×

Aaj Ka Rashifal : 22 May 2021 इन 3 राशियों की आज बदलेगी किस्मत, क्या कहते हैं आपके सितारे

Aaj Ka Rashifal : शनिवार को नौकरी, व्यवसाय, सेहत और परिवार के लिए कैसा रहेगा दिन जानिए 12 राशियों का राशिफल।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 May 2021 8:15 AM IST (Updated on: 22 May 2021 8:14 AM IST)
आज का राशिफल
X

कांसेप्ट फोटो ( सौ. से सोशल मीडिया)

22 May 2021 Ka Rashifal : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है। हम आपको हर दिन आपकी राशि के राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में इन खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।


आज का पंचांग व राहुकाल

आज 22 मई शनिवार तिथि -दशमी/ एकादशी,नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी , योग- वज्र और राहुकाल सुबह 09:05 AM से 10:44 AM pm तक रहेगा और चन्द्रमा आज कन्या राशि संचार करेगा। जानिए 12 राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा।

मेष राशि (Aries Horoscope)


आज इस राशि के जातक सकारात्मक विचारों से भरें रहेंगे। परिवार और बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे। फैशन के मामले में जातक का पहनावा काबिले तारीफ होगा।

  • धन-संपत्ति (Money) कड़ी मेहनत और परिश्रम से जातक आज धन कमा पाएंगे। किसी खास को आपके मदद की जरूरत होगी।
  • सेहत (Health) आज जातक की सेहत बढ़िया रहेगी। इससे जातक अतिरिक्त काम करेंगे।
  • करियर ( Career) लगी-लगाई नौकरी हाथ से जाने का डर मन में रहेगा।
  • प्यार (Love) प्यार में साथी से धोखा खाएंगे। लेकिन अगले ही पल सच्चा प्यार भी मिल जाएगा।
  • परिवार (Family) आज परिवार के साथ ख्याल पुलाव पका सकते है। ऑनलाइन शॉपिंग भी करेंगे।
  • उपाय ( Remedy) गाय को रोटी देंगे तो धन की समस्या दूर होगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) अच्छी नौकरी के अवसर मिलेंगे।


वृष राशि (Taurus Horoscope)

आज इस राशि के जातक के जातक के बिगड़ते रिश्ते बनेंगे। इसमें धन की अहम भूमिका रहेगी। बच्चों का ध्यान रखें और वाहन सोच समझ कर चलाएं।

  • धन-संपत्ति (Money) आज जातक पर लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसेगी। ससुराल पक्ष से धन लाभ होगा।
  • सेहत ( Health) आज सेहत बढ़िया रहेगी, लेकिन मां की बीमारी परेशानी का सबब बन सकती हैं।
  • करियर (Career) चिकित्सा से जुड़े लोगों को समाज में पहचान मिलेगी। बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे।
  • प्यार (Love) परिवार, दोस्त और समाज आपके निजी रिश्तों की कद्र करेंगे। भावनाओं में बहने से बचें।
  • परिवार( Family) जातक की प्रशंसा परिवार के सदस्यों करेंगे।
  • उपाय (Remedy) आज किसी दोस्त या किसी रिश्तेदार को उपहार देंगे तो अच्छा रहेगा।
  • पूर्वाभास- ( Forecast) प्यार में इंतजार खत्म होगा।


मिथुन राशि ( Gemini Horoscope )

आज इस राशि के जातक परिश्रम से अपनी पहचान बनाएंगे। चुटकियों में हर समस्या का समाधान निकाल लेंगे। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन सरप्राइज देने वाला है।

  • धन-संपत्ति ( Money) आज किया गया निवेश भविष्य में लाभ देगा। लेकिन व्यवसाय पर भी पूरा ध्यान दें, भविष्य का मजबूत आधार बनेगा।
  • सेहत ( Health) मानसिक और शारीरिक दोनों रुप से जातक खुद को स्वस्थ पाएंगे।
  • करियर (Career) नौकरी और पढ़ाई में आज जातक को निराशा हाथ लगेगी।
  • प्यार (Love) जातक अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करेंगे। मजाक-मजाक में बात शादी तक भी पहुंच सकती हैं।
  • परिवार ( Family) सर्वगुण सपन्न जीवनसंगिनी आपकी जिंदगी खुशियां दोगुनी कर देगी।
  • उपाय ( Remedy) मंदिर के निर्माण काम में सहयोग करेंगे तो खुद उसका आपको लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) दोस्त या परिवार का कोई सदस्य आपको व्यवसाय में रास्ता दिखाएगा।


कर्क राशि ( Cancer Horoscope )

आज इस राशि के जातक को परेशानी का हल मिलेगा। आज व्यस्तता के बावजूद परिवार के साथ समय बिताएंगे। बच्चों मन पसंद चीजें देंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money ) कल्पना की दुनिया में खोएंगे, इससे व्यवसाय पर असर पड़ेगा।
  • सेहत ( Health) मां की तबियत खराब होगी तो घर में परेशानी बढ़ेगी।
  • करियर ( Career) सकारात्मक सोच और उत्साह से करियर को ऊंचाई पर लें जाएंगे।।
  • प्यार (Love) प्रेम में तनाव, अलगाव और गलतफहमी साथी से दूर होने का कारण बनेगा।
  • परिवार ( Family ) परिवार और जीवनसाथी के साथ तनाव से दिनभर मूड खराब करेगा।
  • उपाय ( Remedy ) पक्षियों के लिए घोंसला बनाएं, नौकरी में लाभ मिलेगा।
  • पूर्वाभास (Forecast) शादी की बात तय होगी।

कांसेप्ट फोटो ( सौ. से सोशल मीडिया)


सिंह राशि ( Leo Horoscope)

आज इस राशि के जातक का मजाकिया लहजा हर किसी को आकर्षित करेगा। लोग आपके साथ रहकर अपने गम भूल जाएंगे। मस्ती के लिए दूसरों का भी मजाक उड़ाएंगे।।

  • धन-संपत्ति ( Money) शेयर मार्केट में धन लगाने से पहले सोच-समझ लें। अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए धन न लें।

  • सेहत ( Health) आज जातक अच्छा महसूस नहीं करेंगे। स्फूर्ति की कमी का असर काम पर दिखेगा।
  • करियर ( Career) बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।
  • प्यार ( Love) रोमानियत से भरा दिन रहेगा। हर तरफ फिजाओं में प्यार घुला रहेगा।
  • परिवार ( Family) छोटी सी बात को लेकर माता-पिता से अनबन हो सकती हैं।
  • उपाय ( Remedy) किसी नवविवाहित जोड़े को उपहार देंगे तो प्यार मिलेगा या शादी तय होगी।
  • पूर्वाभास(Forecast) कर्ज की स्थिति आ सकती है। पैसा बचाएंगे तो अच्छा रहेगा।


कन्या राशि ( Virgo Horoscope )


आज इस राशि के जातक कुछ ऐसा रचनात्मक काम करेंगे। जिससे भविष्य में पुरस्कृत होंगे। इससे परिवार के सदस्य को आप पर गर्व महसूस होगा शादी की बात बनेगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) आज जातक कुछ नया करेंगे, इसका भविष्य में लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) योग और ध्यान से स्वास्थ्य जीवन की ओर बढ़ेंगे।
  • करियर ( Career) नौकरी में आवेश में आकर जल्दबाजी न करें, नहीं तो नुकसान होगा।
  • प्यार ( Love) साथी को लेकर ख्याली पुलाव बनाएंगे, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं मिलेगा।
  • परिवार ( Family) परिवार का भरोसा जीतेंगे और परिवार के सदस्यों की मदद करेंगे।
  • उपाय ( Remedy) गुलाब का फूल शयनकक्ष में रखें, संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) व्यवसाय में आने वाला पल पहचान देगा।

तुला राशि ( Libra Horoscope )

आज के दिन इस राशि के जातक को मिले-जुले परिणाम मिलेगा। जमीन-घर संबंधी कामों में निवेश फायदेमंद साबित होगा। बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करेंगे।

  • धन-संपत्ति ( Money) पुराना व्यवसाय छोड़कर किराने या दूसरा कोई व्यवसाय करने की सोच रखेंगे।जो लाभ देगा।
  • सेहत ( Health) आज किसी चीज से एलर्जी होगी, इससे पूरे दिन परेशान रहेंगे।
  • करियर ( Career) वर्फ फॉर्म होम में जातक के काम की सराहना काम के प्रति उत्साह को बढ़ाएगा। नौकरी में पदोन्नति भी संभव है।
  • प्यार ( Love) आज प्यार-वार के चक्कर से दूर रहने में भलाई है।
  • परिवार ( Family) घर से दूर जाना आपके परिवार के सदस्यों और बच्चों को आपकी कमी खलेगी। इससे आपका मन दुखी रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) घर में मोर पंख रखें, अपनों से दूर कम होगी।
  • पूर्वाभास (Forecast) म्यूचुअल फंड में पैसा लगाएंगे तो लाभ मिलेगा।

कांसेप्ट फोटो ( सौ. से सोशल मीडिया)

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope )


आज इस राशि के जातक को काम का फल नहीं मिलेगा। हर काम में कमी लोग निकालते रहेंगे। इससे आपका मन विचलित होगा, लेकिन धैर्य और सब्र से अच्छा होगा।


  • धन-संपत्ति ( Money) अगर जातक का व्यवसाय हो तो समझ लीजिए ये दिन आपके लिए है। बिजनेस में लाभ होगा।

  • सेहत ( Health) कोरोना की चपेट में आने की संभावना है। सर्दी –जुकाम से बचें।

  • करियर ( Career) ऑफिस में जातक के काम से अधिकारी वर्ग की तारीफ मिलेगी और आप पर विश्वसनीयता बढ़ेगी।

  • प्यार ( Love) आज कॉलेज के किसी साथी से प्यार का इजहार करेंगे। जो आपके लिए अच्छा रहेगा।

  • परिवार ( Family) पत्नी, मां-बाप के साथ समान्य रहेंगे। उनकी भावनाओं की कद्र करेंगे।

  • उपाय ( Remedy) दही खाकर ही किसी काम की शुरुआत करें।

  • पूर्वाभास (Forecast) जीवनसाथी की वजह से धन लाभ होगा।


    धनु राशि ( Sagittarius Horoscope )


  • आज इस राशि के जातक के जातक को व्यवसायिक यात्रा पर जाना हो सकता है। बच्चों के लिए समय निकाले नहीं तो किसी अनहोनी की संभावना हो सकती है। घर पर ही खुशनुमा माहौल बनाकर रखें।

  • धन-संपत्ति ( Money) दवा की दुकान अगर जातक की है तो समझ लीजिए आपके सितारे बुलंदियों पर हैं।

  • सेहत ( Health) आज आप बीमारी को मात देकर घर आएंगे। इससे परिवार में खुशी रहेगी।

  • करियर ( Career) आज मन मुताबिक नौकरी की तलाश पूरी होगी। आर्थिक स्तर ऊंचा होगा।

  • प्यार ( Love) दिल टूटेगा, लेकिन इससे काम पर असर नहीं पड़ने वाला ।

  • परिवार ( Family) परिवार के साथ अनबन हो सकता है। संबंधों में सुधार के लिए सबकुछ समय पर छोड़ दें।
  • उपाय ( Remedy) आज उड़द के पकौड़े कुत्ते को खिलाएं।

  • पूर्वाभास (Forecast) यात्रा के दौरान आकस्मिक धन मिलेगा।


  • मकर राशि ( Capricorn Horoscope )

आज इस राशि के जातक को अपने माता-पिता से दूरी का अहसास होगा। पुरानी गलतियों की माफी मांगेगे। साथ ही कुछ ऐसा कर जाएँगे कि परिवार को आप पर गर्व होगा।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में अच्छा खासा ऑर्डर मिलने से मन खुश होगा।इससे धन की वृद्धि होगी।

  • सेहत ( Health) खान-पान में परहेज रखकर सेहत को अच्छा बनाएंगे।

  • करियर ( Career) सरकारी नौकरी वालों के ऊपर काम को बोझ बढ़ेगा। साथ में कार्यस्थल पर पहचान बढ़ेगी।

  • प्यार ( Love) दोस्त की बहन पर दिल आएगा जो रिश्तों पर असर डालने वाला है।

  • परिवार ( Family) घर में सदस्यों के साथ तालमेल बिठाकर चले तो अच्छा रहेगा।

  • उपाय ( Remedy) घर में तोता पालेंगे तो अच्छा रहेगा।

  • पूर्वा पूर्वाभास (Forecast) प्रॉपटी से जुड़े लोगों को लाभ मिलने वाला है।


कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope )


आज इस राशि के जातक को मानसिक शांति का अहसास होगा। इसमें जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी मांगलिक आयोजन या समारोह में शामिल होंगे जो भविष्य के लिए लाभवर्द्धक है।|

  • धन-संपत्ति ( Money) किसी नए व्यवसाय से जुड़ेंगे और बाहर किसी दूसरे के काम में हाथ बटाएंगे तो लाभ होगा।

  • सेहत ( Health) बीमारी की चपेट में आएंगे, लेकिन आत्मबल की मजबूती आपको इससे बाहर निकालेगी।

  • करियर ( Career) कार्यस्थल में मिथुन राशि का शख्स इस राशि के जातक के लिए फरिश्ता बना आएगा।

  • प्यार ( Love) जातक के लिए प्यार नहीं बना है अगर प्यार के चक्कर में पड़ना है तो कर्क राशि का जातक आपके लिए अच्छा रहेगा

  • परिवार ( Family) दोस्तों परिवार के सदस्यों के साथ मस्ती करेंगे।

  • उपाय ( Remedy) घर को सुगंधित रखेंगे तो सकारात्मकता बनी रहेगी।

  • पूर्वाभास (Forecast) संतान की इच्छा पूरी होगी।

मीन राशि ( Pisces Horoscope)


इस राशि के जातक के लिए आज का दिन लाभवर्द्धक है। व्यवसाय, स्वास्थ्य , परिवार सबमें सबकुछ सामान्य रहेगा। कुछ जातकों को आज औलाद की कमी खलेगी।

  • धन-संपत्ति ( Money) व्यवसाय में पैसा डूबेगा।आर्थिक स्थिति मे सुधार के लिए बहुत भागदौड़ करेंगे,लेकिन सकारात्मक फल नहीं मिलेगा।


  • सेहत ( Health) आज सेहत समान्य रहेगा। व्यायाम करें,नहीं तो कमर दर्द और सर दर्द से परेशान रहेंगे।

  • करियर ( Career) नौकरी में सहयोगी नुकसान पहुंचाएँगे। लेकिन आपका काम बोलता है तो बस धैर्य रखें।

  • प्यार ( Love) साथी के साथ भविष्य की योजना पर विचार-विमर्श करेंगे, जो आपके संबंधों के लिए फलदायी है।

  • परिवार ( Family) भाई-बहन में झगड़ा परिवार के माहौल को खराब करेगा, जो भविष्य के लिए दुखद होने वाला है।

  • उपाय ( Remedy) छोटी कन्या को खिलौना दें या खीर खिलाएं।

  • पूर्वाभास (Forecast) पुराना किया पुण्य का बड़ा लाभ मिलने वाला है।





Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story