×

Aaj ka Ank Rashifal 11 January 2024 in hindi: गुरुवार को इस मूलांक को रहना होगा सतर्क, इनको मिलेगा धन, जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj ka Ank Rashifal 11 January 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 10 Jan 2024 3:22 PM IST
Aaj ka Ank Rashifal 11 January 2024 in hindi: गुरुवार को इस मूलांक को रहना होगा सतर्क, इनको मिलेगा धन, जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
X

Ank Jyotish 11 January 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज इस अंक के लोग कारोबार में बढ़ोतरी होगी। धन लाभ होने की संभावना है।आज युवा वर्ग की किस्मत खुल सकती है। इंटरव्यू के लिए बुलावा आएगा। नौकरी मिलने की संभावना है। आज गाय आदि को चारा खिलाएं। यह उपाय आपकी अज्ञात बाधाओं को दूर कर सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं।

2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज का दिन सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बच्चों के साथ वक्त बिता सकते हैं। आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी करीबी से राजनीतिक मामलों को लेकर बहसबाजी हो सकती है। निवेश शुभ रहेंगे। छात्रों को लाभ होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- गायत्री मंत्र का पाठ करें लाभ होगा।

3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज यात्रा को टालने का प्रयास करें। किसी जोखिम से गुजर सकते हैं। सेहत को लेकर चल रही दिक्कत बढ़ सकती है। ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट पैंशेट सावधान रहें। अपनी दवा समय पर लें। बुजुर्ग दंपत्ति खुश रहेंगे। रूके हुए कार्य लंबित रह सकते हैं। नौकरी के लिए प्रयास करना होगा

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-सूर्य को जल चढ़ाएं, लाभ मिलेगा।

4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज अच्छा रहने वाला है। वाहन सुख मिलने की संभावना है। बैंक बैलेंस बढ़ेगा। भाग्य का साथ मिलेगी। सामाजिक स्थिति बदलेगी। राजनीतिक लोगों को बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। सरकारी कार्य में विलंब हो सकता है। मीडिया से जुड़े लोगों को नए मौके मिलेंगे

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- भाई से लाभ होगा।

5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं।आज का दिनकिसी को सलाह न दें। परिवार के किसी सदस्य मदद करेंगे। कार्यस्थल पर अच्छी खबर मिल सकती है। सार्वजनिक जगहों पर सावधान रहें, अचानक विवाद का सामना करना पड़ेगा। अपनी सेहत को लेकर लापरवाही न करें। खानपान पर नियंत्रण रखना होगा। आज का दिन सामान्य रहेगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- हरे रंग की चूड़ी का दान करेंगे तो अच्छा रहेगा।

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिनकिस्मत बदलेगी। धन लाभ होने की संभावना है। नए काम से लाभ होगा। नौकरी परिवर्तन कर सकते हैं। युवाओं को जॉब ऑफर मिल सकता है। किसी कष्ट से मुक्ति मिलेगी। पारिवारिक लोगों से प्रेम बढ़ेगा। धन संपत्ति को लेकर चल रही चिंता दूर होगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- बेल पत्र का पौधा किसी मंदिर में लगाएंगे तो नौकरी मिलेगी।

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज सामान्य रहने वाला है। मित्रों के साथ शाम का समय बिता सकते हैं। घऱेलू जरुरतों को पूरा करेंगे। करियर, कारोबार को लेकर चिंता बढ़ सकती है। अविवाहितों के लिए रिश्ते की सूचना मिल सकती है। भौतिक सुख संसाधन में कमी रहेगी। किसी की सलाह पर तत्काल अमल न करें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-अपनी गाड़ी में हनुमान यंत्र का जप करें।

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज का दिन शुभ सूचना मिलने की संभावना है। निवेश न करें। जरूरतमंदों की मदद करने से आत्मिक शांति मिलेगी। योग व्यायाम से जुड़ेंगे। सेहत सुधरेगी। आपकी क्रोध पूर्ण बातों से एक झटके में रिश्ता टूट सकता है। किसी धार्मिक कार्य में शामिल होने की संभावना है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- शंख को घर के मंदिर में रखेंगे तो नौकरी मिलेगी।

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज विवाहितों के बीच तनाव हो सकता है। आज अपनी गलती के चलते करीबी लोगों से दूर हो सकते हैं। जोखिम लेने से हानि होगी। किसी को सलाह न दें। धैर्य रखना होगा। बिजनेस को लेकर चल रही समस्या बढ़ सकती है। नौकरी में अफसरों से कहासुनी होने की संभावना है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- कमल के फूल को लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी रखें, धन लाभ होगा।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।


Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story