TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

aaj ka subh ank rashifal 24 november 2024: आज का अंक राशिफल बताएगा 1 से 9 अंक वालों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा, जानिए

aaj ka subh ank rashifal 24 november 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 Nov 2024 3:39 PM IST
aaj ka subh ank rashifal 24 november 2024: आज का अंक राशिफल बताएगा 1 से 9 अंक वालों  का प्रेम जीवन कैसा रहेगा, जानिए
X

Daily Numerology 24 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Numerology horoscope Today 24 November 2024 (कल का अंक ज्योतिष 24 नवंबर 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज करियर के मामलों में अपने अहंकार को आड़े न आने दें, नहीं तो काम बिगड़ सकते हैं। बहुत अधिक जल्दबाजी रिश्ते खराब कर सकती है। महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात बिजनेस में मददगार साबित होगी। किसी काम में सफलता मिलने से उत्साह बढ़ेगा।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज चंद्रमा को दूध मिश्रित जल चढ़ाएं।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज विरोधियों की हरकतों को नजरअंदाज न करें। छोटी सी बात पर किसी से विवाद हो सकता है। बच्चों को तनावमुक्त करने के लिए उनके साथ कुछ समय बिताएं। लंबे समय से चली आ रही चिंता से छुटकारा मिलेगा, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पीले वस्त्र धारण करें।

3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन सोच-विचार में अधिक समय खराब कर सकते हैं, जिस वजह से सफलता हाथ से फिसल सकती है। बिजनेसवुमेन खासतौर पर अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देंगी। कोई सपना साकार हो सकता है। प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपका फैसला बिल्कुल सही है।

शुभ अंक -2

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमान चालीसा का पाठ करें।

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। घर में परिजनों के साथ गलतफहमियां हो सकती हैं। आप अपने व्यवहार से संबंधों को सुधारने में सफल रहेंगे। आपकी पॉजिटिव सोच को किस्मत का साथ मिलेगा, जिससे आपको फायदा होगा।

शुभ अंक -4

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हरे रंग का प्रयोग करें।

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज आज कोई घनिष्ठ मित्र धोखा दे सकता है। युवाओं की करियर के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में खास व्यक्ति से मुलाकात उन्नति और जीत में सहायक रहेगी। आत्मसंतुष्टि का एहसास होगा। राजनीतिक एवं सामाजिक आंदोलनों में विशेष योगदान रहेगा।

शुभ अंक-7

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन दुर्गा माता को लाल फूल चढ़ाएं।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज अपने टारगेट से भटक सकता है। बिजनेस में भी हानि के योग बन रहे हैं। धर्म-कर्म और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि रहेगी। करीबी मित्र की निगेटिव गतिविधि से आप हैरान रह सकते हैं। वाहन या मकान खरीद सकते हैं।

शुभ अंक-1

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आजआप भावनात्मक रूप से मजबूत रहेंगे। परिवार के साथ धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे। अचानक कोई समस्या सामने हो सकती है। नकारात्मक काम करने वाले लोगों से दूर रहें। मानहानि का योग आज बन रहे हैं।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज मन में कोई नकारात्मक विचार आ सकता है। युवाओं को अपने करियर संबंधी कार्यों में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आप जमीन-जायदाद और निवेश जैसे कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं। शुभ समाचार भी मिलेगा। आप अपनी सर्वोत्तम क्षमता से कार्य को अंजाम देंगे।

शुभ अंक -6

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज पैसों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। वाहन या घर की मरम्मत के कामों पर अधिक ख़र्च करने से बजट बिगड़ सकता है। रिश्तेदारों के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का बदलाव आ सकता है। मानसिक रूप से आप स्वयं को मजबूत महसूस करेंगे।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story