TRENDING TAGS :
7 June 2024 Ka Lucky Ank Jyotish: आज नम्बर 4 के लिये कौन सा रंग शुभ है, जानिये बाकी अंक का ज्योतिष राशिफल
7 June 2024 Ka Lucky Ank Jyotish: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Aaj Ka Ank Jyotish 7 June 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Aaj Ka Ank Jyotish 7 June 2024 (कल का अंक ज्योतिष 7 जून 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)साइड बिजनेस से आमदनी का प्रवाह बढ़ सकता है। सेहतमंद रहने की इच्छा को अब व्यवहार में बदलेंगे। कार्यक्षेत्र में महत्व रखने वालों को प्रभावित कर पाएंगे। सकारात्मक विचार से परिवार का माहौल बेहतर होगा। किसी के साथ ट्रिप पर जाना रोमांचक रहने वाला है। शुभ अंक : 2 शुभ रंग : बैंगनी
भाग्यशाली रंग- हल्का लाल
भाग्यशाली अंक- 17
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज बजरंगबाण का नित्य पाठ 21 दिन तक करें,परेशानी दूर होगी।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज(Kalj Ka Mulank Rashifal)वित्तीय स्तर पर आ रही समस्या दूर हो जाएगी। सेहत के लिए व्यवहारिक कदम उठा सकते हैं। प्रोफेशनल क्षेत्र में काबिलियत के लिए जाने जाएंगे। पढाई में फोकस की कमी महसूस करेंगे,ध्यान दें। जीवनसाथी की भावनाओं का पूरा ख्याल रखेंगे। शुभ अंक : 4 शुभ रंग : नीला
भाग्यशाली रंग-वॉयलेट
भाग्यशाली अंक- 2
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदरकांड पढ़ें, इससे जातक को फायदा होगा।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)वित्तीय क्षेत्र में बड़ा मुनाफा होने के संकेत हैं,धैर्य रखें। जीवनशैली बदलने का लाभ होगा,सेहत अच्छी रहेगी। सहकर्मी के सहयोग से जटिल काम आसान हो जाएगा। परिवारिक स्तर पर किया गया बदलाव कारगर रहेगा। आने वाली परीक्षा को लेकर फोकस बढाने की जरुरत है। शुभ अंक : 5 शुभ रंग : परपल
भाग्यशाली रंग- हल्का लाल
भाग्यशाली अंक- 3
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमान जी की आराधना करें।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज ((Kal Ka Mulank Rashifal)आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहने की उम्मीद है। सेहतमंद खाने को महत्व देंगे,लाभ दिखने लगेगा। प्रोफेशनल और निजी जीवन में आगे बढ सकते हैं। परिवार के नौजवान को लेकर कोई खुशी मिलेगी। दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना रोमांचक रहेगा। शुभ अंक : 3 शुभ रंग : हल्का पीला
भाग्यशाली रंग-हल्का नीला
भाग्यशाली अंक- 3
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज आदित्यह्रदय स्त्रोत पाठ करें।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)अच्छी आमदनी रहेगी,लेन देन क्लियर कर सकेंगे। स्किन डिजिज में घरेलू नुस्खा आजमाएं लाभ होगा। प्रोफेशनल क्षेत्र में किए गए काम का क्रेडिट मिलेगा। घरेलू माहौल में तनाव रहने के संकेत हैं,हल निकालें। पुरानी संपत्ति बेच सकते हैं,अपेक्षित मुनाफा होगा। शुभ अंक : 22 शुभ रंग : लाल
भाग्यशाली रंग- इंडिगो
भाग्यशाली अंक- 3
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य को जल चढ़ायें।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)आमदनी का प्रवाह बढेगा,सपना पूरा कर सकते हैं। नियमित व्यायाम करने वालों को लाभ दिखने लगेगा। आपकी मेहनत जल्द रंग लाने वाली है,चिंता छोड़ दें। परिवार में नए सदस्य के शामिल होने के संकेत हैं। जल्द ही प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं,समय अनुकूल है। शुभ अंक : 9 शुभ रंग : क्रीम
भाग्यशाली रंग- नारंगी
भाग्यशाली अंक-9
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज दुर्गा देवी के 108 नामों का जाप रोज करें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)जल्दबाज़ी में किसी चीज़ में पैसा ना लगाएं। इंर्टनशिप करते समय काम पर नियमित जाने की कोशिश करें। सेहतमंद रहने के लिए ध्यान लगाने की कोशिश करें। परिवार के बुज़ुर्गों के साथ समय बिताने की कोशिश करें। प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा ले रहे लोगों को ईनाम मिल सकता है। किसी अच्छे काम के लिए दान कर अच्छा महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। शुभ अंक – 22 शुभ रंग – वॉयलेट
भाग्यशाली रंग--टरक्वॉइश
भाग्यशाली अंक- 8
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज शमी का पौधे लगाएं।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Kal Mulank Ka Rashifal)किसी ऐसी जगह से पैसा मिलेगा जहां आपको बिल्कुल उम्मीद ना हों। ऑफिस का काम घर पर लेकर ना आएं। सेहत के लिहाज़ से दिन अच्छा है। घर पर रिलेक्स करने की कोशिश करेंगे। अच्छे मौसम में लंबी ड्राइव पर जा सकते हैं। प्रॉप्रर्टी से जुड़े कामों के लिए दिन अच्छा है। अपने प्रेम संबंधों में किसी की दखल से नाराज़ हो सकते हैं। शुभ अंक – 11 शुभ रंग – हल्का भूरा
भाग्यशाली रंग-लेमन
भाग्यशाली अंक- 7
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शमी के पौधे में दीप जलायें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज (Kal Ka Mulank Rashifal)टीचिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन कमाने का मौका मिल सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को लाभ दिलाने वाला दिन है। किसी सर्जरी से ठीक होने में समय लग सकता है। किसी व्यापार को शुरु करने में परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। शैक्षणिक मोर्चे पर किसी चमकते सितारे से जुड़ना लाभदायक रहेगा। आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली रहेगा। किसी की भावनाओं को गलत समझ सकते हैं। शुभ अंक – 4 शुभ रंग – डार्क टरक्वॉइश
भाग्यशाली रंग- पीच
भाग्यशाली अंक- 5
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज केले का पौधा लगाएं।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
Kal Ka Lucky Ank Jyotish 7 June 2024 , Kal Ka Lucky Ank Jyotish 7 June 2024, 2024, Aaj 7 June 2024 Ka Bhagyashali Number,Mulank Rashifal 7 June-2024, 7 June 2024 ka Ank Rashifal hindi ,aaj ka ank rashifal 5 June -2024 in hindi, Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 5 June 2024 Ank Jyotish 7 June 2024 ka Rashifal -ravivar Mulank prediction,आज का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का दिन कैसा रहेगा 5June 2024 Ke Liye Bhagyashali Number,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 मूलांक
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।