TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aaj ka Ank Rashifal 6 January 2024 in hindi:शनिवार को मूलांक 2 के लिए कैसा रहेगा भाग्य,,जानिए बाकी अंक वालों का आज का अंक राशिफल

Aaj ka Ank Rashifal 6 January 2024 in hindi : 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 5 Jan 2024 9:34 AM GMT
Aaj ka Ank Rashifal 6 January 2024 in hindi:शनिवार को मूलांक 2 के लिए  कैसा रहेगा भाग्य,,जानिए बाकी अंक वालों का आज का अंक राशिफल
X

Ank Jyotish 6 January 2024 ka Rashifal : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज इस अंक के लोगसंतान के भविष्य को लेकर दुविधा में रहेंगे। कार्यक्षेत्र में शत्रुओं से सावधान रहें और अपनी सूझ-बुझ से काम लें। बिना सोचे-समझे बोलने की अपनी आदत को सुधारें।आपको करियर क्षेत्र में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। आप अपनी प्रभावशाली शैली से दूसरों को प्रभावित करेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- दुर्गा चालीसा का जाप करें।

2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं। आज इस अंक वालों कोई अपना ही आज शत्रुता का व्यवहार करेगा, जिस से आप के मन को ठेस पहुंच सकती है। जल्दबाजी से उठाये कदम से नुकसान उठाना पड़ सकता है। पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल की कमी देखने को मिलेगी।पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। आर्थिक जीवन में आप अच्छी तरक्की करेंगे। अगर आप व्यापार से जुड़े हैं अच्छा मुनाफा हो सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- पत्नी को उपहार दें।

अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज किसी के साथ बहस में न पड़ें, छोटी सी बात बड़ा रूप धारण कर सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहें। पार्टनरशिप में व्यापार न करें वर्ना नुकसान उठाना पड़ सकता है।ऐसे व्यक्ति शांत और भावुक स्वभाव के होते हैं। हालांकि उनके मन में चंचलता रहती है।जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें। उनके साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। पढ़ाई के लिए यह साल अच्छा रहेगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-सरसों के तेल का दान करें।

4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज इस अंक वालों भाईयों का सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी खरीदने पर विचार कर सकते हैं। क्रोध पर नियंत्रण रख कर आप आज अपने सभी कार्यों को सिद्ध कर सकते हैं।कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलें। पारिवारिक जीवन की जहां तक बात हैआर्थिक जीवन में बैलेंस बनाने की आवश्यकता होगी। ज़रुरत से ज्यादा धन खर्च न करें

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- लाल गुलाब शिवलिंग पर अर्पित करें।

5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं।आज इस अंक वालों आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण अनजान लोगों को भी आप से बात करनी की इच्छा जागृत होगी। परिवार के साथ किसी पर्यटन स्थल पर घूमने का अवसर मिल सकता है।अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आर्थिक जीवन में सुधार आएगा। आपको अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखना चाहिए।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज व्यवसाय के लिए दिन अच्छा है। निर्धारत लक्ष्यों से अधिक लाभ मिलने से मन प्रसन्न होगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मी की लापरवाही का खामियाजा आप को भुगतना पड़ सकता है।कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आर्थिक जीवन अच्छा बीतेगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- माता का आशीर्वाद लें।

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज इस अंक वालों आप की मेहनत और अच्छे व्यवहार के कारण व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी अलग पहचान बनेगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। शिक्षा से जुड़े लोगों को लाभ की प्राप्ति होगी।आमदनी बढ़ने के आसार हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-चने की दाल जल प्रवाह करें।

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज इस अंक वालों नौकरी में लक्ष्यों की पूर्ति का भार आप पर आएगा, जिस कारण आप तनाव महसूस कर सकते हैं परन्तु आपकी निजी जिंदगी में इस का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अनुसन्धान से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त हो सकती है।साहसी, व्यवहार कुशल और दूसरों को आश्चर्यचकित कर देने वाले होते हैं। लेकिन स्वभाव से थोड़े हठी होते हैं। किसी सिलिसिले से विेदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- तुलसी की माला धारण करें।

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज व्यवसाय के लिए दिन अच्छा है। निर्धारत लक्ष्यों से अधिक लाभ मिलने से मन प्रसन्न होगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मी की लापरवाही का खामियाजा आप को भुगतना पड़ सकता है।अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा। विपरीत परिस्थितियों में अपने विवेक के साथ-साथ अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- माता का आशीर्वाद लें।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।


Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story