TRENDING TAGS :
Aaj Ka Lucky Number 10 July 2024:बुधवार को क्या है आपका लकी नंबर, जानिए आज का अंक राशिफल किसका प्यार होगा बदनाम
Aaj Ka Lucky Number 10 July 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Aaj Ka Ank Jyotish 10 July 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Aaj Ka Ank Jyotish 10 July 2024 (कल का अंक ज्योतिष 10 जुलाई 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal) अपने खान पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। परिवार में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में उत्साह का माहौल बनेगा। सर्जरी कराने का विचार बना रहे लोग आज किसी अच्छे सर्जन से मिल सकते हैं।
शुभ अंक -3
शुभ रंग-सफेद
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी को बूंदी अर्पित करें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज(Kalj Ka Mulank Rashifal)सरकारी विभाग के कर्मचारियों के ट्रान्सफर में आ रही परेशानी आज ख़त्म होगी। क्रेडिट कार्ड से फालतू खर्चों से बचें। राजनीति से जुडें लोगों का मान सम्मान बढे़गा। अपने स्टाफ के साथ विनम्र स्वभाव के साथ पेश आएं।दाम्पत्य रिश्ते में आज आपको कोई खुशखबरी मिलेगी।
शुभ अंक -8
शुभ रंग -गुलाबी
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान चालीसा पढ़े
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आज ऑफिस में आपके सहयोगी काम में आपकी मदद करेंगे। किसी तजुर्बेदार व्यक्ति की सलाह से ही अपने कारोबार को आगे बढाने का विचार करें। अपने पार्टनर को बाहर घुमाने का प्लान बनायेंगे।लवमेट के रिश्ते में आपसी ताल मेल बढ़ेगा।
शुभ अंक-2
शुभ रंग-लाल
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज गुरु मंत्र का जप करे
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज ((Kal Ka Mulank Rashifal)बेहतरीन रहेगा। सोशल मीडिया से जुड़े लोगों के फॉलोअर्स में वृद्धि होगी। कास्मेटिक का कारोबार कर रहे लोगों का कारोबार अच्छा चलेगा, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मेहनत से अच्छे रिजल्ट के योग है। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।आपके दांपत्य जीवन में सौहार्द्र बढ़ेगा।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- केसरिया
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज से शुरु कर दें नाप जप।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)परिवार में आज किसी ख़ास अतिथि के आने से घर में उत्साह का माहौल रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। ऑफिस में आपके मेहनती कार्यों से बॉस काफी ज्यादा इम्प्रेस होंगे। कई दिनों से स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या से आज आपको छुटकारा मिलेगा। आपके जीवनसाथी आपसे किसी जरूरी बात को शेयर करेंगे।
शुभ अंक -7
शुभ रंग -संतरी
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनि चालीसा का पाठ करें
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज(Kal Ka Mulank Rashifal)नवविवाहित दंपत्ति को आज अपने बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा जो आगे चलकर उनके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। वकीलों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा, आपको केस में सफलता मिलेगी।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सी ग्रीन
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गायत्री मंत्र का जाप करें
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Kal Ka Mulank Rashifal)कारोबार अच्छा चलेगा, आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान लोगों को आज काफी हद तक राहत मिलेगी। आपके दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर हो रही अनबन आज ख़त्म होगी, जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं।
शुभ अंक -5
शुभ रंग – हल्दी पीला
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज सूर्य को चल चढ़ाएं।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Kal Mulank Ka Rashifal)अच्छा रहेगा। फर्नीचर का कारोबार कर रहे लोगों को आज अच्छा लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। जॉब ढूंढ रहे लोगों की तलाश आज ख़त्म होगी। लवमेट कहीं घूमने जाने का प्लान बनायेंगे।आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
शुभ अंक -1
शुभ रंग- पीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनि मंदिर जायें
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज (Kal Ka Mulank Rashifal)ऑफिस में इधर-उधर की बातों की बजाए अपने काम पर ध्यान दें। अपने किसी ख़ास रिश्तेदार से मिलने का मौका पाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोडा सतर्क रहने की जरूरत है। राजनीति से जुड़े लोगों का दबदबा कायम रहेगा। आपको व्यवसाय में थोड़ा घाटा होने की सम्भावना है।
शुभ अंक 6
शुभ रंग -हरा
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी को सिन्दूर का चोला चढ़ाएं।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।