसे अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें। इस सप्ताह आपको कार्यों में सफलता पाने के लिए कुछ अतिरिक्त मेहनत और प्रयास करने पड़ेंगे। समय पर इष्ट मित्रों का सहयोग नहीं मिलने से मन थोड़ा खिन्न रह रहेगा।
- मीन राशि प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक लव लाईफ में जो समस्या चली आ रही थी, वह कम होंगी. आज हल्का महसूस करेंगे. आप पर प्रेमी का विश्वास मजबूत होगा. वैवाहिक जीवन में परिवार का महत्वपूर्ण रोल रहेगा.
- मीन राशि उपाय ( Remedy) मीठा खाकर निकले तो काम बनेगा और सकारात्मकता बनी रहेगी।
- मीन राशि शुभ अंक (Lucky Number) 9,12
8 June se 15 June 2024 Ka Love Saptahik Rashifal, Saptahik Rashifal 8 June se 15June 2024 ,8 जून से 15 जून 2024 साप्ताहिक राशिफल, Saptahik Rashifal ,Saptahik horoscope and Weekly Zodiac, Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल,rashifal hindi mesh vrishabh mithun kark singh kanya tula vrishchik dhanu makar kumbha meen साप्ताहिक राशिफल 8 June se 15 June 2024 Ka Saptahik Rashifal, Weekly Rashifal love, weekly Rashifal business, weekly Horoscope Astrology Remedies , साप्ताहिक लव राशिफल, साप्ताहिक मीन राशिफल, साप्ताहिक कुंभ राशिफल, Saptahik Rashifal ki bhavishyavani, मेष का प्यार, कुंभ का जीवनसाथी, मीन का करियर, मिथुन की सेहत, Meen Saptahik Rashifal 8 June se 15 June 2024 May 2024,साप्ताहिक राशिफल इन हिंदी-Saptahik Rashifal in hindi - Saptahik Rashifal in hindi 8 June se 15 June 2024 Saptahik Rashifal ,8 जून से 15 जून 2024 साप्ताहिक राशिफल। Weekly Rashifal shubh number । saptahik Rashifal ki bhavishyavani
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।