TRENDING TAGS :
Aaj Ka Ank Rashifal 30 november 2024: 1 से 9 अंक वाले किसे मिलेगा धन, किसका नहीं लगेगा मन, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल
Aaj Ka Ank Rashifal 30 november 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Daily Numerology 30 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Numerology horoscope Today 30 November 2024 (कल का अंक ज्योतिष 30 नवंबर 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज लेन-देन में सावधानी रखें। भागदौड़ रहेगी। यदि आज भी किसी को चेक या कोई अपने हस्ताक्षर से संबंधित डाक्यूमेंट्स देते समय सोच समझकर वह अच्छी तरह चेक करके दें। रुके कार्य गति पकड़ेंगे। कोई महत्वपूर्ण वस्तु चोरी होगी।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान चालीसा का पाठ करें और गुड़ का दान करें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आजधनागमन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेंगें, धन प्राप्ति सुगम होगी। वृश्चिक राशि के जातक किसी से ज्यादा हंसी मजाक ना करें वह उन्हे महंगा पड़ सकता है। लेकिन स्वयं खुश रहे। पत्नी को खुश रखने का हर संभव प्रयास करेंगे।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज माँ लक्ष्मी की पूजा करें और सफेद मिठाई बांटें।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन मूड थोड़ा उदासीन रहेगा। इसके लिए भी थोड़ा शांत रहें खुश रहे अपने मित्रों से बात करें । भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा। धनार्जन होगा। कुल मिलाकर दिन ठीक-ठाक रहेगा किसी के घर जाना होगा। किसी अनजान व्यक्ति की मदद करेंगे।
शुभ अंक -2
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज सूर्य देव को जल अर्पित करें और गेहूं का दान करें।
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। कम मेहनत से अधिक लाभ होगा। लेकिन आपको एक सलाह दी जाती है कि आज बहुत ऊंचाई पर ना चढ़े। नौकरी में सबके साथ मिलकर काम करें।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और हरे वस्त्र पहनें।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज कोई भी षड्यंत्र काम नहीं करेगा, लेकिन इस राशि वाले व्यक्तियों को भागदौड़ अवश्य रहेगी। खेती के काम में लाभ मिलेगा। किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते है। पति-पत्नी समझदारी से काम करें। नौकरी व बिजनेस में सतर्क रहे।
शुभ अंक-7
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और चावल का दान करें। करें।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज व्यय वृद्धि होगी। फालतू का खर्च बिल्कुल भी ना करें। वाणी पर नियंत्रण रखें। लाभ में कमी होगी। व्यक्ति ध्यान अवश्य करें। ईश्वर की आराधना करे। परिवार के साथ तालमेल बनाकर चले।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गौमाता को हरी घास खिलाएं और जरूरतमंदों को अनाज दें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज रुके कामों में गति मिलेगी। शारिरीक पीड़ा संभव है। इस राशि के व्यक्तियों की तारीफ से बचना चाहिए। लोग अपना उल्लू सीधा करेंगे। जीवनसाथी के साथ भविष्य की योजना बनाएंगे। संतान के दायित्व की पूर्ती होगी।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं और लाल रंग के वस्त्र पहनें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक रुके कामों में गति मिलेगी। शारिरीक पीड़ा संभव है। इस राशि के व्यक्तियों की तारीफ से बचना चाहिए। लोग अपना उल्लू सीधा करेंगे। जीवनसाथी के साथ भविष्य की योजना बनाएंगे। संतान के दायित्व की पूर्ती होगी।
शुभ अंक -6
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज केले के पेड़ की पूजा करें और पीली मिठाई दान करें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज धनलाभ होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के काम से दूर रहने में भलाई है। किसी बहुमूल्य वस्तु की खरीददारी न करें। नौकरी में अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-लाल
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन पीले वस्त्र पहनें और भगवान विष्णु की पूजा करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।