×

Aaj Ka Shubh Ank Rashifal 8 December 2024: 1 से 9 अंक का जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj Ka Shubh Ank Rashifal 8 December 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 7 Dec 2024 5:32 PM IST
Aaj Ka Shubh Ank Rashifal 8 December 2024: 1 से 9 अंक  का जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
X

Shaniwar Ka Shubh Ank Rashifal 8 December 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Shaniwar Ka Shubh Ank Rashifal 8 December 2024 (शनिवार का अंक शुभ ज्योतिष 8 दिसंबर 2024 )


1 मूलांक
(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज नए संबंधों से आर्थिक समस्याएं हल होंगी। अपनी कल्पना छोड़कर व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएं। किसी पुराने परिचित से मुलाकात हो सकती है। नौकरी और बिजनेस में सतर्क रहें।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन "ॐ सूर्याय नमः" मंत्र का जाप करें। लाल रंग के वस्त्र धारण करें।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज दिन पुरानी बातें याद करने से मन उदास हो सकता है। नैतिक-अनैतिक बातों को सोचने से बचें। जीवनसाथी का प्यार माहौल को खुशनुमा बनाएगा।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन ॐ चंद्राय नमः" का जाप करें।

यह पढ़ें--Budhwar ke Upay in Hindi:मिलेगा कुबेर का खजाना,होगी हर समस्या का समाधान, बुधवार को करें इन मंत्रों का जाप

3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन संतान की जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित रहेगा। अपनी प्रतिभा का सही उपयोग करें और हीन भावना से बचें। दूसरों की मदद करें। नौकरी में सहयोगियों का साथ मिलेगा।

शुभ अंक -12

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज को सफेद वस्त्र पहनें और मां लक्ष्मी की पूजा करें। उन्हें कमल का फूल अर्पित करें।

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज दिनअच्छा रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को लाभ, और संतान से शुभ समाचार मिलेगा।अपनी चीजों को संभालकर रखें।

शुभ अंक -13

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज "ॐ रां राहवे नमः" मंत्र का जाप करें।

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में सोच-समझकर फैसले लें। घर में किसी के साथ विवाद होने की संभावना है।

शुभ अंक-14

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए सफेद वस्त्र पहनें और दूध का दान करें

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। अपनी बुरी आदतों पर काबू पाएं। बड़े लोगों से मुलाकात होगी, जो भविष्य में फायदेमंद साबित होगी।

शुभ अंक-15

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन"ॐ शुं शुक्राय नमः" का जाप करें।

यह पढ़ें....Mangalwar ke Upay in Hindi: अमीर बनने और गरीबी हटाने के लिए ये उपाय रहेगा कारगर, मंगलवार को जरूर आजमायें

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज आपका दिन शानदार रहेगा। राजकीय कामों में लाभ मिलेगा। आपके संबंध मधुर होंगे और व्यापार में नई योजनाओं की शुरुआत होगी।आज संतान की चिंता से तनाव हो सकता है। पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा।

शुभ अंक – 16

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज "ॐ कें केतवे नमः" मंत्र का जाप करें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज गुस्से में आकर कोई फैसला न लें। सामाजिक आयोजनों में रुचि बढ़ेगी। साझेदारी में नए अनुबंध फायदेमंद रहेंगे।आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। नई साझेदारी से लाभ होगा। व्यापार और काम में बढ़ोतरी होगी। किसी भी लेन-देन से बचें। कोर्ट-कचहरी के मामलों में परेशानी हो सकती है।

शुभ अंक -17

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन नीले या काले रंग के वस्त्र पहनें। सरसों के तेल का दान करें

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज आज का दिन शुभ रहेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। आपको नए मौके मिल सकते हैं, जिनका लाभ जरूर उठाएं। कामकाज में अनुकूल माहौल रहेगा।

शुभ अंक- 18

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करें।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story