×

Ank Jyotish 16 June 2024:इस नंबर को मिलेगी करियर में उड़ान,होगा धन अपार, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल

16 June 2024 Ka Lucky Ank Jyotish: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 Jun 2024 2:01 PM IST (Updated on: 17 Jun 2024 1:10 PM IST)
Ank Jyotish 16 June 2024:इस नंबर को मिलेगी करियर में उड़ान,होगा धन अपार, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल
X

Aaj Ka Ank Jyotish 16 June 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Aaj Ka Ank Jyotish 16 June 2024 (कल का अंक ज्योतिष 16 जून 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)अप्रत्याशित स्रोतों से धन आगमन बना रहेगा। फ्रीलांस करने वाले जातकों के लिए अनुकूल समय हैं। कोई आपकी शर्तों के मुताबिक़ आपके साथ काम करने के लिए तैयार होगा। फ़िटनेस रूटीन वही अपनाएं जो आपकी लाइफ़स्टाइल को भाता हो। परिवार आपका उत्साह बढ़ाएगा व आपका साथ देगा। अच्छी तैयारी आपको प्रतिस्पर्धा में जीत दिलाएगी। सामाजिक स्तर पर किसी को आपसे मदद की उम्मीद होगी। ये जो कोई भी हो इसे निराश न करें। किसी मित्र पर प्रेम संबंध के मामले में भरोसा करने से पहले सोच विचार लें।

शुभ अंक - 11

शुभ रंग - हल्का गुलाबी

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज(Kalj Ka Mulank Rashifal) आर्थिक रूप से आप पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। प्रचार के दौरान किसी भी रियायत की उम्मीद नहीं करें। सिस्टम रियायत नहीं देगा लेकिन अनुचित भी नहीं होगा। जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों को अनुशासन में रहने की ज़रूरत है। घर में आपके काम की तारीफ़ होगी। प्रॉपर्टी पर अधिकार मिल सकता है। छात्रों के लिए अनुकूल समय है, सफलता हाथ लगेगी। आपको लगता है कोई आपको नुक़सान पहुँचाना चाहता है। अनावश्यक रूप से चिंता न करें, ऐसा कुछ नहीं है। किसी के प्रति रोमांटिक झुकाव रख सकते हैं। शुभ अंक - 15 शुभ रंग - गहरा भूरा

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं।

3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifalआर्थिक स्थिति अनुकूल बनी हुई है। बचत पर ध्यान देने की ज़रूरत है। आपका उच्च प्रबंधन का कौशल आपको कार्यक्षेत्र में आगे रखेगा। सही खानपान और एक्टिव लाइफ़स्टाइल के कारण सेहत बनी रहेगी। आपके सहायक रवैये की सराहना होगी। शिक्षा स्तर पर आपको सर्वश्रेष्ठ चुना जा सकता है। सामाजिक दायित्व को निभाने में काफ़ी समय बर्बाद हो सकता। रोमांस के लिए समय निकाल पाना मुश्किल होगा।

शुभ अंक - 22

शुभ रंग - पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज गाय को केला खिलाएं।

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज ((Kal Ka Mulank Rashifal)धन संबंधी मामलों में अपने आपको दुनिया के शीर्ष पर पाएंगे। काम के कम होने के कारण निजी जीवन के लिए समय निकाल पाएंगे। नया फ़िटनेस रूटीन अपनाना चाहते हैं। घर में आयोजित हो रहा समारोह आपको व्यस्त रखेगा। शिक्षा के स्तर पर आपको कड़ी तैयारी करनी होगी। आपकी प्रतिष्ठा में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। किसी सामाजिक समारोह में आपको आमंत्रित किया जा सकता है। प्यार के रिश्ते में मुश्किलें आएं तो उन्हें आपसी समझ से दूर करें।

शुभ अंक - 15

शुभ रंग - फ़ॉरेस्ट ग्रीन

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज आदित्यहृदयस्तोत्र का पाठ लाभकारी है।

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)किसी के हाथ कसकर चलने की आदत से परेशान रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके सुझावों की सरहाना होगी। इन सुझावों को लागू भी किया जा सकता है। जिम ज्वाइन कर सकते हैं। योगा या मेडिटेशन क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं। शारीरिक और मानसिक सेहत दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। परिवार के किसी नौजवान के संबंध में ख़ुशखबरी उत्साहित करेगी। संपत्ति से जुड़े मामले अनुकूल तरीक़े से हल हो जाएंगे । घर के लिए आरामदायक चीज़ों की ख़रीदारी कर सकते हैं। रोमांस में रोमांच बना रहेगा।

शुभ अंक - 17

शुभ रंग - मरून

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)फ़िज़ूलखर्ची पर अंकुश लगा तंग आर्थिक स्थिति से बाहर निकलेंगे। कार्यक्षेत्र में कोई भी बड़ा फ़ैसला लेने से बचें। नियमित रूप से वर्कआउट करने में आपको आनन्द आने लगा है। माता पिता अपने बच्चों को फैसले लेने की आज़ादी देंगे। छात्रों की तैयारी में कोई कमी नहीं है। शिक्षा से जुड़े जातकों के लिए लाभकारी समय है। कोई आपको डिनर के लिए न्यौता दे सकता है। रोमांस के लिए समय निकालना मुमकिन होगा।

शुभ अंक - 18

शुभ रंग - लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य को जल चढ़ायें।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)आर्थिक स्थिरता बनी रहेगी, धन बचाना ही आपकी प्राथमिकता है। कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का यह उत्तम समय है। अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए खानपान में नियंत्रण बहुत ज़रूरी है। किसी पार्टी या समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिल सकता है। छात्र पढ़ाई में पीछे रह सकते हैं। उन्हें अपनी कमर कस कर मेहनत करने की ज़रूरत है। बाहर काम करने वालों को अत्यधिक यात्रा करनी पड़ सकती है। लव पार्टनर का संदिग्ध स्वभाव रोमांटिक ईवनिंग ख़राब सकता है।

शुभ अंक - 22

शुभ रंग - इंडिगो

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमान जी की उपासना करें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Kal Mulank Ka Rashifal)धन प्राप्त हो सकता है। परेशान करने वाली बीमारी पर क़ाबू कर पाएंगे। परिवार को समय दे पा रहे हैं। इससे आपसी संबंध सुधरते जा रहे हैं। आप छोटी छोटी गड़बड़ियों पर ध्यान दें। इन गड़बड़ियों के कारण आपकी छवि धूमिल हो सकती है। संपत्ति का फ़ैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है। शिक्षा के स्तर पर अपने सपने साकार करने में सफल होंगे। आनंद भरा दिन रहने वाला है। जीवनसाथी की चुप्पी आपके लिए पहेली बनी रहेगी, निराश करेगी।

शुभ अंक - 15

शुभ रंग - लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज लोहे का दान करें, लेकिन लोहे की वस्तु ना खरीदें।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज (Kal Ka Mulank Rashifal)अचानक लाभदायक हो सकता है। व्यावसायिक व आर्थिक स्तर पर कमर कसने की ज़रूरत है। पहली बार जिम जाने वाले जातकों को सावधानी बरतनी होगी। परिवार में सद्भावना बनी रहेगी। आपके नाम पर संपत्ति होना संभव है। छात्र महत्वपूर्ण लोगों की नज़रों में आएंगे। किसी अनोखी घटना में उपस्थित होने का आमंत्रण मिल सकता है। दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदलती दिख रही है।

शुभ अंक - 6

शुभ रंग - कथई

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गाय को गुड़ खिलाएं।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

16 June2024 Kal Ka Lucky Ank Jyotish ,Kal Ka Lucky Ank Jyotish 16 June2024: 2024,Aaj 16June 2024 Ka Bhagyashali Number,Mulank Rashifal 16June-2024, 16 June 2024 ka Ank Rashifal hindi ,aaj ka ank rashifal 16June -2024 in hindi, Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 15June 2024 Ank Jyotish 16 june 2024 ka Rashifal -ravivar Mulank prediction,आज का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का दिन कैसा रहेगा 16 June 2024 Ke Liye Bhagyashali Number,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 मूलांक

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story